TRENDING TAGS :
Ganesh Chaturthi 2021: सितंबर में कब है गणेश चतुर्थी, पार्वती नंदन गजानन की भक्ति के लिए जानिए सही समय और शुभ योग
Ganesh Chaturthi 2021: इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को प्रसन्न किया जाता है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश को श्रद्धा और भक्ति से पूजेंगे तो हर कष्ट को पार्वती पुत्र लंबोदर हर लेते हैं। गजानन की भक्ति के लिए इस दिन पूजा व्रत का संकल्प लें और जीवन में समृद्धि व खुशहाली के लिए ऋद्धि-सिद्धि बुद्धि के दाता से कामना करें।
गणेश चतुर्थी सितंबर में कब है? (Ganesh Chaturthi 2021)
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को गणेश जी के अवतरण के रुप में मनाते हैं। वैसे तो हर महिने की चतुर्थी तिथि का धार्मिक महत्व है, लेकिन गणेश महोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होता है।
इस साल गणेश उत्सव 10 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। वैसे तो पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसका दोगुना उत्साह रहता है।
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi ka Shubh Muhurat)
गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन शुक्रवार है, चतुर्थी से गणेश भगवान का स्वागत कर अनंत चतुर्दशी के दिन 10 दिन रखकर गणेश जी की विदाई की जाती है। चित्रा नक्षत्र और ब्रह्म योग में गणेश चतुर्थी की पूजा होगी। साथ में चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
भाद्र मास की चतुर्थी तिथि 10 सितंबर को चतुर्थी तिथि आरंभ- 00.17 (10 सितंबर 2021) से चतुर्थी तिथि समाप्त- 21.57 (10 सितंबर 2021)। इसलिए गणेश उत्सव 10 सितंबर को ही मनाई जाएगी।
चंद्र दर्शन से बचने का समय – 09.12 से 20.54 (10 सितंबर 2021)
सुबह मुहूर्त- 06.03 AM से 08.33 AM तक
गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर गणेश पूजा – 11.04 AM से 13.32 PM
अभिजीत मुहूर्त – 11.30 AM से 12.20 PM
अमृत काल – 06.52 AM से 08.28 AM
ब्रह्म मुहूर्त – 04.10 AM से 05.55 AM
विजय मुहूर्त- 01.59 PM से 02.49 PM
गोधूलि बेला- 05.55 PM से 06.19 PM
निशिता काल- 11.32 PM से 12.18 AM, 11 सितंबर
रवि योग- 05.42 AM से 12.58 PM
गणेश चतुर्थी के दिन षोड्शोपचार विधि से गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन फूल अक्षत, दुर्वा, लड्डू और मोदक से विघ्नहर्ता भगवान गणेश को प्रसन्न किया जाता है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश को जो भी जातक या व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति से पूजता और ध्यान करता है। उनके हर कष्ट को पार्वती पुत्र लंबोदर हर लेते हैं। गजानन की भक्ति के लिए इस दिन सुबह स्नान कर प्रात: घर में गणेश जी की नई मू्र्ति लाए और विधि-विधान से स्थापित करें। फिर पूजा व्रत कर संकल्प लें और जीवन में समृद्धि व खुशहाली के लिए ऋद्धि-सिद्धि बुद्धि के दाता से कामना करें।
ganpati sthapana muhurat 2021, ganesh sthapana muhurat 2021, ganesh chaturthi 2021, गणेश चतुर्थी 2021 में कब है, ganesh chaturthi kab hai, गणेश चतुर्थी कब है 2021, ganesh chaturthi 2021 sthapana muhurat, गणेश चतुर्थी कब है, गणेश पूजा कब है 2021, ganesh chaturthi sthapana muhurat 2021, september mein ganesh chaturthi kab hai