×

Dev Uthani Ekadashi 2023: देवोत्थान एकादशी के साथ ही शुरू हो जाएगी सहालग , जानिए मार्च तक किन-किन तिथियों में होंगीं शादियां

Dev Uthani Ekadashi 2023: इस साल देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त और सही तारीख क्या है इसके बारे में आइये जानते जहां और साथ ही नवंबर से लेकर जुलाई 2024 तक के विवाह के शुभ मुहूर्त भी जान लीजिये।

Shweta Srivastava
Published on: 23 Nov 2023 8:57 AM IST
Dev Uthani Ekadashi 2023
X

Dev Uthani Ekadashi 2023 (Image Credit-Social Media)

Dev Uthani Ekadashi 2023: इस साल देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच थोड़ा कन्फूशन है।वहीँ अगर आपको भी किसी तरह का कोई संशय है तो आज हम आपको इसकी सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में बताएँगे और साथ ही आपको बता दें कि इसके बाद से ही हिन्दू परम्पराओं के अनुसार विवाह और शुभ कार्य की भी शुरुआत हो जताई है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस साल शादी के लिए शुभ मुहूर्त कौन कौन से हैं।

देवउठनी एकादशी से होगी सहालग की शुरुआत

देवोत्थान एकादशी या देवउठनी एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होती है। सनातन धर्म में इस दिन का काफी ज़्यादा महत्त्व है। इतना ही नहीं इस दिन माता तुलसी का भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ विवाह भी हुआ था। जिसे आज सभी तुलसी विवाह के रूप में मानते हैं। लेकिन इस साल एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही है जिसके वजह से लोगों के बीच इसके सही मुहूर्त और तारीख को लेकर कन्फूशन है।

आपको बता दें कि इस साल एकादशी तिथि 22 नवंबर को दोपहर 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू हो रही है और 23 नवंबर को रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। इसके अलावा इस व्रत का पारण 24 नवंबर, शुक्रवार को किया जाएगा। तो ध्यान रखें कि तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को ही है।

विवाह के शुभ मुहूर्त

'इस साल विवाह के कुल 19 मुहूर्त है जिनमे से बेहद शुभ मुहूर्त 14 हैं। नवंबर महीने में जहाँ ये दिन 24, 27, 28 और 29 तारीख है वहीँ दिसंबर में ये 3, 4, 5,6,7,8,9,13,14 और 15 है। इन्ही तिथियों में मांगलिक कार्य और विवाह के लिए उचित मुहूर्त रहेंगें। वहीँ आपको बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जायेगा जिसके बाद खरमास शुरू हो जायेगा। इस साल खरमास 15 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं होते। खरमास में सूर्य अग्नि भाव में होते हैं। वहीँ नए साल में यानि 15 जनवरी के बाद से ही सहालग शुरू होगी। इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं होते। खरमास में सूर्य अग्नि भाव में होते हैं। वहीँ नए साल में यानि 15 जनवरी के बाद से ही सहालग शुरू होगी। जनवरी में 16,17, 20,21,22,27, 28,30 और 31 विवाह के लिए सही मुहूर्त है वहीँ फरवरी में 4,6,7,8,12,13, 17,24,25,26 और 29 इसके अलावा मार्च में 6,9,11और 13 विवाह के लिए सबसे शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद अप्रैल में 18,19 और 20 शुभ मुहूर्त है। मई, जून में शादी के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। जुलाई में 9,11,12,13,14 और 15 विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story