TRENDING TAGS :
नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान
नवरात्रि के नौ मां की पूजा-अर्चना के साथ साथ व्रत रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है।
लखनऊ: बस कुछ ही दिनों में नवरात्रि का त्योहार शुरू होने जा रहा है। हर साल लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। नौ दिनों तक कलश स्थापना कर मां दुर्गा की विधि- विधान से पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस साल चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) की शुरुआत मंगलवार यानी 13 अप्रैल से होने जा रही है, जबकि समापन 21 अप्रैल को होगा।
इन नियमों का पालन आवश्यक
नवरात्रि के नौ दिन भक्तों के लिए काफी ज्यादा खास होते हैं। इन नौ दिन मां की पूजा-अर्चना के साथ साथ व्रत रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है। वहीं, कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं, जिनसे आपको पूरी तरह परहेज करना होता है। तो चलिए जानते हैं कि इस दौरान आपको क्या नहीं करना चाहिए-
पूजा व व्रत में रखें इन चीजों का ख्याल
नवरात्रि के दौरान अगर आप व्रत रख रहे हैं तो आपको लहसुन, प्याज और मांस- मच्छली का सेवन करने से परहेज करना होगा।
यदि कोई व्यक्ति व्रत नहीं भी रख रहा है तब भी उसके लिए बनने वाला भोजन सात्विक हो। 9 दिनों तक घर में छौंक का प्रयोग न करें।
व्रत रखने वाले व्यक्तियों को नवरात्रि के दौरान दाढ़ी-मूंछ नहीं बनाना चाहिए। न ही बालों और नाखूनों को काटना चाहिए।
अगर घर में अखंड ज्योति जला रखी है या कलश स्थापना कर रखा रहा या फिर माता की चौकी का आयोजन किया है तो घर को खाली न छोड़ें।
मां दुर्गा की पूजा करने के दौरान काले रंग के कपड़े न पहले।
व्रत रखने वाले व्यक्ति को चप्पल, जूते और बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
नवरात्रि में व्रत रखने वालों को दिन में नहीं सोना चाहिए और अनाज व नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
इन नौ दिन उपवास करने वालों को फलहारी करना चाहिए। व्रत खोलने के लिए मूंगफली, आलू, सिंघाडे का आटा, मेवा, सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं।
पूजा के दौरान दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते वक्त किसी से भी बात नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से आपकी पूजा को अधूरा ही माना जाएगा।