TRENDING TAGS :
Budhwar Ke Upay: धन प्राप्ति और सुख समृद्धि के लिए बुधवार को करें ये आसान उपाय
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणपति और माता सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा अर्चना करने से बल, बुद्धि, विद्या, समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है।
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणपति और माता सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन श्रद्धापूर्वक माता सरस्वती और भगवान गणपति की पूजा अर्चना करने से बल, बुद्धि, विद्या, ज्ञान सुख, समृद्धि और समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से भी गणपति बप्पा और सरस्वती मां प्रसन्न हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं कि धन प्राप्ति और सुख समृद्धि के लिए बुधवार के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए:
बप्पा और मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को करें ये उपाय
पूजा अर्चना जरूर करें
बुधवार के दिन भगवान गणेश और माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए व्रत या उपवास भी किया जाता है।
अगर आप भी व्रत कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर गणेश जी और माता सरस्वती की पूजा करें।
हरी दूर्वा
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें हरी दूर्वा जरूर चढ़ाएं क्योंकि यह काफी शुभ मानी जाती है।
केसर या पीला चंदन
बुधवार के दिन मां सरस्वती को केसर या पीले चंदन का तिलक अर्पण करने के बाद इसी चंदन को अपने माथे पर प्रसाद के रूप में अवश्य धारण करें। दरअसल ऐसी मान्यता है कि पूजा का उपाय करने पर साधक पर शीघ्र ही मां सरस्वती की कृपा बरसती है।
पीले रंग की मिठाई
दरअसल यह मान्यता है कि किसी भी देवी या देवता की साधना तब तक अधूरी रहती है, जब तकि उनकी पूजा में नैवेद्य ना चढ़ा दिया जाए।
ऐसे में मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए माता की पूजा में उनका मनपसंद प्रसाद यानि पीले रंग की मिठाई का भोग जरूर लगाएं और पीले रंग के फल चढ़ाएं।
हरा चारा
दरअसल बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इस दिन गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं।
मूंग दाल
बता दें बुधवार के दिन भोजन के रूप में मूंग की दाल की पंजीरी या हलवा का भोग लगाकर उसके प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता है क्योंकि इसके बाद शाम को व्रती स्वंय यह प्रसाद लेकर व्रत खोलता है।
गणेश चालीसा और सरस्वती चालीसा
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी की पूजा के बाद गणेश चालीसा का पाठ जरूर करें तभी पूजा सम्पूर्ण मानी जाती है।
सिंदूर चढ़ाएं
दरअसल बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से जीवन में सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।
गुड़ चढ़ाएं
7 बुधवार तक गणेश जी के मंदिर में जाकर गणपति बप्पा को गुड़ का भोग लगाना चाहिए।