×

Aaj Ki Bhavishyavani 24 May 2021: तुला राशि के लोग करें यह काम, मिलेगा जबरदस्त लाभ, जानें अपना राशिफल

aaj ki bhavishyavani: वरियान योग में राशियों के व्यापार, परिवार, प्यार, सेहत व नौकरी के लिए कैसा रहेगा पूरा दिन। जानिए..

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 May 2021 7:55 PM IST
आज का राशिफल 24 मई सोमवार
X

 सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Aaj Ki Bhavishyavani: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हम आपको हर दिन आपकी राशि के राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में इन खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 24 मई सोमवार तिथि –प्रदोष व्रत,नक्षत्र- चित्रा , योग- वरियान और राहुकाल सुबह 07:25 AM से 09:04 AM तक रहेगा और चन्द्रमा आज तुला राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) इस राशि के जातक की कोई कीमती वस्तु खो सकती है। पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति होगी। दोपहर बाद संभल कर रहें। कुछ लोग विश्वासघात कर सकते हैं।

  • धन-संपत्ति (Money) व्यवसाय में सरकारी सहयोग मिल सकता है।
  • सेहत (Health) बीमारियों से पीछा छूटेगा।, सेहतमंद रहेंगे।
  • करियर ( Career) कानूनी कामों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • प्यार (Love) आज प्यार के लिए दिन खुशनुमा है। लोग आपके प्यार की मिसाल देंगे।
  • परिवार (Family) घर परिवार में माहौल गमगीन रह सकता है।
  • उपाय ( Remedy) घर में तुलसी का पौधा लगाएं
  • पूर्वाभास (Forecast) दुर्घटना की संभावना है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

वृष राशि (Taurus Horoscope) इस राशि के जातक लेन-देन से बचें। फालतू का खर्च करने से खुद को रोकेंगे तो भविष्य के लिए सुखद रहेगा। दोपहर के बाद ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहेगी।

  • धन-संपत्ति (Money) उधार देने से बचें। किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
  • सेहत ( Health) पेट से संबंधित समस्या हो सकती है।
  • करियर (Career) नौकरी या किसी भी काम में आलोचना से परेशान रहेंगे।
  • प्यार (Love) विवाह बंधन में मनपसंद साथी के साथ बंधेंगे।
  • परिवार( Family) मांगलिक आयोजन से घर में खुशियां बनी रहेगी।
  • उपाय (Remedy) घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं, लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास ( Forecast) संतान सुख मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए मिला-जुला दिन रहेगा। किसी निवेश से संबंधित योजना को अमलीजामा पहनाएंगें। ग्रहों की स्थिति बहुत हद तक अनुकूल रहेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) किसी भी काम में बिना सोचे-समझें निवेश से बचें। कोई नया व्यवसाय की सोच सकते हैं।
  • सेहत ( Health) स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। सर्दी-जुकाम को गंभीरता से लें।
  • करियर (Career) सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करेंगे।
  • प्यार (Love) प्रेम संबंध में मधुरता और प्रगाढ़ता बढ़ेगी।
  • परिवार ( Family) परिवार का सहयोगात्मक रवैया रहेगा। ससुराल से सम्मान मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) कन्या राशि के शख्स को चांदी का सिक्का देंगे तो लाभ होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) विदेश में रहने का अवसर मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) इस राशि के जातक का दिन रसोई में स्वादिष्ट खाना बनाने के साथ बितेगा। परिवार के लिए दिन को बेहतरीन बनाएंगे। बच्चों के साथ मौज-मस्ती करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय या उधार देने के लिए दिन प्रतिकूल रहेगा।
  • सेहत ( Health) स्वास्थ्य को हल्के में न लें, परेशानी में पड़ सकते हैं।
  • करियर ( Career) नौकरी या कोई भी काम मिले तो हां करने में देरी न करें।
  • प्यार (Love) आपके लिए प्यार नहीं बना है। साथी की नजर आपके रुतबे पर रहेगी।
  • परिवार ( Family ) दोस्त या किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार मिल सकता है।
  • उपाय ( Remedy ) आर्गेनिक पौधों का लगाएं तो स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

सिंह राशि ( Leo Horoscope) इस राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। ग्रहों की स्थिति की वजह से बहुत सारे बदलाव आएंगे। कार्यस्थल में सहयोगियों से विवाद हो सकता है।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय और भाग्य में वृद्धि से जातक का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
  • सेहत ( Health) कोरोना की वजह से सेहत के प्रति चिंता रहेगी।
  • करियर ( Career ) विदेश में नौकरी का अवसर मिलेगा। पुरानी नौकरी में भी पदोन्नति संभव है।
  • प्यार ( Love) प्यार में धोखा मिलेगा तो और मजबूत होंगे।
  • परिवार ( Family) बाहर जाने से अच्छा घर पर परिवार के साथ वक्त बिताएंगे तो अच्छा रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) खुद के हाथ से बनाई गई पेटिंग दोस्तों को देंगे तो संबंध प्रगाढ़ होंगे।
  • पूर्वाभास (Forecast) शुभ समाचार से उत्साहित रहेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) इस राशि के जातक सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगे। कोरोना में समर्थ लोगों की मदद करेंगे। लोग जातक के व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की तारीफ करेंगे। धर्म –कर्म में मन लगेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कारोबारियों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत को लेकर सचेत रहेंगे तो बीमारी से दूर भागेंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में कम मेहनत से अधिक लाभ मिलेगा।
  • प्यार ( Love) जातक के व्यकितत्व से दूसरे प्रभावित होंगे और मनचाहा प्यार मिलेगा।
  • परिवार ( Family) किसी भी परिस्थिति का मुकाबला दृढ़ता से करेंगे तो परिवार का आप पर विश्वास बढ़ेगा।
  • उपाय ( Remedy) पीपल के 5 पत्ते तोड़ कर घर में लाएं और पूजा स्थल पर रख दें
  • पूर्वाभास (Forecast) कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

तुला राशि ( Libra Horoscope ) इस राशि के जातक को पूरानी गलतियों का अहसास होगा। जमीन जायजाद में अधिकार मिलेगा। आप अपना श्रेष्ठ देंगे। जातक को वाहन सुख मिल सकता है।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है। व्यवसाय को ऊंचाई पर लें जाएंगे।
  • सेहत ( Health) खुद या घर का कोई सदस्य कोरोना का चपेट में आने से मन दुखी रहेगा।
  • करियर ( Career) नौकरी बदलने का मन बनाएंगे, जिसका परिणाम भविष्य में दिखेगा।
  • प्यार ( Love) प्यार को पाने के लिए बहुत चप्पल घिसनी पड़ेगी।
  • परिवार ( Family) पैसे की अतिरिक्त आमदनी से परिवार का आर्थिक स्तर ऊंचा उठेगा।
  • उपाय ( Remedy) रोटी 21 बार उतार कर चौराहे पर रख देंगे तो आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) बारिश-आंधी से बड़ा नुकसान संभव है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए दिन उतार-चढ़ाव सा भरा रहेगा। आमदनी बढ़ेगी। उधार दिया पैसा वापस मिलेगा। बच्चों के काम से खुशी होगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में लाभ होगा और शेयर मार्केट मे पैसा लगाने के लिए दिन उत्तम है।
  • सेहत ( Health) बच्चों की सेहत का ख्याल रखेंगे तो परेशानी से बचेंगे।
  • करियर ( Career) नई नौकरी या किसी भी प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
  • प्यार ( Love) प्रेम में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।
  • परिवार ( Family) परिवार के साथ वाणी और व्यवहार का तालमेल बिठाकर चलेंगे तो भविष्य सुखद रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) सफेद या लाल कपड़े पहन कर काम करेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) किसी अपने का जाने से मन दुखी रहेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) इस राशि के जातक की किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। काम के क्षेत्र में जातक विस्तार की योजना बनाएंगे, जो लाभ देगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) निवेश के लिए दिन उत्तम है। जमीन की खरीद-फरोख्त में लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) स्वास्थ्य पर धन खर्च होगा। इससे और परेशानी बढेगी
  • करियर ( Career) विदेश में रहने की योजना सफल होगी।
  • प्यार ( Love) शादी योग जातक की शादी की बात बनेगी।
  • परिवार ( Family) समाज में जातक और उसके परिवार का मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
  • उपाय ( Remedy) नारियल का गोला में प्रवाहित करेंगे तो सेहत लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) दोस्त से तोहफा मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। लेकिन आकस्मिक धन लाभ से घर मे खुशी का माहौल रहेगा। दूसरों पर विश्वास ना करें।

  • धन-संपत्ति ( Money) विदेशों मे व्यवसाय का विस्तार करेंगे और इससे पहचान बनेगी।
  • सेहत ( Health) सेहत के लिए दिन मिला-जुला रहेगा।
  • करियर ( Career) नौकरी में अधिकारियों की कृपा बरसेगी।
  • प्यार ( Love) प्रेम में साथी से अनबन दिन को खराब करेगा। सयंम रखें।
  • परिवार ( Family) घर में धार्मिक माहौल बनेगा। जो सब के लिए बढ़िया रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर में केले का पौधा लगाएंष
  • पूर्वाभास (Forecast) भाई की तरफ से लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए सफलताओं से भरा दिन रहेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ने का दिन है। दोस्त को आपके मदद की जरूरत है।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय मे प्रतियोगिता बढ़ेगी।
  • सेहत ( Health) मानसिक अशांति से सेहत पर असर पड़ेगा।
  • करियर ( Career) सरकारी नौकरी में स्थानांतरण की संभावना है।
  • प्यार ( Love) प्रेम संबंध में अलगाव संभव है।
  • परिवार ( Family) परिवार के लोगों को जातक प्रेम संबंध हजम नहीं होगा।
  • उपाय ( Remedy) राधा-कृष्ण की पूजा करेंगे तो निज संबंध मजबूत होंगे।
  • पूर्वाभास (Forecast) नौकरी के कई ऑफर मिलेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

मीन राशि ( Pisces Horoscope) इस राशि के जातक उदार स्वभाव और सौम्य व्यकित्व से हर काम में सफलता हासिल करेंगे। जो लोग आपको कम आकेंगे उनको जवाब मिलेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) विदेशों में व्यापार करेंगे और वहां की नागरिकता भी मिलेगी।
  • सेहत ( Health) मौसमी बीमारियों की चपेट में आएंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में पदोन्नति संभव है। काम से अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे।
  • प्यार ( Love) प्यार किया वादा तोड़ने से साथी का दिल टूट जाएगा।
  • परिवार ( Family) परिवार में कलह का माहौल रहेगा। इससे काम नहीं बनेगा
  • उपाय ( Remedy) घर में मनी प्लांट लगाएं।
  • पूर्वाभास (Forecast) नौकरी के ऑफर मिलेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story