×

Ekadashi 2025 List: 2025 में कब-कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? देखें सही डेट और समय

Ekadashi 2025 List: एक साल में 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं। हर माह दो एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष। हर एकादशी तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 16 Nov 2024 1:32 PM IST
ekadashi 2025 list
X

2025 में कब-कब रखा जाएगा एकादशी व्रत (सोशल मीडिया)

Ekadashi Vart List 2025: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। एक साल में 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं। हर माह दो एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष। हर एकादशी तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। एकादशी भगवान श्रीविष्णु को समर्पित होती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार एकादशी 11वीं तिथि को पड़ती है।

इस दिन भगवान श्रीविष्णु का व्रत करने और विधिवत की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के मुताबिक चन्द्रमा की स्थिति का असर व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्थिति पर पड़ता है। ऐसे में चंद्रमा की स्थिति को ठीक करने के लिए एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं साल 2025 में जनवरी से दिसंबर तक पड़ने वाली समस्त एकादशी की सही डेट और समय।

साल 2025 की एकादशी (Ekadashi 2025 Date and Time)

पौष पुत्रदा एकादशी / वैकुण्ठ एकादशी-10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) (पौष, शुक्ल एकादशी 09 जनवरी 12ः22 अपराह्न प्रारंभ, 10 जनवरी प्रातः 10ः19 बजे समापन)

षटतिला एकादशी-25 जनवरी 2025 (शनिवार) (माघ, कृष्ण एकादशी 24 जनवरी 07ः25 अपराह्न प्रांरभ, 25 जनवरी रात्रि 08ः31 बजे समापन)

जया एकादशी-8 फ़रवरी 2025 (शनिवार) (माघ, शुक्ल एकादशी 07 फरवरी रात्रि 09ः26 बजे प्रारंभ, 08 फरवरी रात्रि 08ः15 बजे समापन)

विजया एकादशी- 24 फरवरी 2025 (सोमवार) (फाल्गुन, कृष्ण एकादशी 23 फरवरी 01ः55 बजे अपराह्न आरंभ, 24 फरवरी 01ः44 बजे अपराह्न समाप्त)

आमलकी एकादशी- 10 मार्च 2025 (सोमवार) (फाल्गुन, शुक्ल एकादशी 09 मार्च प्रातः 07ः45 बजे आरंभ, 10 मार्च प्रातः 07ः44 बजे समापन)

पापमोचनी एकादशी- 25 मार्च 2025 (मंगलवार) ( चैत्र, कृष्ण एकादशी 25 मार्च प्रातः 05ः05 आरंभ, 26 मार्च प्रातः 03ः45 बजे समापन)

वैष्णव पापमोचनी एकादशी- 26 मार्च 2025, (बुधवार) (चैत्र, कृष्ण एकादशी 25 मार्च प्रातः 05ः05 प्रांरभ, 26 मार्च प्रातः 03ः45 समापन)

कामदा एकादशी- 8 अप्रैल 2025, (मंगलवार) (चैत्र, शुक्ल एकादशी 07 अप्रैल 08ः00 बजे अपराह्न प्रारंभ, 08 अप्रैल रात्रि 09ः12 बजे समापन)

वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल, 2025, (गुरुवार) (वैशाख, कृष्ण एकादशी 23 अप्रैल 04ः43 बजे अपराह्न प्रांरभ, 24 अप्रैल 02ः32 बजे अपराह्न समापन)

मोहिनी एकादशी- 8 मई 2025, (गुरूवार) (वैशाख, शुक्ल एकादशी 07 मई प्रातः 10ः19 बजे आरंभ, आठ मई अपरान्ह 12ः29 बजे समापन)

अपरा एकादशी- 23 मई 2025, (शुक्रवार) (ज्येष्ठ, कृष्ण एकादशी 23 मई प्रातः 01ः12 बजे प्रांरभ, 23 मई रात्रि 10ः29 बजे समापन)

निर्जला एकादशी- 6 जून 2025,(शुक्रवार) (ज्येष्ठ, शुक्ल एकादशी छह जून 02ः15 बजे पूर्वाह्न प्रारंभ, 07 जून प्रातः 04ः47 बजे समापन)

योगिनी एकादशी- 21 जून 2025 (शनिवार) (आषाढ़, कृष्ण एकादशी 21 जून प्रातः 07ः18 बजे आरंभ, 22 जून प्रातः 04ः27 बजे समापन)

गौना योगिनी एकादशी/वैष्णव योगिनी एकादशी- 22 जून 2025, (रविवार) (आषाढ़, कृष्ण एकादशी 21 जून प्रातः 07ः18 बजे आरंभ, 22 जून प्रातः 04ः27 बजे समापन )

देवशयनी एकादशी- 6 जुलाई 2025 (रविवार) (आषाढ़, शुक्ल एकादशी 05 जुलाई सायं 06ः58 बजे प्रारंभ, छह जुलाई रात्रि 09ः14 बजे समापन)

कामिका एकादशी- 21 जुलाई 2025 (सोमवार) ( श्रावण, कृष्ण एकादशी 20 जुलाई 12ः12 अपराह्न आरंभ, 21 जुलाई प्रातः 09ः38 बजे समापन)

श्रावण पुत्रदा एकादशी- 5 अगस्त 2025, (मंगलवार) (श्रावण, शुक्ल एकादशी 04 अगस्त 11ः41 बजे पूर्वाह्न प्रांरभ, 05 अगस्त 01ः12 बजे अपराह्न समापन)

अजा एकादशी- 19 अगस्त 2025, (मंगलवार) ( भाद्रपद, कृष्ण एकादशी 18 अगस्त 05ः22 बजे अपराह्न प्रांरभ, 19 अगस्त 03ः32 बजे अपराह्न समापन)

पार्श्व एकादशी- 3 सितम्बर 2025, (बुधवार) ( भाद्रपद, शुक्ल एकादशी 03 सिंतबर 03ः53 बजे पूर्वाह्न प्रारंभ, 04 सितंबर प्रातः 04ः21 बजे समापन)

इन्दिरा एकादशी- 17 सितम्बर 2025 (बुधवार) ( आश्विन, कृष्ण एकादशी 17 सितंबर 12ः21 बजे पूर्वाह्न प्रांरभ, 17 सितंबर रात्रि 11ः39 बजे समापन)

पापांकुशा एकादशी- 3 अक्टूबर 2025, (शुक्रवार) ( आश्विन, शुक्ल एकादशी 02 अक्टूबर 07ः10 बजे अपराह्न प्रारंभ, 03 अक्टूबर 06ः32 बजे अपराह्न समापन)

रमा एकादशी- 17 अक्टूबर 2025, (शुक्रवार) ( कार्तिक, कृष्ण एकादशी 16 अक्टूबर प्रातः 10ः35 बजे प्रांरभ, 17 अक्टूबर 11ः12 बजे पूर्वाह्न समापन)

देवउत्थान एकादशी- 2 नवंबर 2025, (रविवार) (कार्तिक, शुक्ल एकादशी 01 नवबंर प्रातः 09ः11 बजे आरंभ, 02 नवम्बर प्रातः 07ः31 बजे समापन)

उत्पन्ना एकादशी- 15 नवंबर 2025, (शनिवार) ( मार्गशीर्ष, कृष्ण एकादशी 15 नवंबर 12ः49 बजे पूर्वाह्न आरंभ, 16 नवंबर 02ः37 बजे पूर्वाह्न समापन)

मोक्षदा एकादशी-1 दिसंबर 2025, (सोमवार) ( मार्गशीर्ष, शुक्ल एकादशी 30 नवंबर रात्रि 09ः29 बजे आरंभ, 01 दिसंबर 07ः01 बजे अपराह्न समापन )

सफला एकादशी-15 दिसंबर 2025, (सोमवार) (पौष, कृष्ण एकादशी 14 दिसंबर 06ः49 बजे अपराह्न प्रारंभ, 15 दिसंबर रात्रि 09ः19 बजे समापन)

पौष पुत्रदा एकादशी-31 दिसंबर 2025, (बुधवार) ( पौष, शुक्ल एकादशी 30 दिसंबर प्रातः 07ः50 बजे आरंभ, 31 दिसम्बर प्रातः 05ः00 बजे समापन)।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story