TRENDING TAGS :
Free Health Astrology: जन्मतिथि के अनुसार इस तारीख को जन्मे लोगों को कौन सी बीमारी हो सकती है, जानिए बचने के उपाय
Health Astrology: जन्म तिथि के अनुसार जानते हैं कि मूलांक 1 लोगों को कौन सी बीमारी हो सकती है। इससे कैसे बचें...
Health Astrology: किसी भी व्यक्ति को कौन सी बीमारी होगी या कौन सी परेशानी होगी इसको जानने के लिएज्योतिष विज्ञान के साथ अंक शास्त्र भी बताता है कि आपको कौन सा रोग हो सकता है कौन सा नहीं। इसे जानने के लिए अंक ज्योतिष का सहारा लेते इसका संबंध आपके मूलांक से भी है।जानते हैं आपके अंक के आधार पर आपको कौन-कौन से रोग हो सकते हैं..
मूलांक जन्म तिथि पर आधारित एक अंक की संख्या (One digit Number) होती है। जन्म तिथि की एक-एक संख्या को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। उदाहरण के लिए अगर किसी का जन्म 20 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 2 (2+0=2) होगा। जबकि अगर किसी का जन्म 10 तारीख़ को हुआ है तो उसका मूलांक 1 (1+0=1) होगा। तो, अब अपना मूलांक निकालिए और जानिए अपने स्वास्थ्य के बारे में।आपका जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है। 2, 11, 20, 29 तारीख का मूलांक 2 है। 3, 12, 21, 30 तारीख का मूलांक 3 है। 4, 13, 22, 31 तारीख का मूलांक 4 है। 5, 14, 23 तारीख का मूलांक 5 है। 6, 15, 24 तारीख का मूलांक 6 है। 7, 16, 25 तारीख का मूलांक 7 है। 8, 17, 26 तारीख का मूलांक 8 है। 9, 18, 27 तारीख का मूलांक 9 है।
जन्म तिथि में ‘मूलांक’ आधार
मूलांक ग्रह गुण दोष
1, 10, 19, 28 1 सूर्य सत पित्त
2, 11, 20, 29 2 चंद्र तमस कफ
3, 12, 21, 30 3 गुरु रजस कफ
4, 13, 22, 31 4 राहु रजस वात
5, 14, 23 5 बुध रजस वात
6, 15, 24 6 शुक्र तमस कफ
7, 16, 25 7 केतु तमस कफ
8, 17, 26 8 शनि रजस वात
9, 18, 27 9 मंगल सत पित्त
मूलांक 1 को कौन सी बीमारी की संभावना है
मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है। 1, 10, 19, 28 तारीख़ को जन्म लेने वाले व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है इसलिए इन लोगों के स्वास्थ्य पर सूर्यदेव का प्रभाव होता है। सूर्य पीठ, हृदय, धमनियों, सिर, पेट और लीवर को नियंत्रित करता है। इसलिए जातक को इनसे संबंधित रोग हो सकते हैं। इसके अलावा इन्हें उच्च रक्तचाप और दिल का दौरा पड़ने की समस्या भी हो सकती है।
मूलांक 1 वाले लोग बेहद महत्वाकांक्षी और मेहनती होते हैं। बहुत अधिक जोश होने के कारण ये लगातार काम करते रहते हैं और अपनी आंतरिक शक्ति को खराब करते हैं। इसलिए भी इनकी सेहत अक्सर बिगड़ती रहती है।
इन लोगों को अक्सर नशे की लत लग जाती है जिससे उन्हें लीवर, गुर्दे और फेफड़ों की समस्या हो सकती है। ये लोग उच्च कैलोरी वाले खाद्य और नशीले पेय पदार्थों का उत्पादन करते हैं, जो इनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। इन जातकों के लिए अक्टूबर, दिसंबर और जनवरी के महीने अच्छे नहीं होते। इन्हें 10, 19, 28, 37 और 55 की उम्र में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान खुद पर बहुत अधिक दबाव न डालें।
मूलांक 1 वाले बीमारी से बचाव के उपाय
मूलांक 1 के लोगों सेहत की सलामती के लिए बहुत ज़्यादा तनाव न लें। भरपूर नींद लें और आराम करें। मूलांक 1 वाले लोगों को ठंडी जगहों, आंख और गले की समस्याओं से सावधान रहना चाहिए। उन्हें शहद, सूखे मेवे (Dry Fruits), संतरे, सेब, लौंग, अदरक, केसर, अष्टवर्ग, अश्वगंधा और जायफल का सेवन करना चाहिए।नमक का प्रयोग कम करें। श्रम वाला कार्य करें। मुक्ता पिष्टी का प्रयोग करें। रात का खाना देर से न खाएं