×

अगर आप अपनी शिक्षा या करियर से संतुष्ट नहीं है तो करें इस मंत्र का जाप

Newstrack
Published on: 17 Feb 2018 11:38 AM GMT
अगर आप अपनी शिक्षा या करियर से संतुष्ट नहीं है तो करें इस मंत्र का जाप
X

लखनऊ: सूर्य उपासना में आपकी शिक्षा और करियर से जुड़ी हर समस्या का समाधान छुपा है। अगर आप अपनी शिक्षा या करियर से संतुष्ट नहीं है तो ये मंत्र आपके लिए बड़ा समाधान बन सकते हैं। खासकर अगर इन मंत्रों का जाप उगते हुए मधुर लालिमा वाले सूर्य के सामने किया जाए तो ये मंत्र और भी प्रभावी होते हैं।

उत्तम शिक्षा के लिए सूर्य की उपासना - रोजाना सूर्योदय से पहले ही शुद्ध होकर स्नान कर लेना चाहिए। नहाने के बाद सूर्यनारायण को तीन बार अघ्र्य देकर प्रणाम करें। संध्या के समय फिर से सूर्य को अघ्र्य देकर प्रणाम करें। सूर्य के किसी भी मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करें।

आदित्य हृदय का नियमित पाठ करें। रविवार को तेल और नमक नहीं खाना चाहिए तथा इस दिन एक समय ही भोजन करना चाहिए। भगवान सूर्य का आशीर्वाद पाने के लिए जपें यह मंत्र - ऊं सूर्याय नम:, ऊं भास्कराय नम:, ऊं रवये नम:, ऊं मित्राय नम: । ऊं भानवे नम:, ऊं खगय नम:, ऊं पुष्णे नम:, ऊं मारिचाये नम:, ऊं आदित्याय नम:, ऊं सावित्रे नम:, ऊं आर्काय नम:, ऊं हिरण्यगर्भाय नम:।

Newstrack

Newstrack

Next Story