×

Story Of Socrates: भीतर के "मैं" का मिटना ज़रूरी

Story Of Socrates: ईश्वर जब आपको अपनी शरण में लेते हैं तब आपके अंदर का "मैं" सबसे पहले मिटता है या यूँ कहें जब आपके अंदर का "मैं" मिटता है तभी ईश्वर की कृपा होती है !!

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Jun 2024 4:27 PM IST
Story Of Socrates
X

Story Of Socrates

Story Of Socrates: भीतर के "मैं" का मिटना ज़रूरी है, एक बार सुकरात समुद्र तट पर टहल रहे थे उनकी नजर तट पर खड़े एक रोते बच्चे पर पड़ी वो उसके पास गए और प्यार से बच्चे के सिर पर हाथ फेरकर पूछा तुम क्यों रो रहे हो ? " लड़के ने कहा- 'ये जो मेरे हाथ में प्याला है, मैं उसमें इस समुद्र को भरना चाहता हूँ पर यह मेरे प्याले में समाता ही नहीं बच्चे की बात सुनकर सुकरात विशाद में चले गये और स्वयं रोने लगे अब पूछने की बारी बच्चे की थी !!

" बच्चा कहने लगा- आप भी मेरी तरह रोने लगे पर आपका प्याला कहाँ है? सुकरात ने जवाब दिया- बालक, तुम छोटे से प्याले में समुद्र भरना चाहते हो, और मैं अपनी छोटी सी बुद्धि में सारे संसार की जानकारी भरना चाहता हूँ आज तुमने सिखा दिया कि समुद्र प्याले में नहीं समा सकता है, मैं व्यर्थ ही बेचैन रहा!!" यह सुनके बच्चे ने प्याले को दूर समुद्र में फेंक दिया और बोला- "हे सागर, अगर तू मेरे प्याले में नहीं समा सकता तो मेरा प्याला तो तुम्हारे में समा सकता है! इतना सुनना था कि सुकरात बच्चे के पैरों में गिर पड़े और बोले,"बहुत कीमती सूत्र हाथ में लगा है, हे परमात्मा! आप तो सारा का सारा मुझ में नहीं समा सकते पर मैं तो सारा का सारा आपमें लीन हो सकता हूँ !!

" ईश्वर की खोज में भटकते सुकरात को ज्ञान देना था तो भगवान उस बालक में समा गए सुकरात का सारा अभिमान ध्वस्त कराया जिस सुकरात से मिलने के लिए सम्राट समय लेते थे वह सुकरात एक बच्चे के चरणों में लोट गए थे !!

" सार:- ईश्वर जब आपको अपनी शरण में लेते हैं तब आपके अंदर का "मैं" सबसे पहले मिटता है या यूँ कहें जब आपके अंदर का "मैं" मिटता है तभी ईश्वर की कृपा होती है !!

"हरि अनंत हरि कथा अनंता।

कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥"



Shalini singh

Shalini singh

Next Story