TRENDING TAGS :
Chamatkari Ank Jyotish 4 April 2025: चमत्कारी अंक ज्योतिष से जानिए सफलता पाने के लिए कौन-सा उपाय करना चाहिए
Chamatkari Ank Jyotish 4 April 2025: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष
Chamatkari Ank Jyotish 14 March 2025
Chamatkari Ank Jyotish 4 April 2025: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
4 April 2025 ka Lucky Number (4 अप्रैल 2025 का लकी नंबर )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल नहीं रहेगा। परिवार के साथ समय अच्छा रहेगा, लेकिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने में सावधानी रखें।
उपाय: मंदिर में जाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग: लाल2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं ।आज का दिन परिवार का सहयोग मिलेगा। अप्रिय घटना की संभावना है, सतर्क रहें। पति-पत्नी के संबंध मधुर होंगे। विवाह में देरी हो रही है तो सीता नवमी पर पूजा करें।
उपाय: सुहाग सामग्री का दान करें और माता सीता की आराधना करें।
शुभ रंग: हल्का नीला
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।ऑफिस में कार्य की सराहना होगी। शिक्षा में सफलता मिलेगी। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। धन खर्च बढ़ सकता है, सोच-समझकर खर्च करें।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और चने-गुड़ का प्रसाद बांटें।
शुभ रंग: जामुनी
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।भाग्य का पूरा सहयोग नहीं मिलेगा। हर कार्य में कठिनाई आएगी। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
उपाय: पीले फूल भगवान विष्णु को अर्पित करें और गरीबों में अन्नदान करें।
शुभ रंग: गुलाबी5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। ऑफिस में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। बिजनेस में लाभ मिलेगा। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा।
उपाय: उपाय: कन्याओं को खीर व श्रृंगार सामग्री दान करें।
शुभ रंग: हल्का लाल
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भाइयों से मतभेद हो सकते हैं। नौकरी में सहयोग मिलेगा लेकिन पूर्ण रूप से निर्भर न रहें।
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और जरूरतमंदों को काले तिल दान करें।
शुभ रंग: ब्राउन
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं।जिद्दी स्वभाव से नुकसान होगा। परिवारिक सुख में कमी रहेगी। नौकरी में धोखा मिल सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाई होगी।
उपाय: पीले वस्त्र पहनें और मंदिर में वस्त्र दान करें।
शुभ रंग: हल्का गुलाबी8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं।किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है। पूरे दिन किसी न किसी चिंता में रहेंगे। बड़े बुजुर्गों की सेवा करें, शुभ फल मिलेगा। धन खर्च में सतर्क रहें, अन्यथा नुकसान होगा। प्रतीक्षित व्यक्ति का साथ मिलेगा।
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और गुड़-चने का भोग लगाएं।
शुभ रंग: मोती जैसा सफेद
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।दिन चुनौतियों से भरा रहेगा, हर काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। परिवार का सहयोग कम मिलेगा। शिक्षा में सफलता के लिए बुद्धिमत्ता से कार्य करें। पति-पत्नी में मतभेद संभव हैं।
उपाय: गणेश जी की पूजा करें और 5 हरी इलायची मंदिर में चढ़ाएं।
शुभ रंग: पीलाअंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
3 April 2025 Love Numerology Numbers 3 April 2025 Numerology horoscope Tomorrow 3 April 2025, 3 April 2025 Kal ka Ank Rashifal3 April 2025 Aaj Ka Lucky Ank Jyotish Ank Jyotish 3 April 2025 आज का अंक ज्योतिष राशिफल आज का दिन कैसा रहेगा 3 April 2025 Ke Liye Bhagyashali Number Mulank Rashifal 3 मूलांक1 मूलांक2 मूलांक9 मूलांक5 मूलांक6 मूलांक7 मूलांक8 मूलांक9 मूलांकAquariusAriescancer Capricorn Gemini health Horoscope Leo Libra Pisces Rashifal Sagittarius Scorpio Taurus Virgo Aaj Ka Rashifal aaj ka rashifal in hindi Horoscope in Hindi Kark Rashi TodayMesh Rashi Today Mithun Rashi Today Monday Horoscope Singh Rashi TodayMangalwar ka rashifal. Mangalwar RashifalSunday Rashifal Today HoroscopeVrishabh Rashi Today