×

Guruvaar ke Jyotish upay: होगा जल्दी विवाह, धन-धान्य का भरेगा भंडार, आजमाएं गुरुवार को ये सरल उपाय

Guruvaar ke Jyotish upay: गुरुवार का दिन और गुरु ग्रह की मजबूत स्थिति जातक के जीवन में खुशहाली और रिश्तों में मजबूती के साथ सम्मान देता है।अगर गुरु कमजोर रहे तो जातक जीवनभर दुख परेशानी झेलते हैं। इससे निदान के लिए गुरुवार को ये ज्योतिषीय उपाय करें...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 March 2022 11:46 AM IST (Updated on: 3 March 2022 12:33 PM IST)
Guruvaar ke Jyotish upay
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Guruvaar ke Jyotish upay

गुरुवार के ज्योतिषीय उपाय

किसी भी व्यक्ति के जीवन में जन्मकुंडली ( Kundli) का बहुत महत्व है। कुंडली में स्थित 9 ग्रहों की स्थिति का जातक के जीवन में बहुत महत्व होता हैं जो जीवन में होने वाली घटनाओं के लिए प्रभावी हैं। अगर आपके भी गुरु कमजोर है तो कुछ ज्योतिषीय टिप्स(Astrology Tips) से गुरु की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। कुंडली में गुरु के प्रभाव से समाजिक सम्मान के साथ उच्च पद और सरकारी काम बनते हैं। आपके जीवन मे भी गुरु ( Guru) निराश है तो जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। तो जानते हैं कैसे...

गुरु को प्रसन्न कर सेहत करें मजबूत

गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का व्रत , केले के पेड़ की पूजा और जड़ में जल चढ़ाने के बाद व्रत रखें और पीले रंग का वस्त्र धारण करते है तो शिक्षा और सेहत के कपड़े पहनने से सेहत में सुधार होता है।

गुरुवार के दिन ऐसे मिलेगा धन

लगातार परिश्रम के बाद भी यदि अच्छी नौकरी, बिजनेस और करियर में सफल नहीं हो पा रहे है तो गुरुवार को गुरु ग्रह मजबूत करने के लिए सोना, हल्दी, पीली दाल और वस्त्र का दान करें। इससे आप सफलता अर्जित करेंगे।अगर धन की कमी से परेशान हैं तो आपको सफेद चावल को पीले रंग से रंगकर किसी गरीब को दान दें। इस उपाय से पैसे की कमी नहीं रहती है। बिजनेस में कमी चल रही है तो हल्दी की दो गांठें रखकर किसी विष्णु मंदिर में चढ़ा दें। यह उपा व्यवसाय की समस्या को दूर कर देगा। केवड़ा और चंदन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के मंदिर में चढ़ाना चाहिए। यह उपाय गुरुवार के दिन करने से अपार धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

गुरु का उपाय विवाह बाधा करेंगे दूर

गुरुवार के दिन वैवाहिक जीवन की कमी को दूर करने और सुखी-समृद्धि के लिए विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा करें। बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखना बहुत ही फलदायी है। आपका हर काम बिगड़ रहा है। शादी की उम्र पार गए है, कोई अच्छा रिश्ता आपको नहीं मिल रहा तो आपको हर गुरुवार को हल्दी का दान करने से विवाह जल्दी होता है।

गुरु की वजह से निजी संबंध होंगे मजबूत

आपके घर परिवार में या पति-पत्नी के बीच मनमुटाव है, रोज झगड़े होते हैं तो गुरुवार के दिन बृहस्पति देव या विष्णु भगवान की पीले रंग के कपड़े पर विराजित करके पीले चंदन और पीले पुष्पों से पूजा करें।

गुरुवार के उपाय से मिलेगी खुशी

अगर आपके कार्यों में लगातार कोई समस्या आती रहती हैं, आपके जीवन में बाधाओं का आना-जाना लगा रहता है तो आपको गुरुवार के दिन किसी विष्णु मंदिर में सुराही का दान अवश्य करना चाहिए। अगर आप रोजमर्रा की समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन विष्णु मंदिर में दूध और चीनी का दान करें।

गुरुवार के दिन तुलसी के उपाय

अगर भगवान विष्णु को प्रसन्न करना है तो गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में पानी के साथ थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर चढाएँ। ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है और मां लक्ष्‍मी का वास भी सदैव बना रहता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story