Nav Grah: नव ग्रहों के खराब होने से होती है ये बीमारियां, आप भी जानें

Health Astrology: आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि किस ग्रह से कौन सी बीमारी होती है।

Shivani Tiwari
Published on: 28 April 2024 8:04 AM GMT
Health Astrology
X

Health Astrology (Photo- Social Media)

Health Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में 9 ग्रहों का बहुत अधिक महत्व होता है। समय-समय पर ग्रहों की दशा बदलती है, उसके अनुसार व्यक्ति का जीवन भी बदलता रहता है। कहा जाता है कि जब जीवन में सफलता मिलती है या फिर निराशा हाथ लगती है तो इसमें भी नव ग्रह का ही खेल होता है। यदि ये नव ग्रह मजबूत होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में परेशानी नहीं आती है, आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति को किस तरह की बीमारी से गुजरना पड़ता है।

नव ग्रहों से होने वाली बीमारी (Nav Grah Se Hone Wali Bimari)

इन नव ग्रहों में हर एक ग्रह का अपना एक विशेष महत्व होता है, यदि एक भी ग्रह कमजोर पड़ता है तो व्यक्ति को जीवन में परेशानी उठानी पड़ सकती है, इसलिए तो कुछ लोग नव ग्रहों को मजबूत करने के लिए तरह-तरह की पूजा और पाठ भी कराते हैं। आइए बताते हैं कि कौन से ग्रह का कमजोर पड़ना किस बीमारी का प्रतीक है -


सूर्य ग्रह

यदि किसी व्यक्ति का सूर्य ग्रह कमजोर है तो उसे सिर दर्द, नेत्र या फिर हृदय संबंधी बीमारी से गुजरना पड़ सकता है, साथ ही उस व्यक्ति को बाल झड़ने की भी समस्या हो सकती है।

चंद्र ग्रह

जब किसी व्यक्ति का चंद्र ग्रह अच्छा नहीं होता तो उसे मानसिक रोग, नींद न आना जैसी समस्या हो सकती है, साथ ही उस व्यक्ति को पानी से भी डर लगता है।

मंगल ग्रह

मंगल ग्रह खराब होने पर व्यक्ति को पित्त रोग, स्किन रोग, टायफाइड और अपेंडिक्स जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

बुद्ध ग्रह

जब किसी का बुद्ध ग्रह खराब होता है तो उसे दमा, चर्म रोग, गूंगापन या फिर नाक या गले संबंधी बीमारी होती है।

गुरु ग्रह

गुरु ग्रह खराब होने की वजह से व्यक्ति को मोटापा, गठिया, कब्ज, कमर व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या से गुजरना पड़ सकता है।

शुक्र ग्रह

जब किसी व्यक्ति का शुक्र कमजोर होता है तो उसे स्वप्नदोष, सेक्स विकार या फिर शरीर के अंदरूनी हिस्सों में रोग की प्रॉब्लम होती है।

शनि ग्रह

शनि ग्रह कमजोर होने के चलते व्यक्ति को कैंसर, हड्डी से जुड़ा रोग या फिर सांस संबंधी रोग हो सकता है।

राहु ग्रह

राहु ग्रह जब कमजोर होता है तो व्यक्ति को संक्रामक रोग, दर्द या खून विकार जैसी समस्या हो जाती है।

केतु ग्रह

केतु ग्रह के खराब होने की वजह से व्यक्ति को त्वचा संबंधी बीमारी होती है, या फिर पाचन संबंधी रोग भी होता है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story