TRENDING TAGS :
Hath Me Y ke Nishan Shubh ya Ashubh हाथ में Y के निशान शुभ या अशुभ: जानिए हस्तरेखा में इस संकेत का मतलब
Hath Me Y ke Nishan Shubh ya Ashubh हाथ में Y के निशान शुभ या अशुभ: जीवन में क्या कुछ घटने वाला है , कब अच्छा और कब बुरा होगा ये जानने के लिए हाथ में बने इन निशान को जरूर जानना चाहिए....
Hath Me Y ke Nishan Shubh ya Ashubh
हाथ में Y के निशान शुभ या अशुभ
जीवन में बिना वजह कोई भी चीज नहीं होती है। समाज में कुछ चीजें हमेशा से ही विद्यमान रही हैं। इंसान उनका प्रयोग करके अपने जीवन को संवारनें में लगा रहता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटना का असर उसके भविष्य पर पड़ता है। ग्रहों-नक्षत्रों के बारे में जाननें के लिए हम ज्योतिष का सहारा लेते हैं, इसके अंतर्गत हस्तरेखा भी देखते है।हस्तरेखा में से एक निशान है 'Y' का। कुछ लोगों की हथेली पर 'Y' का निशान भी होता है। ज्योतिषशास्त्र में इसका काफी महत्व है।
Y के निशान का अच्छा बुरा मतलब
- ऐसा माना जाता है हथेली पर बनने वाली लगभग सभी रेखाओं का सम्बन्ध व्यक्ति की आयु से होता है। यदि किसी किसी व्यक्ति की जीवनरेखा और मणिबंध के बीच 'Y' का निशान बन रहा है तो इसका भी अपना महत्व होता है। सभी लोगों के लिए इस निशान का अच्छा या बुरा मतलब दोनों ही हो सकता है। अगर आपकी हथेली में जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा चन्द्र पर्वत की तरफ जाती है तो 'Y' का निशान बनता है। ज्यादातर लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं तो इसे साधारण रेखा ही समझते हैं।
- जब जीवन रेखा से निकलकर कोई लाइन चन्द्र पर्वत पर जाती है और वहीँ रुक जाती है तो इससे बना हुआ 'Y' का निशान व्यक्ति के जीवन में अच्छा प्रभाव डालता है। ऐसे लोगों के जीवन में कई अच्छी बातें होती हैं और उन्हें विदेश जानें का भी मौका मिलता है। ऐसे लोगों के जीवन से समस्याएँ हमेशा के लिए गायब हो जाती है।
- जिस व्यक्ति के हाथ में इस प्रकार से Y की आकृति बनती है ऐसे लोग अपना व्यवसाय करते हैं और जीवन में खूब नाम कमाते हैं। ऐसे लोगों का व्यापार विदेश तक फैलता है और इन्हें विदेश जाने का मौका भी मिलता है। माना जाता है कि ऐसे लोगों का जीवन संपन्नता में गुजरता है और इन्हें कभी किसी बात की कमी नहीं होती है।
- अगर यदि किसी जातक की हथेली में मणिबंध और जीवनरेखा के बीच में Y का निशान बन रहा है तो यह बहुत ही खास होता है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, जीवन रेखा से होकर चंद्र पर्वत पर जाकर रुकने वाली रेखा और इससे बनने वाली Y की आकृति को शुभ माना जाता है।
- जब किसी व्यक्ति की हथेली में कोई छोटी रेखा जीवन रेखा से निकलकर साधारण Y का निशान बनाती है तो यह अशुभ मानी जाती है। आमतौर पर इसे जीवन रेखा को काटने वाली रेखा माना जाता है। ऐसे लोगों को बीमारियां घेर लेती हैं। अगर हथेली पर कोई छोटी रेखा जीवन रेखा से निकलकर उल्टा Y का निशान बनाए तो इसे अशुभ माना जाता है। ये रेखा आयु कम होने का संकेत देती है। ऐसे लोगों को अपने जीवन में अक्सर अभाव और बीमारियों का सामना करना पड़ता है। माना जाता है कि इन्हें बीमारियां इस कदर घेर लेती हैं कि इनके अंदर जीने की इच्छा दिन प्रतिदिन कम होती जाती है।
नोट : इस जानकारी की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं न्यूजट्रैक डॉट कॉम नहीं लेता है। यह सूचना धार्मिक मान्यताओं व धर्मग्रंथों ,हस्तरेखा से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। इसे आजमाने से पहले योग्य ज्योतिष से सलाह जरूर लें।