TRENDING TAGS :
Holi Ke Totke : होली के चमत्कारी टोटके, बदलेंगे आपकी किस्मत, खुलेंगे तरक्की के सारे रास्ते
Holi Ke Totke : होली में किए जाने वाले टोना-टोटकों से किसी का बुरा न करें, ऐसे टोटके पूरे नहीं होते हैं। टोटके हमेशा अच्छे और सच्चे मन से करने से ही अच्छा होता है। कुछ ऐसे टोटके, जिन्हें होलिका दहन के दिन करने से आपकी तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं ख़त्म हो जाती है।
Holi Ke Totke :
होली के टोटके और बचाव: 18 मार्च को होली है। लोगों के दिलों में होली ( Holi) का रंग उल्लास और उमंग का भरता है। इस दिन लोग गिले शिकवे भूलकर आपस में गले मिलते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, लेकिन कुछ लोग इस त्योहार की आड़ में दूसरों का बुरा भी करते हैं। ऐसे लोग जिसका बुरा चाहते हैं, उन पर ब्लैक मैजिक, टोने-टोटका करते हैं। इनसे बचने के लिए आप कुछ उपाय (Upay) कर सकते हैं , जिससे सारी समस्याएं खत्म हो जाएं और आप पर टोटकों (Totke) असर भी नहीं हो। कहते हैं कि बच्चों के जिद हो या जिन छात्रों का मन पढने में नहीं लगता है या फिर घर में अशांति बनी रहती है, तो होलिका दहन के दिन किए जाने वाले उपायों से सारी समस्याएं ख़त्म होती हैं।
बता दें कि होली में किए जाने वाले टोना-टोटकों से किसी का बुरा न करें, ऐसे टोटके पूरे नहीं होते हैं। टोटके हमेशा अच्छे और सच्चे मन से करने से ही अच्छा होता है। कुछ ऐसे साधारण टोटके, जिन्हें होलिका दहन के दिन करने से आपकी तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं ख़त्म हो जाएंगी।
होली पर किए जाने वाले टोटके
होली पर टोने-टोटके के लिए सफेद खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाता है।
होलिका दहन वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिये।
होली पर टोटके का प्रयोग सिर पर जल्दी होता है, इसलिए सिर को टोपी आदि से ढक कर रखें।
होली के दिन टोने-टोटके में व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए अपने कपड़ों का ध्यान रखें।
इस दिन अपने पास काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। यदि पहले से भी कोई टोटका होगा तो वो भी खत्म हो जाएगा।
महादेव, बालाजी और काल भैरव को तंत्र का देवता कहा जाता हैै। तीनों देवताओं की आराधना करना श्रेयस्कर रहेगा।
होली के मनोकामना पूर्ति टोटके
जिन लोगों की इच्छा लंबे समय से पूरी नहीं हो पा रही तो होली के दिन भगवान हनुमान को पांच लाल फूल चढ़ाएं। इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी।
होली के दिन किए जाने वाले टोटके जरूर पूरे होते हैं। इसलिए होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। इसके अलावा किसी मंदिर में भगवान शिव को पंचमेवा की खीर चढ़ाने से भी मनोकामना पूरी होती है।
नौकरी के लिए होली पर उपाय
अगर लंबे समय से नौकरी नहीं मिल रही है, तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। ध्यान रहें कि लौटते समय गलती से भी पीछे मुड़कर न देखें जल्द ही नौकरी मिलेगी।
बिजनेस में फायदा के लिए
अगर आप बिजनेसमैन हैं, तो बिजनेस में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपका बिजनेस तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा।
होली पर तरक्की के लिए
होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र भी रखें। अगर आप यह उपाय निस्थापोर्र्वक करते हैं, तो लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला अर्पित करें। होलिका की राख को घर के चारों ओर और दरवाजे पर छिड़कने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है। होलिका की अग्नि से दुकान या प्रतिष्ठान के आग्नेय कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
होली के दिन धन हानि से बचाव
होली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गुलाल अवश्य छिड़कें। मुख्य द्वार पर द्विमुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से धन हानि से बचाव होता है। होली के दिन किसी विरोधी द्वारा दी गई लौंग या इलायची का सेवन नहीं करना चाहिए। होली पर रंग खेलते समय सिर पर साफा, टोपी अवश्य धारण करें।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।