×

Hasta Rekha Shastra: जानें हस्तरेखा से भविष्य

Hasta Rekha Shastra: आज आपको हथेली की प्रमुख रेखाओं के बारे में बता रहे हैं, अत्यंत सरल व रोचक तरीके से हस्तरेखाओं और उनसे भविष्य जानने की विधियां आपको शायद ही कहीं मौलिक रूप से मिले

Kanchan Singh
Published on: 3 Jun 2024 3:00 PM IST
Hasta Rekha Shastra
X

Hasta Rekha Shastra

Hasta Rekha Shastra: आज से आपको हर रोज हथेली की रेखाओं से अपना भविष्य जानना सिखाया जाएगा। आपको हस्तरेखा का सम्पूर्ण कोर्स नि:शुल्क मिलेगा। अत: आप इस पेज को फॉलो व लाइक अवश्य करें। आज आपको हथेली की प्रमुख रेखाओं के बारे में बता रहे हैं। अत्यंत सरल व रोचक तरीके से हस्तरेखाओं और उनसे भविष्य जानने की विधियां आपको शायद ही कहीं मौलिक रूप से मिले। हमारा दावा है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आपको सरल व व्यवस्थित रूप से इस विषय पर रोचक सामग्री नहीं मिलेगी, यह बात आप मात्र कुछ ही दिनों में जान जाएंगे। आशा है कि सम्पूर्ण विश्व को भविष्य की इस विधा से आकर्षित करने वाले हस्तरेखा के इस गूढ़ विज्ञान को सीखने में आप रुचि अवश्य लेंगे।

हथेली की प्रमुख रेखाएं

हमारी मुख्य रूप से सात रेखाएं होती हैं जिन पर व्यक्ति का सम्पूर्ण भाग्य निर्भर करता है इसके अलावा पांच अन्य रेखाएं भी होती हैं जिनसे भाग्य का निर्धारण होता है।

सात मुख्य रेखाएं

1. जीवन रेखा ।

2. मस्तिष्क रेखा ।

3. हृदय रेखा ।

4. सूर्य रेखा।

5. स्वास्थ्य रेखा।

6. भाग्य रेखा।

7. विवाह रेखा।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story