×

वास्तु: बनानी है लव लाइफ बेहतर और आसान, तो गलती से भी न करें बहन को परेशान

By
Published on: 27 Jun 2017 2:32 PM IST
वास्तु: बनानी है लव लाइफ बेहतर और आसान, तो गलती से भी न करें बहन को परेशान
X

सहारनपुर: आज हर किसी के जीवन में लव पार्टनर जरूरी सा है। इस लव लाइफ में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं, जब जरा सी बात को लेकर प्रॉब्लम आ जाती है और लव लाइफ में खटास पैदा हो जाती है। यदि आप भी अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर का भरपूर प्यार पाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए। यहां ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं, जिनका अपने दैनिक कार्यों में प्रयोग करने से आप अपनी लव लाइफ को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य एम कुमार बताते हैं कि यह जरुरी नहीं कि लव लाइफ आपके प्रेमी अथवा प्रेमिका के ही बीच हो। लव लाइफ का मतलब आपकी अपनी पत्नी और पति से भी है। पति और पत्नी के बीच तो वह पवित्र बंधन होता है, जो सात जन्मों तक निभाया जा सकता है। बस जरुरत होती है दोनों के प्रति विश्वास और एक दूसरे के प्रति समर्पण की।

यदि आप अपनी लव लाइफ में एक-दूसरे के प्रति समर्पित हो गए तो बीच कितने ही विलेन आ जाए, लव लाइफ में खटाई नहीं पडेगी। लव लाइफ को और अधिक बेहतर और रोमांसकारी बनाने के लिए आप नीचे दिए गए उपायों को कर सकते हैं, जो आपकी लव लाइफ में खटास पैदा नहीं होने देंगे।

-शिवजी, भैरव और हनुमान जी की पूजा करने से फैमिली लाइफ खुशहाल रहेगी।

-गणेश जी का कोई चित्र हमेशा अपने पास रखने से प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

-सफेद गाय को चारा खिलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।

-नीले जूतों का प्रयोग करने से प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।

-शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन उपायों से मिलेगा गर्लफ्रेंड का साथ

-दिन के किसी एक भोजन में नमक न खाएं इससे प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे।

-विष्णु या शिव मंदिर में सूर्य की वस्तुएं (गेहूं, साबुत मसूर, गुड, दलिया, लाल वस्त्र, सिंदूर) दान देने से लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा।

संबंध अच्छे रहते है.

-बहन का सम्मान करें, इससे प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे।

-प्रेमी/प्रेमिका को हरे रंग के कपड़े गिफ्ट में देने से प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे।

-दुर्गा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी चलेगी।



Next Story