×

Budhvaar Ke Upay : बुधवार के उपाय- इस दिन करें ये खास काम, मिलेगा धन, जॉब और हर परेशानी से छुटकारा

Budhvaar Ke Upay : बुधवार के उपाय- बुधवार के दिन भगवान गणेश की सच्चे हृदय से पूजा करने से वे अपने भक्तों के किसी भी कार्य में आ रही बाधाओं को खत्म कर देते हैं, जानिए धन , नौकरी और परिवार के लिए बुधवार को क्या करें।

Suman Mishra। Astrologer
Published on: 21 March 2023 4:58 PM IST (Updated on: 21 March 2023 5:00 PM IST)
Budhvaar Ke Upay :  बुधवार के उपाय- इस दिन करें ये खास काम, मिलेगा धन, जॉब और हर परेशानी से छुटकारा
X
Budhvar Ke Upay (Photo - Social media)

Budhvaar Ke Upay : बुधवार के उपाय

बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित किया गया है। भगवान गणेश को देवों में सर्वप्रथम पूजनीय होने का दर्जा प्राप्त है. माना जाता है कि सच्चे मन से भगवान गजानंद की पूजा करने से वे अपने सभी भक्तों के कष्ट हर लेते हैं। भगवान गजानन की आराधना करने से भक्तों के दुख दूर होते हैं. धर्म शास्त्रों के मुताबिक बुधवार के दिन भगवान गणेश की सच्चे हृदय से पूजा करने से वे अपने भक्तों के किसी भी कार्य में आ रही बाधाओं को खत्म कर देते हैं।

बुधवार को मंत्र जाप

धर्मानुसार बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन 'गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः' या फिर 'ओम गं गणपतये नमः' मंत्र (Mantra) के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।

नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं, कहा जाता है की इनका ध्यान करने मात्र से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां हल हो जाती है। इसी कारण तो किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले श्री गणपति जी का न सिर्फ आवाहन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है। अगर आप अपने सभी विघ्नों, बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन ये उपाय आजमाकर देखें।

बुधवार के खास उपाय परेशानी होगी दूर

  • बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें।
  • श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।
  • हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।
  • बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
  • गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
  • मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।
  • गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।

बुधवार को धन, नौकरी और सफलता के लिए उपाय

यदि किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं तो ऐसे में उस व्यक्ति को लगातार सात बुधवार तक भगवान गजानन को किसी मंदिर में जाकर सिंदूर अर्पित करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार भगवान गजानन को सिंदूर अर्पित करने से कार्यों में और जीवन में आ रही समस्याएं खत्म होती हैं।

बुधवार के दिन पूजा करते समय भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इसके बाद अपने माथे पर भी लगाएं। इससे कार्यों में सफलता मिलेगी।

यदि आपका बुध कमजोर है तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान या हरे वस्त्रों का दान करें। इसके अलावा इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है।

ज्योतिष के अनुसार, बुधवार को कांसे की थाली पर चंदन से 'ऊँ गं गणपतयै नम:' लिखें और उसमें पांच लड्डू रखकर किसी मंदिर में दान कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

घर की आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास का चारा खिलाएं। साथ ही भगवान गणेश के मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें।

Suman Mishra। Astrologer

Suman Mishra। Astrologer

Next Story