×

Budh Aur Shani Rashi Parivartan: बुध इन राशियों के लोगों को करेंगे मालामाल, शनि करें बर्बाद, हो जाइए सावधान

Budh Aur Shani Rashi Parivartan: अप्रैल माह के आखिरी हफ्ते में शनि और बुध अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन ग्रहों का राशि परिवर्तन से लोगों के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ने वाला है। जानते हैं कैसे...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 April 2022 12:07 PM IST
Budh Aur Shani Rashi Parivartan
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Budh Aur Shani Rashi Parivartan

बुध और शनि का गोचर

इस सप्ताह बुध ( mercury transit ) और शनि (saturn-transit) ग्रह अपना परिवर्तन कर रहे है। बुध ग्रह बुद्धि के देव तो शनि ग्रह न्याय के देवता है। दोनों ग्रह इस हफ्ते राशि परिवर्तन कर रहे हैं। जातक के बुद्धि, ज्ञान का प्रतीक बुद्ध ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो आपको तेजस्वी-बुद्धिमान बनाता हैं। कुंडली में बुध की कमजोर स्थिति जातक को बुद्धिहीन बनाता है। 25 अप्रैल को बुध वृष राशि में आ रहे हैँ। वहीं 29 अप्रैल को शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। शनि का कुंभ राशि में आना सभी राशि वालों को प्रभावित करता है। जानते हैं इन ग्रहों के गोचर का आपके जीवन और राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा...

बुध के गोचर से ये राशियां होंगी मालामाल

  • बुध का गोचर (mercury transit ) मेष राशि को बड़ा लाभ देगा। इस राशि के जातक को अचानक धन लाभ होगा। अच्छा समय आपके जीवन में बहुत सारे अच्छे अवसर लेकर आ रहा है। आपके संबंधों में भी मजबूती लाने वाला है।
  • बुध का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत बढिया समय ला रहा है। जातक के आमदनी और आय के स्रोत में वृद्धि होगी। वहीं करियर में सफलता मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में लाभ मिलेगा। इस सप्ताह राशि परिवर्तन से आपकों नई गाड़ी और जमीन जायजाद का सुख मिल सकता है। भाग्य के सितारे चमकेंगे और नया और बड़ा अवसर मिलेगा।
  • बुध का गोचर सिंह राशि वालों को लाभ देगा। इस परिवर्तन से जातक को काम और नाम मिलेगा। जो बेरोजगार है उनको रोजगार मिलेगा। प्रमोशन की संभावना बढ़ जाएगी। पैसे की कमी नहीं होगी और आपके जीवन में खुशियों की बौछार होगी।

शनि का परिवर्तन इनका जीवन करेगा बर्बाद

  • शनि का गोचर मेष राशि वालों के लिए परेशानियां पैदा करने वाला है। इसलिए सावधानी बरतें। कानूनी मामलों में दावंपेंच हो सकते हैं। वाद विवाद से बचने की कोशिश करें। संयम और धैर्य रखें और धन की समस्या से निपटने के लिए पैसे की बचत करें, वरना कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है।
  • शनि का गोचर सिंह राशि वाले योजना बनाकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी वरना हानि की पूरी संभावना है। क्रोध से बचें, वरना छवि खराब हो सकती है। दूसरों की बुराई से बचें ,नहीं तो नुकसान हो सकता है।
  • शनि का गोचर कन्या राशि वालों को सावधान कर रहा है। शनि की वजह से परिवार, संबंध और संतान को लेकर परेशानी होगी। पढाई से जुड़े लोगों को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। पैसे के मामले में समस्याएं आ सकती है। किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैँ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story