TRENDING TAGS :
Ank Jyotish Today 21 December 2024: इस नंबर वालों के लिए भाग्यशाली रहेगा शनिवार, जाने आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish Today 21 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish Today 21 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज गिले-शिकवे भुलाकर मस्ती-मनोरंजन करें। बहुत जरूरी ना हो तो लेन-देन भी न करें। छात्रों के लिए अच्छा दिन है। चिंता तनाव से दूर रहे। नौकरी व बिजनेस में ध्यान रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें।
1 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:जोश और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। हर काम में सफलता मिलेगी।
1 मूलांक आज क्या होगा बुरा:अपनी बात दूसरों पर थोपने से बचें।
1 मूलांक आज का उपाय: केले का पौधा घर लाएं।
1 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:7, पीला।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज दिन परिवार के साथ मतभेद न करें। परिवार को समय दें। जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहे।बेकार की बातों पर ध्यान न दे। पुराने दोस्तों से मिलेगे
2 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:मेहनत से सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग हैं।
2 मूलांक आज क्या होगा बुरा:पुरानी गलतियों को लेकर पछताने से बचें।
2 मूलांक आज का उपाय:शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, आप स्वस्थ महसूस करेंगे.
2 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:8, नीला।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन किसी सामाजिक या सांस्कृतिक गतिविधि का हिस्सा रहेंगे। वाहन से सचेत रहें। चलाते वक्त ध्यान रखें। नौकरी व बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करेंगे।
3 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:आज का दिन आत्मचिंतन और योजना बनाने के लिए अच्छा है।
3 मूलांक आज क्या होगा बुरा:दूसरों पर अधिक निर्भरता नुकसान पहुंचा सकती है।
3 मूलांक आज का उपाय:भगवान विष्णु की पूजा करें।
3 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:8, नीला।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज का दिन आकस्मिक धन लाभ होगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। बेरोजगार को रोजगार मिलेगा। नौकरी में काम की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी के लिए खरीददारी करेंगे। घर-परिवार में सुख-शांति छाई रहेगी।
5 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:नेतृत्व क्षमता को निखारने का है। काम में सफलता मिलेगी।
5 मूलांक आज क्या होगा बुरा:अहंकार से बचें, यह रिश्तों में खटास ला सकता है।
5 मूलांक आज का उपाय:घर में मोर पँख और कमलगट्टा लेकर घर आएं।
5 मूलांक का होगा शुभ अंक और रंग:3, पीला।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन संतान सुख का आनंद लेंगे। बिजनेस में सबकुछ सामान्य चलेगा।परिवार के साथ सामान्य व्यवहार करेंगे। जीवनसाथी पर जिम्मेदारियां बढ़ने से घर का माहौल थोड़ा बोझिल होगा।
5 मूलांक आज क्या होगाअच्छा:नए अवसर मिलेंगे। यात्रा से लाभ होगा।
5 मूलांक आज क्या होगा बुरा:जल्दबाजी में निर्णय लेने से नुकसान हो सकता है।
5 मूलांक आज का उपाय:आज साथी को अच्छा से उपहार दें।
5 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:3, गुलाबी।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज किसी गलत तरीके से धन लाभ करेंगे जो भविष्य के लिए सही नही है। बच्चों का ख्याल रखें । सेहत बिगड़ने परेशान रहेंगे। बिजनेस में विस्तार के मार्ग खुलेंगे।किसी को उधार ना दे। दोस्तों के लिए उपहार की खरीद करेगी।।
6 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। मानसिक शांति का अनुभव होगा।
6 मूलांक आज क्या होगा बुरा:फिजूलखर्ची से बचें। रिश्तों में पारदर्शिता रखें।
6 मूलांक आज का उपाय:सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, आपके जीवन में स्थिरता बनी रहेगी।
6 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:6, हरा।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज का दिन जीवनसाथी की खराब तबियत घर के माहौल बिगाड़ कर रखेगा। सारे परिवार का मन खराब तबियत की वजह अशांत रहेगा। नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी की खुशी फीकी लगेगी। बच्चों का खास ख्याल रखे। खान पान पर ध्यान दे।
7 मूलांक आज क्या होगा अच्छा: आज का दिन आपके लिए स्थिरता और प्रगति लाएगा। मेहनत का फल मिलेगा।
7 मूलांक आज क्या होगा बुरा:छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से बचें।
7 मूलांक आज का उपाय:आज गाय को हरा चारा खिलाएं।
7 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग 8, नीला।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जीवनसाथी की खराब तबियत घर के माहौल बिगाड़ कर रखेगा। सारे परिवार का मन खराब तबियत की वजह अशांत रहेगा। नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी की खुशी फीकी लगेगी। बच्चों का खास ख्याल रखे। खान पान पर ध्यान दे।
8 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक लाभ के संकेत हैं।
8 मूलांक आज क्या होगा बुरा:दूसरों के मामलों में ज्यादा दखल देने से बचें।
8 मूलांक आज का उपाय:दूध पौधे की जड़ों में डालने से मन अच्छा रहता है।
8 मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:9, लाल।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज अपने काम को ईमानदारी से करें। सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी भी लग सकती है। बिजनेस में कागजी दस्तावेज को साफ-साफ रखें। परिवार के सहयोग से हर मसला सुलझा लेंगे। छात्रों का परीक्षा में परिणाम सकारात्मक होंगे। किसी गरीब को खाना खिलाएं।
9 मूलांक आज क्या होगा अच्छा:भावनात्मक संतुलन बना रहेगा। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
9 मूलांक आज क्या होगा बुरा:अधिक सोचने से तनाव हो सकता है।
9 मूलांक आज का उपाय:सूर्य को जल चढ़ाने से लाभ होगा।
9मूलांक आज का शुभ अंक और रंग:4, सफेद।।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
नोट: अंंक राशिफल का आपकी कुंडली व आपकी राशि के ग्रहों के आधार पर अलग हो सकती है। इसकी पूर्णतया सत्यता की गारंटी newstrack..com नहीं लेता है, इसकी पूरी जानकारी के लिए किसी विद्वान या ज्योतिषी से ले सकते हैं।