Hast Rekha Aur Samudra Shastra: उंगलियों में शंख का मतलब, जानिए होंगे अमीर या रहेंगे गरीब कैसी होगी लाइफ?

Hast Rekha Aur Samudra Shastra:हस्तरेखा में हाथ की रेखाओं , पर्वतों, संकेत चिह्नों, तिलों और समुद्रशास्त्र में कई ऐसी अन्य चीजें हैं जिनकी मदद से व्यक्ति के स्वभाव और आचरण को जाना जाता हैं। इसी क्रम में उंगलियों के पोरों पर बनने वाले शंख से व्यक्ति की पहचान भी कर सकते हैं। हस्त शास्त्र या समुद्र शास्‍त्र ( Samudra shastra) के अनुसार अगर किसी की चार उंगलियों में शंख हो तो यह अत्‍यंत ही शुभ संकेत होता है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 4 May 2022 5:30 AM GMT
Hast Rekha Aur Samudra Shastra
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Hast Rekha Aur Samudra Shastra

उंगलियों में शंख होने का मतलब

ज्योतिष शास्त्र(Jyotish Shastra) ऐसी विधा है जो मनुष्य के भूत भविष्य व वर्तमान को बताता है। जिसमें मनुष्य या जीव के बारे में सबकुछ जानना आसान होता है। खासकर इस विधा से जुड़े हस्तरेखा और समुद्र शास्त्र के माध्यम से व्यक्ति के व्यक्तित्व और भूत-भविष्य को जानते हैं। हस्तरेखा में हाथ की रेखाओं , पर्वतों, संकेत चिह्नों, तिलों और समुद्रशास्त्र में कई ऐसी अन्य चीजें हैं जिनकी मदद से व्यक्ति के स्वभाव और आचरण को जाना जाता हैं। इसी क्रम में उंगलियों के पोरों पर बनने वाले शंख से व्यक्ति की पहचान भी कर सकते हैं। समुद्र शास्‍त्र ( Samudra shastra) के अनुसार अगर किसी की चार उंगलियों में शंख हो तो यह अत्‍यंत ही शुभ संकेत होता है। कहते हैं कि ऐसे व्‍यक्ति क‍िसी राजा की तरह जीवन जीते हैं। यही नहीं ये अपने पर‍िवार का मान-सम्‍मान भी बढ़ाते हैं। इन्‍हें परिवार का कुलदीपक माना जाता है। जानिए कैसे.....

हाथ में शंख होने से क्या होगा

हाथ की सबसे छोटी उंगली के मूल में बुध पर्वत होता है। यदि इस पर शंख हो तो व्यक्ति देश-विदेश से व्यापार करके खूब धन अर्जित करता है। अंगूठे के मूल में शुक्र पर्वत होता है और इस पर शंख का होना इस बात का सूचक है कि व्यक्ति को समस्त भौतिक सुख-सुविधाएं, भोग, ऐश्वर्य, स्त्री सुख आदि प्राप्त रहेगा।

यदि हाथ के मध्यमा उंगली के शनि पर्वत पर शंख हो तो जातक वेदों का जानकार और तंत्र विधा में निपुण होता है। अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत पर हो तो व्यकति करियर में पिक पर रहता है। यदि तर्जनी के नीचे गुरु पर्वत पर शंख हो तो व्यक्ति समाज में मान-सम्मान पाता है। साथ ही हाथ के बीच में यदि शंख हो तो जातक जीवन भर खुशहाल रहता है।

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

कितनी उंगलियों पर बना शंख शुभ होता है

ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी के एक ही उंगली में शंख हो तो यह शुभ संकेत होता है। ऐसे जातक उच्च शिक्षा ग्रहण कर अच्छे पद पर आसीन होते हैं। साथ ही साथ वह सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। इसके अलावा परेशानियों से भी उनका कभी-कभार ही सामना होता है यानी कि वह सामान्य जीवन जीते हैं।

अगर किसी जातक की दो उंगलियों पर शंख हो तो यह संघर्ष की निशानी है। कहा जाता है कि ऐसे जातकों को सफलता प्राप्‍त करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। साथ ही ये हमेशा दूसरों पर आश्रित होकर ही अपना जीवन व्यतीत करते है। ऐसे जातक कभी भी बिना किसी की मदद लिए कोई काम नहीं कर पाते।

अगर किसी व्यक्ति की तीन उंगलियों में शंख हो तो वह महिलाओं के प्रति विशेष लगाव रखता है। इसके अलावा विलासिता परआमदनी का शत-प्रतिशत भाग खर्च कर देते हैं। कहा जाता है कि ऐसे जातक सामान्‍य स्‍तर का जीवन जीते हैं। कार्यालय में भी ये मध्‍यम स्‍तर के होते हैं।

अगर किसी की चार उंगलियों में शंख हो तो यह अत्‍यंत ही शुभ संकेत होता है। कहते हैं कि ऐसे व्‍यक्ति किसी राजा की तरह जीवन जीते हैं। यही नहीं ये अपने परिवार का मान-सम्‍मान भी बढ़ाते हैं। इन्‍हें परिवार का कुलदीपक माना जाता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो ऐसे लोग ज्यादातर राज कार्यों से जुड़े होते हैं।

अगर किसी जातक के हाथ की पांचों उंगलियों में शंख हों तो ऐसे लोग काफी लकी होते हैं। कहा जाता है ऐसे लोग सबके फेवरट होते हैं। जहां भी जाते हैं, जिनसे भी मिलते हैं, उनके दिल पर अपनी छाप छोड़ ही देते हैं। कार्यक्षेत्र की बात करें तो ऐसे लोग जल संबंधी कार्यों में उच्‍च पदों पर होते हैं।

जिस जातक के हाथ की छह उंगलियों में शंख बनते हैं। वह मनुष्य विद्वान होते हैं और समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। इसके अलावा कार्यक्षेत्र की बात करें तो ऐसे जातक धर्म उपदेशक, ज्योतिषी, आध्यात्मिक गुरु आदि होते हैं।

जिस जातक के हाथ की सात उंगलियों में शंख बनते हैं। उनके जीवन में आर्थिक समस्‍याएं लगी ही रहती हैं। हालांकि इन्‍हें संतान की ओर से खुशियां ही खुशियां मिलती हैं। लेकिन ऐसे जातकों की स्त्रियों को जीवन में काफी स्‍ट्रगल करना पड़ता है।

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

अगर जातक के हाथ की आठों उंगलियों में शंख बनते हैं तो इन्‍हें काफी स्‍ट्रगल करना पड़ता है। ऐसे लोगों को छोटी से छोटी चीज के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। कहते हैं कि ऐसे जातक अपने उच्च संबंधों की वजह से उच्च पद पर पहुंच जाते है।

जातक के हाथ की नौ उंगलियों में शंख बनते हैं तो विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण को दर्शाता है। कहा जाता है कि ऐसे जातक हर समय विपरीत लिंगी को आकर्षित करने में ही लगे रहते हैं। इसके चलते इनकी लाइफ में काफी उठा-पटक लगी ही रहती है। लेकिन 40 वर्ष के बाद इनका जीवन अच्छा होता है।

जिस जातक के हाथ की दस उंगलियों में शंख बनते हैं। वह काफी लकी होते हैं। कहा जाता है कि ऐसे लोग आईएस, पीसीएस और प्रमुख सचिव जैसे उच्च पद पर पहुंचते हैं। इन्‍हें जीवन में कभी भी किसी भी बात की कमी नहीं होती। इनका दांपत्‍य जीवन भी काफी सुखमय होता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story