×

Bhagwan Shree Krishna: जब महिला को बंद लिफाफे में लिखा मिला, मईया अपने लाला से नाराज ना होया करो

Bhagwan Shree Krishna: मैंने बार बार पूछा मईया क्या हुआ, मईया क्या हुआ ... बड़ी मिनतो के बाद मईया ने एक लिफाफा मेरे हाथ मे रख दिया...मैंने लिफाफा खोल कर देखा उसमे चार पेड़े, 200 रूपये और इत्र से सनी एक कपड़े की कातर थी

By
Published on: 9 July 2023 8:00 PM IST
Bhagwan Shree Krishna: जब महिला को बंद लिफाफे में लिखा मिला, मईया अपने लाला से नाराज ना होया करो
X
Bhagwan Shree Krishna (Pic: Social Media)

Bhagwan Shree Krishna: एक बार मैं ट्रेन से आ रहा था मेरी साथ वाली सीट पे एक वृद्ध औरत बैठी थी जो लगातार रो रही थी...मैंने बार बार पूछा मईया क्या हुआ, मईया क्या हुआ ... बड़ी मिनतो के बाद मईया ने एक लिफाफा मेरे हाथ मे रख दिया...मैंने लिफाफा खोल कर देखा उसमे चार पेड़े, 200 रूपये और इत्र से सनी एक कपड़े की कातर थी ... मैंने मईया से पूछा, मईया ये क्या है... मईया बोली मैं वृंदावन बिहारी जी के मंदिर गई थी, मैंने गुलक में 200 रूपये डाले और दर्शन के लिऐ आगे बिहारी जी के पास चली गई ...

वहाँ गोस्वामी जी ने मेरे हाथ मे एक पेड़ा रख दिया, मेने गोस्वामी जी को कहा मुझे दो पेड़े दे दो पर गोस्वामी जी ने मना कर दिया.. मैंने उससे गुस्से मे कहा मैंने 200 रूपये डाले है मुझे पेड़े भी दो चाहिए पर गोस्वामी जी नहीं माने ... मैंने गुस्से मे वो एक पेड़ा भी उन्हे वापिस दे दिया और बिहारी जी को कोसते हुए बाहर आ कर बैठ गई ...

मैं जैसे ही बाहर आई तभी एक बालक मेरे पास आया और बोला मईया मेरा प्रसाद पकड़ लो मेने जूते पहनने है. वो मुझे प्रसाद पकड़ा कर खुद जूते पहनने लगा और फिर हाथ धोने चला गया ... फिर वो नही आया .. मै पागलो की तरह उसका इंतजार करती रही ... काफी देर के बाद मैंने उस लिफाफे को खोल कर देखा ...

उसमें 200 रूपये, चार पेड़े और एक कागज़ पर लिख रखा था ......

(मईया अपने लाला से नाराज ना होया करो)

ये ही वो लिफाफा है ...

(श्री राधा रानी जी की फेसबुक वाल से साभार)



Next Story