TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gift Ya Uphaar Me Kya Dena Chahiye :जानिए नए साल पर किस गिफ्ट से चमकेगा आपकी किस्मत, किससे दुर्भाग्य आएगा आपके द्वार

Gift Ya Uphaar Me Kya Dena Chahiye : बहुत कम ही लोग जानते हैं कि लोगों को दिए हुए गिफ्ट या फिर आपको दूसरों से मिले हुए उपहार आपके ग्रहों पर बेहद गहरा असर डालते हैं तो नया भी नजदीक आ गा है। ऐसे में ये जानना और भी जरूरी हो गया है कि जो गिफ्ट आप अपने खास को दे रहे है वो आपके और उनके रिलेशन पर क्या असर छोड़ेगा। जानते है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 28 Dec 2021 2:31 PM IST (Updated on: 28 Dec 2021 3:09 PM IST)
Gift Ya Uphaar Me Kya Dena Chahiye
X

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

गिफ्ट या उपहार में क्या देना चाहिए (Gift Ya Uphaar Me Kya Dena Chahiye)

नया साल 2022 आने में शेष 2 दिन बचे है। सब न्यू ईयर का जश्न मनाने को तैयार है। कोई दोस्तों संग पार्टी करके तो कई घर में रजाई के अंदर सोकर तो कोई अपने चहेतों को अच्छे और प्यार भरा उपहार और दुआएं देकर ही साल 2022 का स्वागत करने को तैयार है तो आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं सिंपल तरीके से दोस्त, बच्चे व परिवार को नये साल पर तोहफा देकर नये साल की खुशियां लाना चाहते हैं तो एक बात जरूर ध्यान दें। कि चाहे कोई भी मौका हो लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते है और इसमें हम सबसे पहले या तो उनकी पसंद या फिर अपनी जेब का ध्यान रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आपके द्वारा किसी को दिया हुआ गिफ्ट आपको कंकाल या फिर धनवान भी बना सकता है, नहीं । गिफ्ट देकर नये साल में खुश भी हो सकते हैं और दुखी भी। सुनकर थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि लोगों को दिए हुए गिफ्ट या फिर आपको दूसरों से मिले हुए उपहार आपके ग्रहों पर बेहद गहरा असर डालते हैं तो नया भी नजदीक आ गा है। ऐसे में ये जानना और भी जरूरी हो गया है कि जो गिफ्ट आप अपने खास को दे रहे है वो आपके और उनके रिलेशन पर क्या असर छोड़ेगा। जानते है आपकी कुंडली के हिसाब से उपहार के आदान -प्रदान कैसे करें ...

गिफ्ट में क्या लेना चाहिए?

वैसे तो प्यार से दिया हर तोहफा खुशी देता है, लेकिन भगवान श्रीगणेश की तस्वीर, किसी को उपहार में देना या पाना बेहद शुभ माना जाता है। मिटटी की बनी कोई चीज़, हाथी की प्रतिमा ,चांदी की कोई वस्तु सात घोड़े ,पियोनिया के फूल ये सब चीजे कोई आपको उपहार में देता है तो लें। इससे सौभाग्य बढ़ता है।

गिफ्ट देने से क्या होता है नुकसान

जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को किसी वस्तु का दान देता है तो उसके पीछे यही धारणा होती है कि अशुभ फल देने वाले ग्रहों से संबंधित वस्तु को बांट दिया जाए, ताकि उसकी अशुभता को कम किया जा सके। लेकिन अगर अनजाने में ही अपने शुभ फलदायी ग्रहों से संबंधित किसी वस्तु को दान या उपहार स्वरूप बांट देते हैं तो उसकी शुभता में भी कमी आ जाती है। जिसकी वजह से वो संबंधित शुभ ग्रह उस साल व्यक्ति को अपेक्षित परिणाम नहीं देता है। जानते हैं कुडंली में किस ग्रह के मजबूत होने पर किस चीज का गिफ्ट या दान देने से बचना चाहिए।

गिफ्ट से पदोन्नति में रुकावट- यदि कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में हो तो तांबे से बनी वस्तु, माणिक्य, पुरातन महत्व की वस्तु, विज्ञान से संबंधित चीजें लेना उचित रहता है। वहीं अगर कुंडली में सूर्य नीच या खराब जगह हो तो ये सभी चीजें उपहार में देना उचित माना जाता है। ऐसा न करने में पदोन्नति में रुकावटें, पिता को कष्ट आदि जैसे संबंधित फल मिल सकते हैं।


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

गिफ्ट देने से घर में कलह- चांदी की बनी वस्तु, चावल, सीप, मोती, आदि सभी चीजें चंद्रमा का कारक मानी जाती है। ये सभी वस्तुएं कुडंली में चंद्रमा की स्थिति खराब होने पर दूसरों को देनी चाहिए न की लेनी करनी चाहिए। ये सभी वस्तुएं सिर्फ तभी ले, जब चंद्रमा अच्‍छी स्थिति में हो वरना घर में कलह, चिंता, व्यर्थ भागदौड़ आदि हो सकती है।

गिफ्ट से मंगल खराब- यदि कुंडली में मंगल खराब का हो तो दूसरे व्यक्ति से मिठाई का डिब्बा गिफ्ट में स्वीकार न करें। बल्कि ऐसी स्थिति में मिठाई का डिब्बा दूसरे व्यक्ति को देने में बिल्कुल भी संकोच न करें।

गिफ्ट से बहन को तकलीफ - यदि कुंडली में बुध की दशा खराब हो तो कभी दूसरे व्यक्ति को कलम,खिलौने, खेलकूद का सामान दान न करें। इससे आप व्यापारी है तो व्यापार में या फिर छोटी बहन को तकलीफ हो सकती है। कुंडली में बुध यदि अच्छी जगह हो तो ये सभी चीजों लेने में बिल्कुल भी संकोच न करें।

गिफ्ट से धन की कमी- यदि आप अपने गुरु की स्थिति को अच्छा करना चाहते हैं तो लोगों को धार्मिक पुस्तकें, सोने से बने उपहार, पीले वस्त्र, केसर आदि दें। लेकिन अगर कुंडली में गुरु शुभ फल देने के रूप में विराजमान हैं तो इन चीजों का दान करने गुरु के फलों में कमी आ सकती है। जिसकी वजह से धन की कमी, व्यापार या सरकारी सेवा में तरक्की में रुकावटें हो सकती हैं।

गिफ्ट से प्रेम संबंध पर असर -सुगंधित द्रव्य, रेशमी वस्त्र, चार पहिया वाहन, सुख-सुविधा का सामान, महिलाओं के काम आने वाली वस्तुएं ये सभी चीजें शुक्र का कारक मानी जाती हैं। अगर कुंडली में शुक्र अशुभ फलदायी हों तो ये सभी चीजें बांटें लेकिन लेना उचित नहीं है। ऐसा करने पर व्यक्ति को बिना किसी वजह महिला पीड़ा, वैमनस्य, मूत्र रोग का कारण बन सकते हैं और प्रेम संबंध टूटते हैं।

गिफ्ट में मदिरा देने से बचें- यदि कुंडली में शनि की दशा खराब हो तो पार्टियों में शराब परोसने से बचें, लेकिन अच्छा शनि हो तो ऐसी पार्टियों में जाएं, परंतु स्वयं आयोजन नहीं करें।

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

ऐसे गिफ्ट से राहु- केतु असरकारक होते है

बिजली के उपकरण, कार्बन, दवाइयां इन सभी वस्तुओं का संबंध राहु से होता है। कंबल, जूते, चप्पल, कुत्ता, चाकू, छुरी, मछली से बने व्यंजन आदि वस्तुएं केतु से जुड़ी हुई होती हैं। विपरीत लेन-देन होने पर व्यक्ति को कान के रोग, पैरों पर चोट और पुत्र को पीड़ा का कारण बन सकता है।

गिफ्ट में क्या नहीं देना चाहिए?

उपहार में किसी को धारदार वस्तुएं जैसे-कैंची, चाकू, तलवार या कोई ज्वलनशील पदार्थ भी उपहार स्वरूप नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपस के रिश्ते खराब हो सकते हैं। इसके अलावा किसी को भी रुमाल या पेन नहीं देना चाहिए इससे लेने और देने वाले पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पानी से जुड़ी चीजें, अपने पेशे (प्रोफेशन) से जुड़ी चीजें, रूमाल, भगवान की मूर्तियां या तस्वीर, नुकीली चीजें ये सब किसी को भी उपहार में देकर अपना भाग्य का नुकसान न पहुंचायें।





\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story