TRENDING TAGS :
Astro Money Tips:अगर दरिद्रता और आर्थिक तंगी से है परेशान तो रोज करें ये ज्योतिषीय उपाय, मिलेगा धन अपार और रहेंगे हरदम खुशहाल
Astro Money Tips:धन के लिए ज्योतिषीय उपाय, आपके जीवन में पैसे की कमी न हो जरूरत की हर चीजें पूरी हो जाये इसके लिए कुछ कामों को अगर नियम से किया जाये तो समृद्धि बन रहती है। और धन मिलता है...
Astro Money Tips
धन के लिए ज्योतिषीय उपाय
जिंदगी की सिर्फ 3 जरूरतें होती है-रोटी-कपड़ा व मकान। लेकिन बहुत से लोग इन जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं,क्योंकि इनके लिए पैसे की जरूरत होती है। और बिना पैसा इसे पूरा नहीं कर सकते हैं। मतलब बिना पैसों के जीवन की गाड़ी रुक जाती है। इसलिए पैसों की तंगी को दूर करने के लिए हम उपाय करते हैं। लेकिन कभी कभी उसमें भी चूक हो जाती है तो जानते हैं कि ये उपाय क्यों चुकते हैं। और जीवन में धन की कमी न हो इसके लिए ऐसा क्या किया जाये कि आपके जीवन के खुशहाली और समृद्धि बनी रही । इसके लिए वास्तु को ध्यान में रखकर अगर आप भी अपने रोजमर्रा के जीवन में कुछ बातों का ध्यान रखे तो आपके घर में भी सुख-समृद्धि बनी रहेगी और पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिलेगा।
घर में रोज छिड़के जल
घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाये रखने के लिए रोजाना पूजा करते समय तांबे के बर्तन में जल रखे और पूजा के बाद घर के हर एक हिस्से में जल को छिड़क दें। ऐसा रोजाना करने से आपके अंदर अच्छा करने और अच्छा सोचने की क्षमता बढ़ेगी जो आपको आर्थिक रूप से भी सबल बनाएगा।
सूर्य को ऐसे दें जल
लगातार सफलता में बाधा बन रहे वास्तु दोषों को दूर करने के लिए रोज सवेरे सूर्य को ताम्बे के बर्तन से अर्घ डालें और सूर्य मंत्र का जाप करें लाभ मिलेगा।
गाय और कुत्ते को रोटी दें
घर की नेगेटिविटी और पैसे की कमी को कम करने के लिए खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए और आखरी रोटी कुत्ते के लिए जरूर बचा ले। ऐसा करने से आपके घर में खुशियां बढ़ेगी।
सोते समय सिरहाने का ध्यान रखें
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए सोते समय कभी भी अपना सर उत्तर दिशा की ओर करके ना सोये। इस आदत से निजात पाते ही लक्ष्मी माता की कृपा आपके ऊपर जरूर होगी।
तुलसी की सेवा
घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाए और सुबह उसमे जल डाले और शाम को धुप दीप दिखाना कभी न भूले।
पूजा के फूलों को प्रवाहित करें
घर में पूजा के लिए उपयोग किये जाने फूल को जल में प्रवाहित दें उसे घर में ना रखें, सूखे फूल घर में नेगेटिविटी फैलते है।
भोजन के समय रखें ख्याल
पैसे के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं अन्य समस्यायों से परेशान है तो इससे बचने के लिए खाना खाते समय हमेशा अपना मुँह उत्तर दिशा की ओर रखें।कभी भी बेडरूम या बेड पे बैठ के खाना ना खाये, खाना हमेशा किचन या फिर डाइनिंग टेबल पे ही करें।
सप्ताह में एक व्रत करें
सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे। कामों को रोजाना करने से आपको जीवन में आने वाली सारी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी।नो
नोट : इन उपायों को करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले।