TRENDING TAGS :
वास्तु: रक्तदान करने से मिलती है नौकरी में तरक्की, बिजनेस में बरसता है धन
सहारनपुर: आज का इंसान न जाने कितनी ही परेशानियों से घिरा हुआ है। इन परेशानियों में सबसे ज्यादा परेशानी है नौकरी और बिजनेस का। नौकरी में कार्यस्थल पर तमाम तरह अच्छी प्रजेंटेशन देने के बाद भी प्रमोशन नहीं हो पाता है या फिर बिजनेस में तमाम तरह के प्रयास के बाद भी माकूल सफलता नहीं मिल पाती है।
सहारनपुर के ज्योतिष के जानकार एम कुमार बताते हैं कि आज का मानव यह तो चाहता है कि उसका बिजनेस दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करे, नौकरी में प्रमोशन हो और ऑफिस में सभी उसकी तथा उसके काम की तारीफ करे। लेकिन मानव अपनी सनातन संस्कृति को भूलता जा रहा है, जिस कारण उसे लाख प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है।
नौकरी पेशा व्यक्ति सुबह ही अपने घर से आफिस के लिए तो निकल जाते हैं, लेकिन ईश्वर के लिए समय नहीं निकाल पाते। सनातन संस्कृति से अलग होने और परम पिता परमेश्वर का ध्यान न किए जाने के कारण भी आज का मानव नौकरी और बिजनेस में परेशानी झेल रहा है। आज हम आपको छह ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से नौकरी में प्रमोशन होगा तो बिजनेस में धन लाभ होगा।
लेकिन इन उपायों को करने से पहले एक शर्त है, कि आप ईश्वर के लिए कम से कम दस मिनट का समय अवश्य निकालेंगे, फिर देखिए आपकी तकदीर आपका कैसे साथ देती हैं। तो आज से और अभी से ईश्वर के लिए समय निकालना शुरु कर दें।
-जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान करने से नौकरी/बिज़नेस में उन्नति होगी।
-रेशमी वस्त्र किसी गरीब कन्या के विवाह में भेंट करने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की मिलेगी।
आगे की स्लाइड में जानिए धन प्राप्ति के उपाय
-सूर्य को तांबे के पात्र से जल गुड, चावल, गेहूं, लाल सिंदूर, लाल पुष्प डालकर देना आपकी नौकरी/बिज़नेस में सहायक होगा।
-घर से थोड़ी दूर स्थिति पीपल में जल दें व शाम के समय उसकी जड़ में दीपक जलाने से नौकरी/बिज़नेस में तरक्की होगी।
-कार्यस्थल में प्रवेश करने से पहले सूर्य के द्वादश नामों का स्मरण करना नौकरी/बिज़नेस में उन्नति देगा।
-पीपल वृक्ष की 11 प्रदक्षिणा करना एवं उसके नीचे नाग मूर्ति की प्रतिष्ठा करना नौकरी व बिज़नेस के लिए लाभकारी रहेगी।