TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Diwali Astrology : दिवाली आज पूजा से पहले हटा दें ये सब नहीं कोई करें कोई गलती, वरना भुगतेंगे परिणाम, यहां दूर करें हर कन्फ्यूजन

Diwali Astrology: आज दिवाली है,दिवाली की सही तारीख को लेकर अब तक आपका कन्फ्युजन दूर हो गया होगा। आज पूजा का शुभ समय कब है,दिवाली की पूजा से पहले हटा दे ये सब और नही करें कोई गलती, जानिए कैसे...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 31 Oct 2024 10:08 AM IST (Updated on: 31 Oct 2024 10:09 AM IST)
Diwali Astrology : दिवाली आज पूजा से पहले हटा दें ये सब नहीं कोई करें कोई गलती, वरना भुगतेंगे परिणाम, यहां दूर करें हर कन्फ्यूजन
X

Diwali Ki Puja 2024 दिवाली कब मनाई जाएगी, इसे लेकर लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति है। लेकिन सबकुछ छोड़कर बस आप ये जान ले कि शास्त्र सम्मत दिवाली की सही तारीख आज यानि 31 अक्टूबर है और आज ही दिवाली मनाना सही रहेगा। दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और कुछ जगहों पर इस दिन माता काली की भी पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार दिवाली पर पूजा का सही समय..


दिवाली की तारीख और पूजा का समय

कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का त्यौहार मानते है। इस बार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे से शुरू होगी। यह तिथि अगले दिन यानी 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे तक रहेगी, इसलिए दिवाली 31 अक्टूबर की रात को मनाई जाएगी। दिवाली की पूजा प्रदोष काल के बाद की जाती है। इस बार लक्ष्मी पूजन, काली पूजन और निशीथ काल पूजा 31 अक्टूबर की रात को की जाएगी। 31 अक्टूबर को मध्यरात्रि की पूजा भी की जाएगी। अमावस्या से जुड़े कुछ कर्म 1 नवंबर को किए जाएंगे। 1 नवंबर की सुबह दान और पितृ कर्म करना उचित रहेगा।

निशीथ काल में अमावस्या होने के कारण 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर को रात्रि 11.15 बजे से रात्रि 1.15 बजे तक रहेगा। निशीथ काल महा काली के पूजन के लिए सर्वोत्तम माना जाता है।

दिवालीकी पूजा के लिए वृष लग्न, कुंभ लग्न व सिंह लग्न को उत्तम माना गया है।

कुंभ लग्न दिन में 1.47 बजे से 3.18 बजे तक रहेगा। इस दौरान 3.12 बजे से 3.22 तक लक्ष्मी गणेश का आह्वान श्रेयस्कर होगा।

दिवाली पूजन के लिए वृष लग्न को महत्वपूर्ण माना जाता है। वृष लग्न प्रदोषकाल संध्या 6.27 बजे - 7.23 बजे तक रहेगा। वहीं, अर्द्ध रात्रि में 12.55 बजे - 3.09 बजे तक सिंह लग्न का वास रहेगा।

दिवाली पर देवी लक्ष्मी का वास घर में होता है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें दिवाली से पहले घर पर लाना अशुभ माना जाता है। इन वस्तुओं के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है, जिससे साल भर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दिवाली पर ऐसे आएंगी लक्ष्मी

दिवाली पर प्रदोष काल के दौरान पूजा करें।वेदी पर ही प्रतिमा को स्थापित करें।अपने घर को साफ रखें

शुभता और अच्छे भाग्य के लिए सोना और चांदी की वस्तुएं घर लाएं व मां लक्ष्मी को चढ़ाएं।वेदी का स्थान ईशान कोण और मूर्तियों का स्थान घर के पूर्वी कोने में होना चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा घर में दीपक जलाएं और पूरे घर को रोशन करें।घर पर सात्विक भोजन बनाएं।मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं।

पूजन के लिए मिट्टी या चांदी की मूर्तियों को प्राथमिकता दें।पूजा करते समय शांति और पवित्रता बनाए रखें।घर के प्रवेश द्वार पर कुमकुम और हल्दी से स्वस्तिक बनाएं।

दिवाली पर न करें ये गलती

दिवाली पर पूजा के दौरान जूते-चप्पलों को दूर रखें। दिवाली के दिन शराब का सेवन करने से बचें।

दिवाली के दिन रात भर अखंड दीये को भरते रहें ताकि लौ बुझ न जाए। इस मौके पर लोहे के बर्तनों का प्रयोग न करें।

इस शुभ दिन पर भूलकर भी तामसिक भोजन जैसे - मांस प्याज, लहसुन और अंडे आदि का सेवन न करें।

अपनी पत्नी, मां, बहन और बेटी का अनादर न करें, क्योंकि इससे जीवन में अशुभता आती है।

दिवाली के दिन किसी को पैसे उधार न दें।लक्ष्मी पूजा के दौरान कभी भी काले रंग के कपड़े न पहनें।विवाद करने से बचें।

आज भी हटा दे ये सब घर से

घर में टूटी हुई वस्तुएं रखना बेहद अशुभ माना जाता है। चाहे वह कांच का सामान हो, बर्तन हो या फिर फर्नीचर। टूटी हुई चीजें घर में नेगेटिविटी फैलाती हैं और इससे धन की हानि हो सकती है। इसलिए दिवाली से पहले सभी टूटी-फूटी वस्तुओं को घर से हटा दें।

घर में कांटेदार पौधे रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। खासतौर पर कैक्टस और ऐसे पौधे जिनमें कांटे होते हैं, उन्हें घर में नहीं रखना चाहिए। ये पौधे घर में झगड़े और अशांति को बढ़ावा देते हैं और आर्थिक समृद्धि में रुकावट डाल सकते हैं।

पुरानी या बंद घड़ी भी घर में अशुभ मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि बंद घड़ी घर में प्रगति को रोकती है और समृद्धि में बाधा डालती है। दिवाली से पहले घर की सभी बंद घड़ियों को या तो ठीक करवा लें या उन्हें घर से हटा दें।

झाड़ू घर से नेगेटिविटी को दूर करती है और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है। लेकिन अगर घर में पुरानी या खराब झाड़ू है, तो यह गरीबी और दुर्भाग्य को बढ़ावा देती है। इसलिए दिवाली से पहले घर की पुरानी झाड़ू को बदलकर नई झाड़ू घर में लाएं।

घर में नकारात्मक चित्र जैसे युद्ध, दुःख, दुखी चेहरा या हिंसा से संबंधित तस्वीरें नहीं होनी चाहिए। इन तस्वीरों के कारण घर में नकारात्मकता बढ़ती है और पारिवारिक सदस्यों के बीच कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके बजाय घर में देवी-देवताओं, सुंदर प्राकृतिक दृश्यों और खुशहाल परिवार की तस्वीरें लगानी चाहिए।

घर में रखे टूटे या बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं। ऐसे उपकरण धन के आवागमन को रोकते हैं और घर की समृद्धि में बाधा डाल सकते हैं। इन्हें जल्दी से ठीक करवाएं या हटा दें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story