×

January 2023 Ka Masik Rashifal: जनवरी का 31 दिन रहेगा आपके लिए बहुत खास, रोमांच और सस्पेंस से भरा है पूरा माह, जानिए मासिक राशिफल

January 2023 Ka Masik Rashifal जनवरी 2023 का मासिक राशिफल :मेष से मीन तक प्रेम धन-समृद्धि, परिवार व व्यवसाय नौकरी के लिए कैसा रहेगा जनवरी 2023 , जानिए जातक के प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें लव राशिफल... मासिक प्रेम राशिफल, जनवरी 2023 मासिक राशिफल – NewsTrack

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 Jan 2023 5:00 AM IST (Updated on: 3 Jan 2023 7:23 AM IST)
January 2023 ka Mashik Love Rashifal
X

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

January 2023 Ka Masik Rashifal

जनवरी 2023 का मासिक राशिफल :


हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

जनवरी माह में कई ग्रह अपनी स्थिति बदल रहे हैं। इस माह में 6 जनवरी से माघ मास का आरंभ होगा। पुत्रदा एकादशी, माघ संक्रांति, सकट चौथ, माह पूर्णिमा बसंत पंचमी पडने वाला है। इस माह सूर्य शनि शुक्र और मंगल का परिवर्तन राशियों पर प्रभाव डाल रहा है जानते हैं कैसे.......

मेष राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Aries Monthly Horoscope ) मेष राशि वालों के लिए साल 2023 का पहला माह मिलादुला परिणाम देकर जा रहा है। इस माह आपका का बिजनेस अच्छा चलेगा लेकिन आप व्यस्तता की वजह से ज्यादा कुछ नही कर पायेंगे। ऑफिस में सहयोगी मदद करेंगे। साल की शुरुआत में काम को लेकर थोड़ा आराम रहेगा। अगर नौकरी की तलाश में है तो मिलने की संभावना रहेगी। पढाई और प्रतियोगिता मे परिणाम अच्छे आएंगे। सेहत की बात करें तो धोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। चंद्रमा थोड़ा परेशआन करेंगे, चोट-चपटे लगनी की संभावना रहेगी। लेकिन पूजा पाठ से स्थिति ठीक करने की कोशिश करेंगे। परिवार में मां के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। प्रेम के लिए माह अनुकूल है। जिसे प्यार करते हैं उसे दिल की बात कहने के लिए अच्छा है। पति-पत्नी मे ंझगड़ें हो सकते है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक के प्रेम संबंध के बारे में लोगों को भनक लग सकती है। इससे बाद में परेशानी होने की संभावना है। संभलकर रहे। भाई-बहनों से संबंध सुधरेंगे।
  • उपाय ( Remedy) इस माह गणेश जी की स्तुति करें और पूर्णिमा के दिन दान पुण्य स्नान करें लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days & Stone) 4,आसमानी

वृष राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Taurus Horoscope ) जनवरी का माह वृष राशि के लिए इस माह इस राशि वाले खुशियां लेकर आ रहा है। इस माह आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती के मूड मे रहेंगे । कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। बिजनेस में स्थिति सब सामान्य रहेगी। कोई भी रुका हुआ काम इस माह पूरा करेंगे नौकरी में आपकी प्रशंसा होगी काम की वजह से बॉस आपके मुरीद रहेंगे। पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रतियोगिता में सफलता हाथ लगेगी। और कुछ प्रोजेक्ट में मन मुताबिक परिणाम न मिलने से दुखी न हो, अपना धैर्य बनायें रखें और नया प्रयास करेंगे। परिवार के साथ समय बितायेंगे। परिवार में कुछ मांगलिक अनुष्ठान हो सकते है, इसमें सारे सदस्य एकत्रित हो सकते है। अगर विवाह की सोच रहे है तो इस माह आपके लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम में खुशियां और अनुकूलता बनी रहेगी।सेहत का ख्याल रखें, बढ़ती सर्दी परेशआन कर सकती है। बाहर का खाना न खाए तो अच्छा रहेगा।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक का यह जनवरी का महिना आपके प्रेम जीवन में खुशहाली लाने वाला है । अगर आप सिंगल है तो डबस मिंगल होंगे। आपके संबंध की गहराई साथी को समय आने पर ही पता चलेगी। अगर शादीशुदा है तो दांपत्य जीवन में प्रेम गहरा रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) इस माह आप सकट चौथ का व्रत करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें अच्छा रहेगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days & Stone)7 , मेरुन या गहरा लाल

मिथुन राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Gemini Horoscope ) जनवरी का महीना जातक के लिए इस माह मिथुन राशि के लोगों के लिए इस माह कई समस्याओं को लेकर आ रहा है। इसे आप समझदारी से निपटा लेंगे। आप को इस माह मंगल से परेशानी होगी। इसका असर काम पर पड़ेगा। बिजनेस में नकारात्मक छवि आपके काम को प्रभावित कर सकती है। नौकरी में इस माह यात्रा यात्रा रहेगा। काम में सहयोगी व्यवधानन पैदा करेंगे। पढ़ाई को लेकर गंभीरता अच्छा परिणाम देगी। कॉलेज के प्रोजेक्ट और सरकारी कामों में शुभ परिणाम मिलेंगे। प्रेम जीवन में अच्छा रहेगा। अगर कुंवार है तो विवाह के लिए थोड़़ा इंतजार करना पड़ सकता है।घर परिवार में कहीं से दुख की खबर सुनने को मिल सकती है। धैर्य से काम लें। सेहत का ध्यान रखें । बाहर जाये तो मास्क जरूर पहने ।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family)इस माह जातक आपको बेहतरीन साथी की तलाश रहेगी।आपका रिश्ता किसी पैसे वाले घर में तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन में मीठी नोंक-झोंक बनी रहेगी।
  • उपाय ( Remedy) इस माह गणेश जी की पूजा करें। गणेश स्रोत का पाठ करें अच्छा रहेगा।
  • शुभ दिन (Lucky Days) 3, ग्रे, बुधवार और पन्ना


कर्क राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल (Monthly Cancer Horoscope ) इस माह इस राशि के लोग आपके लिए लाभदायक रहेगा जनवरी का महिना। आप इस माह आने वाले त्योहारों का आनंद लेंगे। परिवार के साथ वक्त बितायेगे छात्रों का इस माह पढ़ाई में कम मन लगेगा और वे अपनी रुचि के अनुसार कार्य करेंगे। नौकरी में कुछ समस्या होगी और सहकर्मी आपके काम से खुश नही दिखाई देंगे। व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा और यदि पैसा कही निवेश किया हुआ है तो वहां से भी लाभ प्राप्त होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और सभी के बीच रिश्तों को मजबूती मिलेंगी। घर में किसी के रिश्ते की बात भी चल सकती है लेकिन रिश्ता पक्का होने में थोड़ा समय लगेगा। पड़ोस के लोगों के साथ सहभागिता बढ़ेगी और उनके साथ कोई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता हैं।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family)इस माह जातक का दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा, लेकिन प्रेम में दरार की वजह दोस्त बनेगा या बनेगी। किसी को प्रपोज करने की सोच रहे है तो थोड़ा इंतजार करें।
  • उपाय ( Remedy)इस माह आप अपने घर में नमक डालकर पोछा लगाएं। किसी जरूरतमंद को कंबल का दान दें।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days) 8, हरा, सोमवार और मोती
  • सिंह राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल (Monthly Leo Horoscope ) जनवरी माह में सिंह राशि वाले बिजनेस और काम को लेकर ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। आप अगर जॉब कर रहे है तो जनवरी में थोड़ी परेशानी हो सकती है। नौकरी में नकारात्मक छवि बन सकती हैं, ऐसा कोई भी काम करने से बचे। प्रेम संबंध के लिए कुछ बातो को लेकर मन-मुटाव हो सकता है। लेकिन ज्यादा दिन तक गुस्सा नहीं रहेंगे। आपका या आपके भाई या बहन का सेहत खराब हो सकता है। घर में मेहमान आएंगे और पूजा पाठ का आयोजन रहेगा। आपकी ऑफिस में महिला मित्र से नजदीकी आपकी चर्चा होगी, लेकिन ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक की आंखें किसी से चार होगी, अगर किसी से प्रेम करते हो तो कह दें। आपका नाम अनैतिक संबंधों से भी जोड़ा जायेगा
  • उपाय ( Remedy) इस माह आप माघ स्नान करेंगे तो अच्छा रहेगा, साथ ही विष्णुसूक्त का पाठ आपको लाभ देगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days)4 , लाल रविवार और माणिक

कन्या राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Virgo Horoscope ) इस माह में इस राशि वाले आपको व्यापार में आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। निजी नौकरी करते हैं तो इस माह काम का बोझ कम रहेगा और परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत होगा। परिवार के लोगों का आपके प्रति सम्मान बढ़ेगा। घर में किसी पुरानी बात को लेकर चर्चा संभव है और इसमें आपका मत भी मायने रखेगा। दोस्तो से किसी का सहयोग प्राप्त होगा और आप किसी खास दोस्त की शादी में शामिल होने का प्लान बनायेंगे। जनवरी माह में आपको पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती है। माह के मध्य में साथी निराश कर सकता है। पत्नी पर विश्वास रखें, इससे आपसी प्रेम बढ़ेगा। पत्नी या पार्टनर के सहयोग से काम, नाम और पैसा मिलेगा। अगर जमीन-जायजाद लेने का मन बना रहे है तो बस दिन और माह आपके लिये है। नौकरी की तलाश खत्म होगी । स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक आपके निजी पलों ,प्रेम व वैवाहिक संबंधों में घनिष्ठता और अंतरंगता बढ़ेगी। जनवरी खास रहने वाला है। पार्टनर के साथ रोमांटिक जगह पर जा सकते है। वैवाहिक जीवन में आपको अपने साथी का सहयोग मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy)इस माह आप पूरे 30 दिन गणेश जी को दुर्वा चढ़ायें इससे लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days) 5, पीला बुधवार और पन्ना, पुखराज


तुला राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Libra Horoscope ) इस राशि के लोग जनवरी के माह में शुभ फलदायक रहेगा। आपका बिजनेस और नौकरी अच्छी चलेगी। पढ़ाई में सफलता हासिल करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रहेंगे। आपके संबंध गहरे रहेंगे। लेकिन किसी खास दोस्त से मतभेद हो सकता है। किसी से प्रेम करते है तो कहने से हिचकेंगे नहीं लेकिन आप साथी के साथ अंतरंग होगे। आपकी नई नौकरी मिल सकती है।इस माह विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। जनवरी में आय की अधिकता रहेगी, साथ में खर्च की कमी भी रहेगी, जो आपके बैंक बैलेंस के लिए काफी है। बिजनेस और नौकरी के लिए दिन और माह अनुकूल रहेगा। आपकी सेहत संबंधी परेशानी का हल होगा। अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है तो काम कम और आराम ज्यादा करें।


  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक वैवाहिक जीवन में सकारात्मक महसूस करेंगे। आपकी साथी से दूरियां भी बढ़ सकती हैं। ।जीवन साथी की समृद्धि आपके रोजगार में खुशियां ला सकता है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए सावधान रहने की जरूरत है।
  • उपाय ( Remedy) इस माह देवी दुर्गा की स्तुति करेंगे तो अच्छा रहेगा। अपने पास नीले रंग का रुमाल रखें तो लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न(Lucky Days) 3, नीला ,शुक्रवार, नीलम।


वृश्चिक राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल (Monthly Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिफल की मासिक गणना बताती है कि जनवरी आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। पैसा और धन को लेकर उतार-चढ़ाव रहेगा। राजनीति में दूरी बनाकर चलेगें तो अच्छा रहेगा। नौकरी में नए ऑफर मिलेगे जो आपको धन लाभ देगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन बढ़ती सर्दी से सेहत पर असर पड़ेगा।इस माह आपके अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर झगड़ा होगा और बात बढ़ भी सकती है। कुछ बाते होंगी जो दोनों को अच्छी नही लगेगी। ऐसे में यदि आपने संयम से काम नहीं लिया तो बात बिगड़ जाएगी। बच्चों के प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और उनके किसी काम से आपको बहुत खुशी होगी। निवेश में सोच विचार करके ही करे तो लाभ मिलेगा। सेहत सुस्त रहेगी।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक अपने साथी के साथ प्रेम संबंध में सचेत रहने की कोशिश करें। पार्टनर आपके दिल की बात बिना कहे समझेंगे। लेकिन ध्यान रखें एक गलती रिश्ते में दरार डाल सकती ै।
  • उपाय ( Remedy) इस माह आप देवी लक्ष्मी का पूजा करेंगे तोो अच्छा रहेगा। और घर में लड्डू गोपाल को लाएँ। सूर्य संक्राति पर किसी पवित्र नदी में स्नान करेगे तो अच्छा रहेगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न ( Lucky Days ) 7,स्लेटी मंगलवार व मूंगा।

धनु राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Sagittarius Horoscope ) धनु राशिफल की मासिक गणना बताती हैं कि धनु राशि वालों के लिए यह माह बिजनेस सेहत और रिश्तों के लिए उत्तम रहेगा। आपके प्रेम संबंध गहरे रहेंगे। आपको साथी से कुछ मिल सकता है। आज आपकी छवि अच्छी और सकारात्मक रहेगी। बिजनेस अच्छा चलेगा लेकिन काम और नौकरी में कई चुनौतियों को झेलना पड़ेगा।आपके काम की वजह से सब लोग आपकी तारीफ करेंगे। पत्नी का सेहत खराब हो सकता है। या जातक को सर्दी जुकाम लग सकता है।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family ) इस माह जातक घर के सदस्यों के प्रति प्रेम और बढ़ेगा। कोई करीबी मित्र आपसे किसी बात की आशा रखेगा लेकिन यदि आपने ध्यान नही दिया तो रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती है।
  • उपाय ( Remedy ) इस माह जातक आप घर में केले का पौधा लेकर आएं। भगवान विष्णु की पूजा करें तो अच्छा लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न ( Lucky Days )9, सफेद, गुरुवार , पुखराज

मकर राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Capricorn Horoscope ) मकर राशिफल की मासिक गणना के अनुसार जानते हैं कि इस राशि वाले इस माह की शुरुआत अच्छा रहेगा। परिवार के साथ मस्ती मनोरंजन करेंगे। घर में खुशियां आएँगी। सरकारी नौकरी लग सकती है। बिजनेस में ऊचाई छुएंगे। नौकरी में बॉस का साथ मिलेगा। विरोधी आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन ईश्वर का साथ मिलेगा। इस माह क्रोध और उत्तेजना से बचने की कोशिश करेंगे तो अच्छा रहेगा।खेलकुद में जीत हासिल करेंगे। कला के क्षेत्र में मुकाम हासिल करेंगे। इस माह शारीरिक रुप से परेशान रहेंगे।। आपकी या आपकी पत्नी या मां की तबियत खराब हो सकता है। सर्दी जुकाम से परेशान रहेंगे। प्रेम में साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक
  • उपाय ( Remedy) इस माह गरीबों को भोजन करायें । शनि मंत्र का जाप करें और रोज सूर्य को जल देंगे तो अच्छा
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days) 6, हरा, शनिवार और नीलम

कुंभ राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिफल की मासिक गणना के अनुसार यह माह इस राशि वाले के लिए सजग रहने की जरूरत है। आपका काम ठीक ठाक चलेगा। कहीं सेअचानक लाभ हो सकता है। पुश्तैनी संपत्ति को लेकर बातचीत करेंगे। आपका मन न पढ़ाई में भी लगेगा और अपने भविष्य को लेकर सजग होगे और आगे क्या किया जाए इसके बारे में विचार करेंगे। पिता की कोई बात बुरी लग सकती हैं लेकिन आप संयम से काम लेंगे और उन्हें समझेंगे तो स्थिति संभल जाएगी। इस महीने सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।आपका मन अशांत रहेगा। कि काम में कैसे परफेक्शन लाया जायें कि कोी उंगली न उठा पायें। मानसिक रुप से शांति का अनुबव नहीं करेंगे।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक प्रेम में में हां और न की स्थिति रहेगी। आप अपने साथी पर शक करेंगे। लेकिन बाद में पछताना पड़ सकता है। किसी को चाहते हैं तो उसे कहने में देरी न करें, वरना पछताना पड़ सकता है
  • उपाय ( Remedy) इस माह गायत्री मंत्र का जाप करें, कुत्तें को खाना खिलाये या किसी धार्मिक यात्रा पर जाये
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days) 6 हरा, बुधवार।

मीन राशि जनवरी 2023 का मासिक राशिफल ( Monthly Pisces Horoscope ) मीन राशिफल की मासिक गणना बताती है कि इस माह आपको थोड़़ा संभलकर चलनें की जरूरत है। आपका परिवार से नहीं बनेगा आपके विचार आपकी रिश्तों में कड़वाहट डालने का काम करेंगे। आपके निजी रिश्ते भी इसकी बलि चढ़ सकते है। आपको लोगों की बाते बहुत बुरी लग सकती है। इस माह काम और व्यवसाय में बेतहाशा लाभ मिलेगा। विरोधी भी परेशान करेंगे।लेकिन फिर भी पहचान बनेगी। करियर को लेकर परेशान रहेेंगे। पढ़ाई के परिणाम इस माह भयभीत करेंगे। कुल मिलाकर सामान्य माह है। परेशानी रहेगी और नहीं भी। प्रेम के लिए यह माह मिला जुला है। सेहतमंद और उर्जावान रहेगें। योग और ध्यान करेंगे।

  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक आपका दिल साथी को छोड़ कही और लग सकता है। आप अपने रिश्तों के लेकर असमंजस में रहेंगे। आपके निजी संबंधों में दरार आ सकती है। बाद में अहसास होगा कि सिर्फ आकर्षण था कुछ नही।
  • उपाय ( Remedy) इस माह पवित्र नदियों में स्नान करें, दान पुण्य करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और सुनें।
  • शुभ अंक, रंग, दिन,रत्न (Lucky Days)2, केसरिया, गुरुवार, रविवार

मासिक राशिफल ज्ञान


क्या राशिफल सही होता है?

हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।


राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।


क्या राशिफल नाम के अनुसार है?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।


राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

January 2023 ka Mashik Love Rashifal , 2023 january Ka Masik Rashifal, Masik Rashifal january 2023, मासिक जनवरी राशिफल , january 2023 Ka masik Rashifal, monthly january Rashifal love, monthly january Rashifal business, monthly Horoscope Astrology Remedies , मासिक जनवरी लव राशिफल, मासिक जनवरी मीन राशिफल, मासिक जनवरी कुंभ राशिफल, masik January Rashifal ki bhavishyavani, जनवरी2023 का व्यवसायिक राशिफल, कुंभ राशि के जीवनसाथी का हाल,मेष राशिफल, वृष राशिफल, मिथुन राशिफल, कर्क राशिफल, सिंह राशिफल, कन्या राशिफल, तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल, धनु राशिफल, मकर राशिफल, कुंभ राशिफल, मीन राशिफल January 2023 ka makar rashi ki kismat, meen ka business Mesh Rashi, Vrish Rashi, Mithun Rashi ,Kark Rashi , Singh Rashi , Kanya Rashi, Tula Rashi, Vrishchik Rashi, Dhanu Rashi, Makar Rashi, Kumbh Rashi, Meen Rashi January 2023




Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story