×

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन नहीं करें इन चीज़ों की खरीदारी, भगवान गणेश हो जाते हैं नाराज

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में हर दिन का महत्ता है।

Anupma Raj
Published on: 28 Dec 2022 8:27 AM IST
Lord Ganesha
X

Budhwar Ke Upay (Image: Social Media)

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में हर दिन का महत्ता है। हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान गणपति को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है यानी सबसे पहले गणेशी जी की पूजा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करना शुभ माना गया है। इस दिन पूजा करने से बप्पा और माता सरस्वती प्रसन्न होती हैं। बुधवार के दिन कुछ चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं होता है। तो आइए जानते हैं विस्तार से:

बुधवार के दिन ना करें इन चीज़ों की खरीदारी

दरअसल बुधवार के दिन और अपनी लाइफ में बढ़ती टेंशन और स्‍ट्रेस कम करना चाह‍ते हैं तो बुधवार के द‍िन भूलकर साबुत मूंग दाल, हरा धनिया ,पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता और अमरूद आदि नहीं खरीदना चाह‍िए। दरअसल इसके अलावा बालों से संबंधित क‍िसी भी चीज को नहीं खरीदना खरीदना चाहिए।

बुधवार के दिन इन बातों का भी रखें ध्यान

बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं होता।

बुधवार के दिन दूध को जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि बनाने का काम नहीं करना चाहिए।

अगर आप जूते खरीदने की सोच रहें तो बुधवार के दिन इस प्लान को अंजाम मत दीजिए। ऐसे में नए जूते और कपड़े ना तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।

बुधवार के दिन भूलकर भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए।

Lord Ganesha

ध्यान रखें बुधवार के दिन अगर छोटी कंजक मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।

बुधवार के दिन या किसी भी दिन किन्नर का मजाक ना करें। साथ ही उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।

बुधवार के दिन टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और कोई भी बालों से संबंधित चीजों का क्रय-विक्रय ना करें।

साथ ही बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण ना दें।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story