×

सरकारी नौकरी चाहत होगी पूरी,इन धार्मिक उपायों को करें जरुरी

suman
Published on: 24 March 2019 5:50 AM IST
सरकारी नौकरी चाहत होगी पूरी,इन धार्मिक उपायों को करें जरुरी
X

जयपुर: पढ़ाई पूरी करने के बाद हर किसी की चाहत होती है कि उसे एक अच्छी नौकरी मिले, खासकर सरकारी नौकरी। आज इस प्रतिस्पर्धा के जमाने में सभी सरकारी नौकरी चाहते हैं, लेकिन काफी लम्बे समय के बाद भी अपनी इस इच्छा को पूरी नहीं कर पाते हैं। इसलिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से सरकारी नौकरी की चाहत जल्द पूरी हो जाएगी। तो जानते है उन उपायों के बारे में जिससें सरकारी नौकरी मिलती है।

* जल्दी नौकरी पाने के लिए सोमवार को सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया के बाद शिवजी के मन्दिर जाये और उन पर कच्चा दूध चढाने से मनचाही नौकरी मिल जाती है।

* नौकरी पाने के लिए रोज़ सुबह गणेश जी की पूजा करनी बेहतर है और साथ ही उनके श्रोत का भी उच्चारण किया जाना अच्छा है।

* शनिवार के दिन शनिदेव के मन्त्रो का उच्चरण करे और शनिदेव के मन्दिर जाकर तेल भी चढ़ा दे।

* नौकरी पाने के लिए हर गुरुवार गाय को गुड और चना खिलाये इससे भी जल्दी आपकी नौकरी लग जाएगी।

* जल्दी नौकरी के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे और उनका पूजन भी अनिवार्य रूप से करे, निश्चित ही नौकरी मिल जाएगी। नौकरी के लिए शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन एक निम्बू को लेकर उसके 4 टुकड़े करने के बाद उसे चार चोराहे पर जा कर फेंक दे और पीछे मुड़कर न देखे।



suman

suman

Next Story