TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के पचंमी में महालक्ष्मी की आराधना से होगी धन की वर्षा, इन उपायों से करें माता को प्रसन्न

Chaitra Navratri 2022: 6 अप्रैल को पंचमी है और मान्यता के अनुसार नवरात्र के इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष अराधना करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की झोली धन से भर देती है।

Preeti Mishra
Written By Preeti MishraPublished By Shreya
Published on: 5 April 2022 11:00 PM IST
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के पचंमी में महालक्ष्मी की आराधना से होगी धन की वर्षा, इन उपायों से करें माता को प्रसन्न
X

महालक्ष्मी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि शनिवार 2 अप्रैल से शुरू हुई है जो सोमवार 11 अप्रैल तक चलेगी। इन नौ दिनों में माता के नौ रूपों की पूजा -अर्चना की जाती है। कहते हैं कि नवरात्रि के पवन दिनों में सभी देवी -देवता धरती पर आकर अपने भक्तों पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते हैं। वैसे तो नवरात्रि के हर दिन बेहद ही शुभ होते हैं। हर दिन का अपना खास महत्त्व होता है।

ऐसे दिनों में खास दिन पंचमी का है जो 6 अप्रैल को पड़ रहा है। मान्यता है कि नवरात्र के इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष अराधना करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की झोली धन से भर देती है।

कैसे करें मां को प्रसन्न

बता दें कि भक्त इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हवन करते हैं। इतना ही नहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पंचमी के दिन माता को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की चीजें माता को अर्पण की जाती हैं। नवरात्र का पांचवे दिन को चैत्र शुक्ल पंचमी भी कहा जाता है। चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की अराधना करना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है।

पौराणिक कथाओं में चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन लक्ष्मी जी की विशेष उपासना के उपायों को दर्शाया गया है। मान्यताओं के अनुसार, चैत्र शुक्ल पंचमी में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजन में धान्य, हल्दी, अदरक, गन्ना, गुड़ आदि अर्पण किया जाता हैं। इसके अलावा कमल पुष्पों से भी लक्ष्मीसूक्त से हवन करना चाहिए।

ये उपाय भी फलदायी

बता दें की इन उपायों में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि यदि पूजन में कमल उपलब्ध ना हो पाये तो बेल के टुकड़े लें और अगर वो नहीं मिले तो वे केवल घी से ही माँ लक्ष्मी का ध्यान करके हवन करें। इससे भक्तों को विपुल लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होती है। मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी अर्पण करना बेहद शुभ है। कहते हैं कि सच्चे और साफ़ मन से इन सभी तरीकों से पूजन करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं।

नवरात्र में विष्णुप्रिया महालक्ष्मी के आठ रूपों की भी पूजा अर्चना करना बेहद फलदायी होता है। आठ रूपों वाली माता लक्ष्मी (जिन्हें अष्टलक्ष्मी भी कहते हैं) के पूजन से घर में हमेशा सुख- समृद्धि रहने के साथ धनधान्य में भी अपार वृद्धि होती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story