×

Bhakti Song: शनि महाराज की महिमा निराली

Bhakti Song: सबके लिए खुला रहता है प्रभु, तेरा दरबार, शरण में आए लोगों का हो जाता बेड़ा पार

Kanchan Singh
Published on: 30 April 2024 11:57 AM IST (Updated on: 30 April 2024 11:58 AM IST)
Bhakti Song
X

Bhakti Song

ॐ शं शनैश्चराय नमः

हे शनि महाराज, तेरी महिमा है बड़ी निराली,

तेरे चरणों से देव कोई लौटता नहीं है खाली।

जो भी सच्चे हृदय से, तेरी पूजा करता प्रभु,

तुम उसकी कई जन्मों तक, करते रखवाली।

हे शनि महाराज………….

तुम्हारे गांव के लोग होते हैं बड़े भोले भाले,

आज भी घरों में, कभी नहीं लगते हैं ताले।

दूर दूर के श्रद्धालु आते जाते हैं शिंगनापुर,

तेरे दर्शन हुए, जीवन की हर खुशी पा ली।

हे शनि महाराज…………..

सबके लिए खुला रहता है प्रभु, तेरा दरबार,

शरण में आए लोगों का हो जाता बेड़ा पार।

तुम भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते सदा,

बिन मांगे ही वहां पर मिलती है खुशहाली।

हे शनि महाराज…………..

बड़े आदर से भक्त, तुमको चढ़ाते हैं तेल,

तुम अच्छे से समझते हो दुनिया के खेल।

तुम हर भक्त की पुकार सुनते हो स्वामी,

खुश हो घर लौटते, तेरे चरणों से सवाली।

हे शनि महाराज…………

( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं। )



Shalini singh

Shalini singh

Next Story