×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mangalwar Ka Daan: मंगलवार के दिन राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, करियर-कारोबार की बाधाएं हो जायेंगी दूर

Mangalwar Ka Daan: मंगलवार के दिन भगवान बजरंग बली का व्रत करें और विधि-विधान से हनुमान जी की आराधना करें। साथ ही मंगलवार के दिन अपनी राशि के अनुसार दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Dec 2024 6:24 PM IST
mangalwar daan
X

मंगलवार के दिन राशि अनुसार करें इन चीजों का दान (न्यूजट्रैक)

Mangalwar Ka Daan: मंगलवार का दिन भगवान बजरंग बली को समर्पित है। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी का व्रत और विधिवत पूजन करने से भी साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। यहीं नहीं मन से सभी प्रकार का भय भी मिट जाता है। जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है। अगर आप भी भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाह रहे हैं। तो मंगलवार के दिन भगवान बजरंग बली का व्रत करें और विधि-विधान से हनुमान जी की आराधना करें। साथ ही मंगलवार के दिन अपनी राशि के अनुसार दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

मंगलवार को राशि के अनुसार करें दान

मेष राशि के जातकों को मंगलवार के दिन गेहूं का दान करना चाहिए। ऐसा करने से करियर के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगीं।

वृषभ राशि के साधक को मंगलवार के दिन दूध का दान करना चाहिए। इस उपाय से साधक के घर में सुखों का वास होगा।

मिथुन राशि के जातकों को मंगलवार को भगवान हनुमान जी की पूजा के दिन हरी सब्जियों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में समृद्धि आती है।

कर्क राशि के जातकों को मंगलवार के दिन चावल और चीनी का दान जरूर करना चाहिए। इस उपाय से साधक को मानसिक शांति मिलेगी।

सिंह राशि के जातकों को मंगलवार को भगवान हनुमान जी की पूजा के दिन मूंगफली, मसूर दाल और शहद का दान करना शुभ होता है। इस उपाय से साधक को करियर में सफलता मिलेगी।

कन्या राशि के जातकों को मंगलवार के दिन हरे रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए। इस दान से साधक पर भगवान बुध देव की कृपा मिलेगी।

तुला राशि के जातकों को मंगलवार के दिन पूजा के बाद माखन और मिश्री का दान करना चाहिए। इन चीजों के दान से साधक की कुंडली में शुक्र मजबूत होगा।

वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की कृपा के लिए लाल रंग के वस्त्र का दान करें। इस उपाय से मंगल देव प्रसन्न होते हैं।

धनु राशि के जातकों को मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा के बाद पीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए। इस उपाय से कुंडली में गुरु मजबूत होंगे।

मकर राशि के जातकों को भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन जूते-चप्पल का दान करना चाहिए। इस उपाय से साधक पर शनिदेव की कृपा बरसेगी।

कुंभ राशि के जातकों को मंगलवार के दिन काले तिल और नीले रंग के वस्त्र का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से शनि की बाधा स्वतः ही दूर होने लगेगी।

मीन राशि के जातकों को मंगलवार के दिन चने की दाल, बेसन और पीले रंग के वस्त्र दान में देने चाहिए। ऐसा करने से साधक की पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि जरूर होगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story