×

खोटा सिक्का नहीं होने देगा घर में धन की कमी, यकीं न हो तो आजमाएं कभी

By
Published on: 23 Jun 2017 1:15 PM IST
खोटा सिक्का नहीं होने देगा घर में धन की कमी, यकीं न हो तो आजमाएं कभी
X

सहारनपुर: कहा जाता है कि खोटा सिक्का किसी काम का नहीं होता, लेकिन जब जरुरत पड़ती है। तो खोटा सिक्का ही काम भी आता है। यह कहावत आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी सदियों पहले थी। खोटा सिक्का न केवल आपकी सेहत सुधारने का माध्यम साबित होगा, बल्कि अन्य कई प्रकार से भी यह आपकी सहायता करेगा।

सहारनपुर के पंडित अनिल कुमार शाह बताते हैं कि ज्योतिष में समस्याओं के समाधान की अपार संभावना है। बस जरुरत है, सही प्रकार से उपाय करने और ज्योतिष को समझने की।

आज कुछ लोग ज्योतिष के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, इसके नाम पर वह अपना व्यवसाय चला रहे हैं, जबकि ज्योतिष एक ऐसी विद्या है, जिसके माध्यम से हम लोगों का भला कर सकते हैं।

वह बताते हैं कि आजकल खोटा सिक्का वैसे तो किसी के पास मिलता ही नहीं, अगर किसी के पास है तो इसे फेंके नहीं, क्योंकि यह खोटा सिक्का आपके बुरे वक्त में बेहद ही काम की वस्तु साबित होता है। उन्होंने बताया कि खोटा सिक्का से कई तरह के ज्योतिषीय उपाय किए जा सकते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे खोटा सिक्का आ सकता है काम

- अलमारी या आपकी तिजोरी में यदि खोटा सिक्का पड़ा है तो यह समझे कि यह कभी धन की कमी नहीं होने देगा।

- यदि सोना या चांदी का खोटा सिक्का है तो यह और भी अधिक बेहतर होता है। इससे लक्ष्मी का आगमन बना रहता है।

- खोटा सिक्का नदी में बहाने से स्वास्थ्य बेहतर होता है।



Next Story