Ganesha 21 Patra Puja: क्या है भगवन गणेश की 'एका-विंशती नाम पूजा', जानें कैसे करें 21 मन्त्रों का जाप करते हुए पूजन

Ganesha 21 Patra Puja: सभी इक्कीस पत्ते भगवान गणेश के इक्कीस अद्वितीय नामों से जुड़े हैं। प्रत्येक अर्पण भगवान गणेश के एक अनोखे नाम मंत्र का जाप करते हुए दी जाती है। इसलिए, इक्कीस पात्र पूजा को एका-विंशती नाम पूजा (एक विंशति नाम पूजा) के रूप में भी जाना जाता है।

Preeti Mishra
Written By Preeti Mishra
Published on: 26 Aug 2022 12:21 PM GMT
Ganesh Chaturthi 2022
X

गणेश चतुर्थी (फोटो- सोशल मीडिया)

Click the Play button to listen to article

Ganesha 21 Patra Puja: गणेश चतुर्थी पूजा के दौरान, भगवान गणेश की पूजा इक्कीस पवित्र पत्र या पत्तियों से की जाती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश को उनके पसंदीदा पत्तों से पूजा करने से वह प्रसन्न होते हैं। प्रसन्न गणेश अपने भक्तों को शक्ति, लंबी आयु, ज्ञान, धन और समृद्धि प्रदान करते हैं। इसलिए 21 पत्र पूजा गणेश पूजा का अभिन्न अंग बन गई है।

सभी इक्कीस पत्ते भगवान गणेश के इक्कीस अद्वितीय नामों से जुड़े हैं। प्रत्येक अर्पण भगवान गणेश के एक अनोखे नाम मंत्र का जाप करते हुए दी जाती है। इसलिए, इक्कीस पात्र पूजा को एका-विंशती नाम पूजा (एक विंशति नाम पूजा) के रूप में भी जाना जाता है। 21 गणेश पत्र में गणेश पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी बीस पत्तों को उनके स्थानीय और वानस्पतिक नामों के साथ सूचीबद्ध किया गया है।

ब्रह्म वैवर्त पुराण गणेश पूजा के लिए तुलसी के पत्तों (तुलसी के पत्तों) को प्रतिबंधित करता है। इसके अनुसार भगवान गणेश को तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए। लेकिन नारद पुराण के अनुसार, तुलसी के पत्तों को सुरपाकर्ण अवतार को चढ़ाया जा सकता है और व्रतराज के अनुसार तुलसी के पत्तों को भगवान गणेश के गजवक्त्रम अवतार में चढ़ाया जा सकता है।

भगवान गणेश के 21 नामों की सूची व मन्त्र

1. ॐ सुमुखाय नमः कहकर शमी पत्र अर्पित करें।

2. ॐ गणाधीशाय नमः कहकर भंगौरिया (भृंगराज) पत्र अर्पित करें।

3. ॐ उमा पुत्राय नमः कहकर विल्व पत्र चढ़ावें।

4. ॐ गजमुखाय नमः कहकर दुर्वादल चढ़ावें।

5. ॐ लम्बोदराय नमः कहकर बेर का पत्र अर्पित करें।

6. ॐ हर सूनवे नमः कहकर धतूर पत्र अर्पित करें।

7. ॐ शूर्पकर्णाय नमः कहकर तुलसी पत्र अर्पित करें।

8. ॐ वक्रतुण्डाय नमः कहकर सेम का पत्र चढ़ावें।

9. ॐ गुहाग्रजाय नमः कहकर अपामार्ग पत्र (चिरचिटाअजाझारा) चढ़ावें।

10. ॐ एकदन्ताय नमः कहकर भटकटैया का पत्र चढ़ावें।

11. ॐ हेरम्बराय नमः कहकर सिन्दूर वृक्ष का पत्र या सिन्दूर चूर्ण अर्पित करें।

12. ॐ चतुर्होत्रै नमः कहकर तेज पात अर्पण करें।

13. ॐ सर्वेश्वराय नमः कहकर अगस्त (अगस्त्य) का पत्र अर्पित करें।

14. ॐ विकटाय नमः कहकर कनेर का पत्र चढ़ावें।

15. ॐ हेमतुण्डाय नमः कहकर कदली (केला) पत्र अर्पण करें।

16. ॐ विनायकाय नमः कहकर अर्क पत्र अर्पित करें।

17. ॐ कपिलाय नमः कहकर अर्जुन पत्र चढ़ावें।

18. ॐ वटवे नमः कहकर देवदारू का पत्र चढ़ावें।

19. ॐ भाल चन्द्राय नमः कहकर मरुआ का पत्र अर्पित करें।

20. ॐ सुराग्रजाय नमः कहकर गान्धरी (गण्डारि) वृक्ष का पत्र चढ़ावें।

21. ॐ सिद्धि विनायकाय नमः कहकर केतकी का पत्र प्रीतिपूर्वक चढ़ावें।

Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer (Health and Tourism)

प्रीति मिश्रा, मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। डिजिटल के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। हेल्थ, लाइफस्टाइल, और टूरिज्म के साथ-साथ बिज़नेस पर भी कई वर्षों तक लिखा है। मेरा सफ़र दूरदर्शन से शुरू होकर DLA और हिंदुस्तान होते हुए न्यूजट्रैक तक पंहुचा है। मैं न्यूज़ट्रैक में ट्रेवल और टूरिज्म सेक्शन के साथ हेल्थ सेक्शन को लीड कर रही हैं।

Next Story