×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज का तुला राशिफल 4 जुलाई 2021: परिवार का मिलेगा साथ, जातक को होगा पुरानी बातों का अहसास, जानिए....

दैनिक राशि के आधार पर तुला राशि के जातक आज दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। पार्टी में शराब और शबाब दोनों का मजा लेंगे। जो निजी रिश्तों पर असर डालेने वाला है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 July 2021 2:23 PM IST (Updated on: 5 July 2021 6:27 AM IST)
आज का  तुला राशिफल 4 जुलाई 2021:  परिवार का मिलेगा साथ, जातक को होगा पुरानी बातों का अहसास, जानिए....
X

सांकेतिक तस्वीर, ( सौ. से सोशल मीडिया)

Aaj Ka Tula Rashi 4 july 2021

4 July 2021 आज का तुला राशिफल ( Libra Horoscope Today) आज का तुला राशिफल जातक आज दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। पार्टी में शराब और शबाब दोनों का मजा लेंगे। जो निजी रिश्तों पर असर डालेने वाला है। जातक का काम पिक पकड़ेगा, लेकिन वेश्वासघात की चोट भी लगेगी , तैयार रहे। घर में जरूरी सामानों की खरीद करेंगे या जीवनसाथी से करवाएंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यापार में सफलता पाएंगे, लेकिन दूसरों से ईर्ष्या करने से परहेज करें।
  • सेहत ( Health) आज जातक की सेहत मिला-जुला रहेगा।
  • करियर ( Career) नौकरी में जातक को परिवार का सहयोग मिलेगा और अच्छी नौकरी समय आने पर मिल जाएगा।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का प्यार जातक की हरकतों की वजह से छिन जाएगा।
  • परिवार ( Family) जातक के बुरे वक्त में परिवार ढाल बनकर खड़ा रहेगा और जातक को अहसास होगा कि अब तक कितना गलत हुआ है।
  • तुला राशि का उपाय ( Remedy) शनिदेव की आराधना से काम बनेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

10 जनवरी 2021 की भविष्यवाणी पढ़े: कोरोना पर भविष्यवाणियां, अब क्या है दावा, कब तक खत्म होगी महामारी

राशिफल ज्ञान

क्या राशिफल सही होता है?

हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।

क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

Newstrack.com पर हमने 10 जनवरी 2021 को कोरोना पर भविष्यवाणी की थी. जो एक दम सटीक भविष्यवाणी थी. आने वाले कुछ दिनों में हम कोरोना पर फिर से भविष्यवाणी करेंगे. तब तक दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए न्यूजट्रैक को Subscribe करने और कमेन्ट करें। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

10 जनवरी 2021 की भविष्यवाणी पढ़े

कोरोना पर भविष्यवाणियां, अब क्या है दावा, कब तक खत्म होगी महामारी


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक क



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story