×

February Monthly Horoscope 2023 in Hindi: राशियों पर फरवरी माह में पड़ने वाला प्रभाव, इनका बदलेगा भाग्य, इनको होगा भारी नुकसान

February Monthly Horoscope 2023 in Hindi: फरवरी माह में कई ग्रह अपनी स्थिति बदल रहे हैं। 12 राशियों के जीवन प्यार, व्यापार पर कैसा रहेगा सितारों की चाल, जानते हैं ग्रहों के इस बदलाव का फरवरी माह में पड़ने वाला राशियों पर प्रभाव....

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 28 Jan 2023 7:30 AM IST (Updated on: 28 Jan 2023 8:23 AM IST)
February Monthly Horoscope 2023 in Hindi: राशियों पर फरवरी माह में  पड़ने वाला प्रभाव, इनका बदलेगा भाग्य, इनको होगा भारी नुकसान
X

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

February Monthly Horoscope 2023 in Hindi

February 2023 Ka Masik Rashifal फरवरी 2023 का मासिक राशिफल : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

फरवरी माह में कई ग्रह अपनी स्थिति बदल रहे हैं। जानते हैं ग्रहों के इस बदलाव का फरवरी माह में पड़ने वाला राशियों पर प्रभाव....

फरवरी 2023 का मासिक मेष राशिफल ( Aries Monthly Horoscope ) मेष राशि वालों के लिए इस माह फरवरी का माह मेष राशि वाले लव कपल के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको समझदारी से निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि इस प्रभाव आपके पार्टनर के साथ पूरे परिवार पर पड़ेगा। व्यर्थ के झगड़ों से बचने की कोशिश करें। घर के बुजर्गों से सलाह जीवन में प्रगति लायेगी होगी। मन के भीतर का बचपना जीवनसाथी को पसंद आएगा इसलिए बहुत ज्यादा गंभीर होने की जरूर नहीं है। फरवरी के बीच में दाम्पत्य जीवन में खुशियों के मौके बनने के योग भी दिख रहें हैं। यह माह नौकरी और व्यवसाय में भी अच्छी संभावनाये लेकर आ रहा है।आपको आर्थिक लाभ भी जरूर होगा। रही बात सेहत की तो वह सामान्य ही रहेगी।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक का साथी पर पर शक न करें। वैवाहिक जीवन में अंहकार का टकराव हो सकता है। जीवनसाथी की सेहत में भी कमी आ सकती है
  • उपाय ( Remedy) इस माह प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें गेहूँ अर्पित करें।
  • शुभ दिन व रत्न (Lucky Days & Stone) मंगलवार और मूंगा।

फरवरी 2023 का मासिक वृष राशिफल ( Monthly Taurus Horoscope ) फरवरी का माह वृष राशि के लिए इस माह इस राशि के लोग वृष राशि वालों अकेलापन फरवरी दूर करने वाला है। बदलती ग्रह दशाएं आपके पार्टनर की तलाश को पूरी करेंगी। प्यार में उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं इसलिए एक-दूसरे पर अपना विश्वास कम न होने दें। विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लव पार्टनर का गुस्सा बर्दाश्त करें तो विषम स्थितियों से भी निकल सकते हैं। निजी संबंधों को लेकर मन में अस्थिरता पैदा भी हो सकती है। बिजनेस ,जॉब सेहत और पढ़ाई के लिए बेहतरीन अवसर मिलने के योग बन रहें हैं। आप अगर निवेश की योजना बना रहें हैं तो जरूर करें क्योंकि भविष्य में लाभ के योग भी बन रहें हैं।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक का यह महीना मैरिड लाइफ में जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार की अनबन हो सकती है। उनकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है, वेलेंटाइन सामान्य रहेगा
  • उपाय ( Remedy) इस माह भगवान शिव की आराधना करें।
  • शुभ दिन व रत्न (Lucky Days & Stone) शुक्रवार और हीरा।

फरवरी 2023 का मासिक मिथुन राशिफल ( Monthly Gemini Horoscope ) फरवरी का महीना जातक के लिए इस माह मिथुन राशि के लोगों के लिए फरवरी माह में प्रेम का परवान चढ़ा रहेगा। अगर आप अपने लव पार्टनर से शादी करना चाहते हैं, तो समझिये शुभ समय आ ही गया है। आपका साथी आपकी बात पर आसानी से राजी हो सकता है। प्यार की अड़चनें थमने वाली हैं। बदलते सितारे ये भी संकेत दे रहें हैं कि आपको अपने परिवार से प्यार के लिए पूरा सपोर्ट मिल सकता है। शादीशुदा लोग इस दौरान काफी अच्छा समय साथ बिताने वाले हैं। सुख-दुख के बीच आप नये उतार चढ़ाव के लिए भी तैयार रहिये। व्यवसाय और नौकरी में सामान्य स्थिति बनेगी तो पढ़ाई में मन अशांत रह सकता है। आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें क्योंकि कोई पुरानी बीमारी उभरकर सामने आ सकती है जोकि आपका खर्चा भी बढ़ा सकती है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family)इस माह जातक घर में आप विवाह की बात चला सकते हैं। लाभ होने के पूरे योग नजर आ रहे हैं। नए रिश्ते बन सकते हैं।जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें
  • उपाय ( Remedy) इस माह शिव जी का जलाभिषेक करें, सफलता मिलेगी।
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार और पन्ना।


फरवरी 2023 का मासिक कर्क राशिफल (Monthly Cancer Horoscope ) इस माह इस राशि के लोग कर्क राशि के लोग इस माह वैवाहिक जीवन में सकारात्मकता महसूस करेंगे। आपकी साथी से आपके मतभेद कम हो सकते हैं और आपके बीच की दूरियां भी कम होने की पूरी संभवानाएं बन रहीं है। जीवन साथी की नयी उर्जा से समृद्धि बढ़ेगी और आपके रोजगार में खुशियां ही खुशियां ला सकती हैं। कर्क राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों के बीच किसी तीसरे को न आने दे और सावधानी जरूर बरतें। आपके बैंक बैलेंस पर फरवरी के ग्रह नक्षत्र अच्छी दृष्टि से देख रहें हैं। आपकी आय में अधिकता रहने के साथ फिजूल खर्चों में कमी रहेगी। बिजनेस और नौकरी के लिए फरवरी र का माह अनुकूल रहेगा। अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है तो काम कम और आराम में तालमेल बैठा कर रखे।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family)इस माह जातक रिश्ते को शादी में बदल दें। शादीशुदा जीवन के लिए सप्ताह उत्तम रहने के संकेत दे रहा है। समाज में जीवनसाथी का मान-सम्मान बढ़ेगा।
  • उपाय ( Remedy)इस माह प्रतिदिन सूर्य देव की उपासना करें और श्वेतार्क के वृक्ष पर शुद्ध जल चढ़ाएं।
  • शुभ दिन (Lucky Days) सोमवार और मोती
  • फरवरी 2023 का मासिक सिंह राशिफल (Monthly Leo Horoscope ) अक्टूबर माह में सिंह राशि के लोगों के लिए यह माह परेशानी, चिंता, तनाव, और अशांति के बीच प्यार और सौहार्द्र भी लेकर आ रहा है। फरवरी में लव लाइफ में आप काफी बिजी रहने वाले हैं। नया रिश्ता बहुत जल्द शादीशुदा जिंदगी को बदलने वाला है। प्रेमिका के सामने अगर आपको प्यार का इजहार करने में झिझक तो फरवरी आपकी पूरी हेल्प करने को तैयार है। दिल के जज्बातों को शब्दों के रूप में जाहिर जरूर करें। जिंदगी के नये पड़ाव पर अगर जाने की सोच रहें हैं तो विवाह के लिए हामी भरने के योग भी बन रहें हैं। फरवरी आपको सिंगल से मिंगल बना सकता है। नौकरीपेशा वालों को धैर्य रखने की जरूरते है क्योंकि सहयोगी आपको व्यर्थ तनाव दे सकता है। बिजनेस और पढ़ाई दोनों के लिए ही यह माह मिला जुला रहने वाला है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक के पार्टनर के साथ प्यार करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा। किसी ग़लतफ़हमी के कारण मामला बिगड़ सकता है। जीवनसाथी से किसी प्रकार की बहस न करें।
  • उपाय ( Remedy) इस माह जातक मां दुर्गा की पूजा करें।
  • शुभ दिन (Lucky Days) रविवार और माणिक

फरवरी 2023 का मासिक कन्या राशिफल ( Monthly Virgo Horoscope ) इस माह में इस राशि के लोगों फरवरी में इस माह में इस राशि के लोगों के प्रेम व वैवाहिक संबंधों में घनिष्ठता और अंतरंगता बढ़ेगी। यह माह आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। अपने साथी के साथ आप रोमांटिक टूर का प्लान कर सकते है। वैवाहिक जीवन में आपको अपने साथी का अपेक्षा से अधिक सहयोग मिलने वाला है। पत्नी पर आपका विश्वास प्रेम को और गहरा करेगा। पत्नी या पार्टनर के सहयोग से आपको काम, नाम और पैसा मिल सकता है। अगर जमीन-जायजाद लेने का मन बना रहे है तो फरवरी का महिना आपके लिये ही है। इस माह आपकी नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है। बसंत के इस मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की सलाह आपको दी जाती है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक बदलते सितारे आपके प्यार में थोड़ी कड़वाहट ला सकते हैं और इसकी वजह से प्रेम संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। आपको इस माह धैर्य और विवेक से काम लेने की सलाह दी जाती है।
  • उपाय ( Remedy)इस माह भगवान शिव की आराधना करें।
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार और पन्ना, पुखरा


फरवरी 2023 मासिक तुला राशिफल ( Monthly Libra Horoscope ) इस राशि के लोग इस माह फरवरी माह में तुला राशि के लोगों के प्रेम संबंधों में विश्वास की कमी हो सकती है। किसी पुराने दोस्त से आपके अनैतिक लव स्टोरी के राजों का पर्दाफाश भी हो सकता है। फरवरी का माह आपको आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलने की संभावना बना रहा हैं। नौकरी के लिए तैयारी कर रहें परीक्षार्थियों को सलाह है कि मन के भटकाव से बचें और अपने लक्ष्य पर सदैव ध्यान केंद्रीत करें। क्योंकि इस माह परीक्षा की तैयारी में आपका ध्यान भटक सकता हैं। यह माह अतिरिक्त धन खर्च की संभावनाएं ला रहा है लेकिन व्यवसाय में उन्नति की प्रबलता भी बना रहा है। स्वास्थ्य के लिए परेशान न हों, इस माह जातक नयी ऊर्जा महसूस करने वाला है लेकिन संतान की सेहत को लेकर परिवार में परेशानी रह सकती है ।


प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक जीवन साथी खुश रहने वाली हैं और साथ ही आप उसकी प्रेरणा भी बन सकते हैं. जो लोग नया कार्य शुरू करना कहते हैं,प्रेमी का पूर्ण सहयोग करे। आप जिनसे प्रेम करते हैं उनके सामने प्रेम विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं

उपाय ( Remedy) इस माह श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

शुभ दिन (Lucky Days) शुक्रवार, नीलम।


फरवरी 2023 का मासिक वृश्चिक राशिफल (Monthly Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिफल की मासिक गणना बताती है कि आपके लिए यह माह इस माह वृश्चिक राशि वाले जातक का प्यार के लिए इंतजार खत्म होते दिख रहा है। जिस पार्टनर का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उससे अब आपकी मुलाकात हो सकती है। दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा। पत्नी को मनचाहा उपहार देने को सोच रहें हैं तो उसे खूबसूरत सर्प्राइज में भी बदलेंगे। आप रोमांस और ऊर्जा से भी भरे रहेंगे। एक्सट्रा मैरिटेल रिलेशन बनने की प्रबल संभावनाएं दिख रहीं हैं इसलिए सोच विचार कर आगे बढ़ें। आर्थिक मामलों की बात करें तो आपको पुश्तैनी संपत्ति से भी लाभ हो मिल सकता है। आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगा। इस माह आप व्यवसाय में दूसरों पर विश्वास न करें और न ही कोई काम पार्टनरशिप में करें।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक नए बंधन में बंध जाए। आपके जीवन में आज के दिन कोई नया दोस्त आ सकता हैं,लेकिन उसके साथ लंबे समय तक रिश्ता चले इसमें शंका हैं.
  • उपाय ( Remedy) इस माह बरगद के पेड़ की पूजा करें।
  • शुभ दिन ( Lucky Days ) मंगलवार व मूंगा।

फरवरी 2023 का मासिक धनु राशिफल ( Monthly Sagittarius Horoscope ) धनु राशिफल की मासिक गणना बताती हैं कि धनु राशि वालों के लिए फरवरी का माह जातकों के लिए भारी हो सकता है। इस माह आपका पार्टनर आपके साथ घूमने की जिद कर सकता है। अविवाहित लोग के लिए बदलती ग्रह दशा में सलाह है कि शादी के प्रस्ताव यदि आपके पास आ रहें हैं तो आप उन्हें स्वीकार कर सकते हैं। कोई भी बेवजह की जिद आपके जीवन में नये संघर्ष की स्थिति को उत्पन्न कर सकती है। शादी शुदा लोगों को अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक संबंधों में क्रोध और जिद को आड़े ना आने दें। और अब बात नौकरी की तो, अगर आप नौकरी में परिवर्तन चाहते हैं तो बहुत अच्छा समय है। निर्णय ले सकते हैं। अगर इस राशि के जातक नया बिजनेस करने की सोच रहे है तो शुरूआत के लिए बेहतर समय हैं। इस राशि के जातक को विदेश से जुड़ने और रोजगार में लाभ होने के संकेत भी फरवरी माह दे रहा है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family ) इस माह जातक विवाह का प्रपोजल भी दे सकते है । साथी से आज के दिन धन का लाभ हो सकता हैं।प्रेमिका से पूर्ण सहयोग मिलने वाला हैं
  • उपाय ( Remedy ) इस माह जातक भगवान शिव की पूजा करें और दूध से उनका अभिषेक करें।
  • शुभ दिन ( Lucky Days ) गुरुवार

फरवरी 2023 का मासिक मकर राशिफल ( Monthly Capricorn Horoscope ) मकर राशिफल की मासिक गणना के अनुसार जानते हैं कि इस राशि वाले इस माह मकर राशि के लोगों के लिए प्रेम संबंधों में कड़वाहट और दूरियां कम होंगी। किसी के प्रति आप आकर्षित हो सकते हैं। आप किसी अन्य को बहुत पसंद भी कर सकते हैं। शादीशुदा जोड़े के लिए फरवरी की रोमांटिक भरा और शानदार रहने वाला है। बदलते सितारों के बीच आपको सलाह है कि अनजान व्यक्तियों को अपने से थोड़ा दूर ही रखें। कोई भी आपको प्यार में नहीं तो पैसों में ठग सकता है। नौकरी पेशा के लिए फरवरी मेहनत भरा रहने वाला है तो वहीं बिजनेस मैन कमाई के लिए तैयार रहें। मिथुन राशि के जातकों के लिए आय के कई अन्य रास्ते भी खुलेंगे। आपको सलाह है कि बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखें और खानपान पर थोड़ा ध्यान जरूर दें।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक पति पत्नी में मतभेद हो सकता हैं। आपस में एक-दूसरे को अपशब्द न कहे इसे विवाद बढ़ सकता हैं., परिवार का माहौल यह माह ठीक नहीं रहने वाला हैं,
  • उपाय ( Remedy) इस माह बुध बीज मंत्र का जाप करें।
  • शुभ दिन (Lucky Days) शनिवार और नीलम

फरवरी 2023 का मासिक कुंभ राशिफल ( Monthly Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिफल की मासिक गणना के अनुसार यह माह इस राशि वाले इस माह कुंभ राशि के लोग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक मूड में रहने वाले हैं। बदलते सितारे ये बता रहें हैं कि जीवनसाथी की तलाश अब बस पूरी होने ही वाली है। कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी प्यार भरा रहने वाला है। इस माह जीवनसाथी के साथ किसी खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान आप बना सकते हैं। फरवरी में रोमानियत के लिए बेहद अच्छी स्थिति है तो वहीं आपके रूके हुए कई काम भी पूरे होने की खबर मिल सकती है। यह माह आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में परिवर्तन के योग भी बन रहें है। सेहत पर इस माह थोड़ा ध्यान देंने की जरूर है नहीं तो पूरे महीने आप परेशान भी रह सकते हैं ।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक युवा का मूड आज के दिन रोमांटिक रहने वाला हैं, कॉलेज या ऑफिस में नए फ्रेंड्स बन सकते हैं और पुराने दोस्त धोखा दे सकते हैं।अपने क्रोध पर कंट्रोल करें अन्यथा अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं
  • उपाय ( Remedy) इस माह बृहस्पति बीज मंत्र का जाप करें।
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार।

फरवरी 2023 का मासिक मीन राशिफल ( Monthly Pisces Horoscope ) मीन राशिफल की मासिक गणना बताती है कि इस माह इस राशि वाले आप प्रेम संबंधों को लेकर चिंतित रहेंगे और रिश्तों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इस बार सोशल मीडिया अपके दिल की धड़कनों पर दस्तक देगा और हो सकता है कि आपका जीवन साथी भी इसी प्लेटफार्म पर आपको इंतजार करता हुआ मिले। बदलते सितारे ये भी बता रहें हैं कि नयी शुरूआत में नया साथी आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। यह महीना आपके भावों में ही बदलाव ला सकता है और आप अपने साथी की भावनाओं का जरूरत से ज्यादा ख्याल रखते हुए भी दिखेंगे। वहीं आपको नौकरी और बिजनेस में लाभ मिलेने की पूरी संभवनाएं हैं। इस माह आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है। काम के बीच में मानसिक तनाव न लें इसकी सलाह आपको दी जाती है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक जीवन साथी या प्रेमी से लड़ाई भी हो सकती हैं। अपने साथी पर भरोसा करे, लोगों की बातों में आ कर अपने रिश्ते न खराब करें।
  • उपाय ( Remedy) विष्णु सहस्त्रनाम मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने शुद्ध घी का दीया जलाएं।
  • शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार, रविवार

मासिक राशिफल ज्ञान


क्या राशिफल सही होता है?

हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।


राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।

क्या राशिफल नाम के अनुसार है?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।


february 2023 ka Mashik Love Rashifal , 2023February Ka Masik Rashifal, Masik Rashifal February 2023, मासिक फरवरी राशिफल ,February 2023 Ka masik Rashifal, monthly February Rashifal love, monthly february Rashifal business, monthly Horoscope Astrology Remedies , मासिक फरवरी लव राशिफल, मासिक फरवरी मीन राशिफल, मासिक फरवरी कुंभ राशिफल, masik February Rashifal ki bhavishyavani




Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story