×

Chamatkari Ank Jyotish 24 January 2025:इस नंबर के लिए चेतावनी,पार्टनर हो सकता है अलगाव,जानिए आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष

Chamatkari Ank Jyotish 24 January 2025: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Jan 2025 8:56 AM IST
Chamatkari Ank Jyotish 24 January 2025:इस नंबर के लिए चेतावनी,पार्टनर हो सकता है अलगाव,जानिए आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष
X

Chamatkari Ank Jyotish 24 January 2025 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

24 January 2025 ka Lucky Number (24 जनवरी 2025 का लकी नंबर )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज कई विवादों का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस में बॉस की उपेक्षा का सामना करेंगे। सहयोगी कमजोरी का फायदा उठाएंगे। बिजनेस में संभलकर चले। संतान का ध्यान रखें। आज के दिन किताबों में मन लगेगा।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज लड्डू का दान करें।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज धन लाभ के लिए शुभ है। उधार दी हुई चीज वापस मिल सकती है। नौकरी व बिजनेस सामान्य चलेगा। ऑफिस में सहयोगी से संभलकर रहे। नए दोस्त बनेंगे। सामाजिक कद उठेगा। परिवार के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्रीसूक्त का पाठ करें।

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन इमोशनल होकर लिए गए फैसले नुकसानदेह है। जरुरी चीजों की खरीददारी करेंगे। दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। पत्नी व बच्चे आपसे नाराज चल सकते हैं। जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ उनके जीवन में कोई दस्तक देने वाला है।नौकरी से लाभ होगा।

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज लक्ष्मी जी का पूजन करें।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज का दिन बिजनेस में अत्यधिक लाभ मिल सकता है । जीवनसाथी की सेहत पर ध्यान दें। मंदिर में कुछ दान करने से धन लाभ होगा। संपत्ति से जुड़े फैसले नहीं करें, परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी को सिलसिले में यात्रा करनी पड सकती है।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-:आज जातक सूर्य की पूजा करें।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन जातक अच्छी नौकरी मिल सकती है। सेहत से परेशान रहेंगे।बिजनेस में संबंध बिगड़ेंगे। भाई बहनों का सहयोग व प्यार मिलेगा। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। छोटी यात्राओं से अच्छा फल मिलेगा।जीवन साथी के साथ घूमने जाएंगे।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केले के पेड़ में दीपक जलायें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज गाड़ी संभलकर चलाएं। किसी पर भरोसा करने से पहले कई बार सोच-विचार कर लें। धार्मिक काम में मन लगेगा।। जीवनसाथी की वजह से जातक का कद बढ़ेगा। बच्चे सफलता हासिल करेंगे। इस वजह से छुट्टी के दिन का मजा दोगुना होगा।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पूजा करें और दीपदान दें।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज नौकरी वाले जातकों को ऑफिस में बहुत अधिक तनाव और दबाव मिलेगा। सहयोगियों के विश्वास प्राप्त कर शुभ प्रगति करेंगे। मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य अस्थिर रह सकता है। आराम करने के लिए पर्याप्त समय लें।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पीपल के पेड़ के 7 पत्ते पर राम नाम लिखकर तिजोरी में रखें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक बिजनेस के लिए शुभ है। नौकरी वाले जातकों के लिए नए अवसर प्राप्ति के लिए अच्छा है। इससे छुट्टी का दिन खुशियों से भर जाएगा। कुछ जातकों धन संबंधी समस्या भी पूरे दिन रहेगा। मां से अत्यधिक लाभ मिलेगा। धर्म कर्म में मन लगेगा।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज प्यार की लंबी उम्र के लिए राधा-कृष्ण की पूजा करें।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज सकारात्मक सोच रखें। क्रिटिएविटी में मन लगेगा। नौकरी वाले जातक की पदोन्नति संभव है। आर्थिक लाभ होगा, भौतिक वस्तुओं पर भी खर्च करेंगे। यात्रा लाभकारी होगी। दोस्तों व परिवार का सहयोग मिलेगा।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज व्रत और दान जरूर करें।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।




Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story