×

June 2024 Ka Masik Rashifal: कैसा रहेगा जून का महिना, किसे मिलेगी सफलता ?

June 2024 Horoscope (मासिक राशिफल जून 2024 ): मेष से मीन तक प्रेम धन-समृद्धि, परिवार व व्यवसाय नौकरी के लिए कैसा रहेगा माह, जानिए जून का मासिक राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 May 2024 5:50 PM IST (Updated on: 30 May 2024 5:50 PM IST)
Saptahik Rashifal
X

Saptahik Rashifal  (photo: social media )

June 2024 Horoscope (मासिक राशिफल जून 2024 ): हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं।मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। इस माह किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए माह का कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है।

जून माह में कई ग्रह अपनी स्थिति बदल रहे हैं। इस माह कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा। इस माह शनि शुक्र कई लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव लाएंगे। जानते हैं चंद्र की स्थिति और ग्रहों के इस बदलाव का राशियों पर प्रभाव....

मासिक जून मेष राशिफल (Aries Horoscope June 2024)

मेष राशि वालों के लिए इस महीने आमदनी अच्छी रहेगी। अधिवक्ताओं, पत्रकारों, शिक्षकों और लेखकों को विशेष सफलता मिलने के योग हैं। इस महीने आप नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होगा। परिवार के लिए समय बीताएंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। प्रेमियों के लिए समय अनुकूल है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस जातक नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं।
  • सेहत ( Health) जातक इस माह सेहत के लिए समय अच्छा रहने वाला है।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक इस माह प्रेम संबंध अच्छे रहने वाला है
  • उपाय ( Remedy) शिव भगवान की आराधना के लिए यह माह उत्तम है।गरीबों को दान दें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 21, 23
  • शुभ दिन व रत्न (Lucky Days & Stone) मंगलवार और मूंगा।

मासिक जून वृष राशिफल ( Monthly Taurus Horoscope ) जून में जातक रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। मित्रों का सहयोग मिलेगा और धार्मिक कार्य करने का मौका मिलेगा। संपत्ति से लाभ मिल सकता है। पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा। प्रेमियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। गुप्त संबंधों का खुलासा हो सकता है। व्यापारिक लेन-देन और कर्ज के लेन-देन में सावधानी बरतने का समय है। सेहत के लिए समय अच्छा है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) व्यापारिक लेन-देन और कर्ज के लेन-देन में सावधानी बरतने का समय है।
  • सेहत ( Health) इस माह सेहत के लिए समय अच्छा है।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) आप अगर पढ़ाई कर रहे हैं तो कॉलेज के साथी से प्यार होगा। शादीशुदा है तो ससुराल से प्यार और सम्मान मिलेगा। बच्चों का ख्याल रखें। मांगलिक आयोजन मे ंव्यस्त रहेंगे।
  • उपाय ( Remedy) आप इस माह भगवान विष्णु की पीले फूल और वस्त्र से पूजा करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2, 22, 16, 31
  • शुभ दिन व रत्न (Lucky Days & Stone) शुक्रवार और हीरा।

मासिक जून मिथुन राशिफल ( Monthly Gemini Horoscope ) जातक को यह माह राजनीतिक लोगों को पद प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि में अटके हुए काम पूरे होंगे और लक्ष्य प्राप्ति संभव है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ी योजना आपके दिमाग में आ सकती है। परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। किसी वरिष्ठ या गुरु का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह जातक नौकरी में आपको कोई नया प्रोजेक्ट सौंपा जा सकता है।
  • सेहत ( Health)सेहत सामान्य रहेगा। ज्यादा दौड़धूप से बचें और वाहन संभलकर चलायें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक लव पार्टनर से संबंध मजबूत होंगे।
  • उपाय ( Remedy) इस माह रुद्गाभिषेक करावे और सुंदरकांड पढ़ें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7, 8, 16
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार और पन्ना।


मासिक जून कर्क राशिफल (Monthly Cancer Horoscope ) इस महीने आलस्य के कारण कोई बड़ा काम छूट सकता है। गुप्त बातें भी सामने आ सकती हैं। परिवार में वैचारिक कलह हो सकती है। परिवार को साथ रखने का भी आप पर दबाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में उथल-पुथल रहेगी और आप अनावश्यक चीजों में अधिक उलझेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) व्यापार में कोई नया सौदा आपको बड़ा लाभ दिलाएगा।
  • सेहत ( Health) इस माह आंखों में जलन से परेशान रहेंगे। चोट-चपेट लग सकती है। वाहन संभल कर चलाये।मौसमी बीमारियों का आना जाना लगा रहेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक प्रेमियों के लिए भी समय अच्छा है। काम में मन नहीं लगेगा।
  • उपाय ( Remedy) इस माह शनिदेव का आराधना से अपना कल्याण करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2, 8, 30 24।
  • शुभ दिन (Lucky Days) सोमवार और मोती


    मासिक जून सिंह राशिफल (Monthly Leo Horoscope ) यह माह सिंह राशि के जातक परिवार के लिए अच्छा रहेगा। आप सभी को संतुष्ट रखेंगे। माता-पिता का सहयोग आपको मिल सकता है। पुराने मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है। किसी प्रकार की परेशानी की कोई संभावना नहीं है, लेकिन काम की अधिकता हो सकती है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) नौकरी में मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है।
  • सेहत ( Health) इस माह जातकसेहत के लिए समय सही है।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक लाइफ पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे। प्रेमियों के लिए समय अनुकूल है।
  • उपाय ( Remedy) इस माह सोमवार, गुरुवार और शनिवार को जातक 11-11 घी या तेल के दीप मंदिर में जलाएं तो चली आ रही परेशानियों से निदान मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 24, 28, 30 ।
  • शुभ दिन (Lucky Days) रविवार और माणिक

मासिक जून कन्या राशिफल ( Monthly Virgo Horoscope ) कन्या राशि के जातकइस महीने आर्थिक आधार मजबूत रहेगा और योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी। जमीन से लाभ और व्यापार अच्छा रहेगा। किसी शुभ कार्य के साथ-साथ आपको किसी रिश्तेदार के बारे में दुखद समाचार भी मिल सकता है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक इस महीने कोई संपत्ति या पुराना वाहन बेचना चाहते हैं तो अच्छा मुनाफा हो सकता है।
  • सेहत ( Health) इस माह जातक सेहत अपेक्षाकृत ठीक रहेगी।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक जीवनसाथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।
  • उपाय ( Remedy) इस माह निर्जला एकादशी का व्रत करें और दान दें
  • शुभ अंक (Lucky Number) 14, 16, 21
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार और पन्ना, पुखराज


मासिक जून तुला राशिफल ( Monthly Libra Horoscope )
तुला राशि के जातक इस महीने आप कुछ जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रहेंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। व्यापार में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन आप इससे निपट लेंगे। पार्टनर की ओर से कोई तोहफा मिल सकता है। नौकरी के लिए समय मिलाजुला रहेगा।

धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह विदेश में काम करने की इच्छा रखने वालों को कागजी कार्रवाई में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत ( Health) जून का माह सेहत के लिए परेशानी का समय है।

प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह घर में जरूरी समानों की खरीद कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।संतान की तरफ से खुशी मिलेगी। प्रेम संबंधों में बस आकर्षण रहेगा।

उपाय ( Remedy) इस माह प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करेंगे तो निराशा से दूर रहेंगे ।

शुभ अंक (Lucky Number) 4, 7, 13, 18।

शुभ दिन (Lucky Days) शुक्रवार, नीलम।

मासिक जून वृश्चिक राशिफल (Monthly Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिफल की मासिक गणना बताती है कि इस महीने आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। जीवनसाथी के साथ तालमेल रहेगा। मन शांत रहेगा और दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। इस माह धन में वृद्धि होने की संभावना है। संतान से सुख और प्रेम मिलेगा। वरिष्ठ लोगों से संपर्क बढ़ेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)नौकरी में ट्रांसफर के योग हैं।
  • सेहत ( Health) इस माह पुराने रोग परेशान करेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) पार्टनर के साथ प्यार और अनुकूलता बढ़ेगी। मनपसंद उपहार मिल सकता है।
  • उपाय ( Remedy) इस माह काम की जगह पर गंगाजल छिड़केंगे तो अच्छा रहेगा।रोज दुर्वा चढ़ाएं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9, 18
  • शुभ दिन ( Lucky Days ) मंगलवार व मूंगा।

मासिक जून धनु राशिफल ( Monthly Sagittarius Horoscope ) जून माह के धनु राशिफल की गणना बताती हैं कि इस राशि के जातक नौकरी में दिए गए टारगेट पूरे होंगे और हर काम में सफलता मिलेगी। व्यापार अनुकूल रहेगा। दोस्तों का सहयोग मिलेगा और जीवन साथी से सुख मिलेगा। प्रेम सफल होंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career ) इस माह नौकरी में आपका प्रदर्शन इस महीने बहुत खास रहेगा।
  • सेहत ( Health ) इस माह जातक इस समय का पूरा लाभ उठाएंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोई पुराना रोग परेशान नहीं करेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family ) इस माह जातक इस राशि के प्रेमियों के लिए समय सामान्य रहने के संकेत हैं।
  • उपाय ( Remedy ) इस माह 5 हरे पौधे लगाएंगे तो आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • शुभ अंक ( Lucky Number ) 10,12, 22
  • शुभ दिन ( Lucky Days ) गुरुवार

मासिक जून मकर राशिफल ( Monthly Capricorn Horoscope ) मकर राशिफल के अनुसार इस माह में जातक इस महीने विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी और महिलाओं के लिए समय अच्छा रहेगा। जमीन से लाभ होगा। संतान से सुख मिलेगा। किसी शुभ कार्य की योजना बन सकती है। माता से सुख की प्राप्ति होगी। धार्मिक यात्रा हो सकती है। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career ) इस माहव्यापार में कोई नया सौदा आपको खुशी दे सकता है।
  • सेहत ( Health) इस महीना सेहत के मामले में आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह विवाहित जातकों पत्नी में नोंक-झोंक हो सकती है।
  • उपाय ( Remedy) इस माह रोज कुत्ते को रोटी देना ना भूले और मंगवार को सुंदर कांड पढ़ें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 16, 23, 26, 30,31
  • शुभ दिन (Lucky Days) शनिवार और नीलम

मासिक जून कुंभ राशिफल ( Monthly Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक परिवार का सहयोग मिलेगा और आमदनी भी बेहतर होगी। धार्मिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिलेगा। कोई पुराना वाद-विवाद फिर से गहरा सकता है। नए लाभकारी संपर्क बनेंगे, जिसका फायदा भविष्य में आपको मिलेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह जातक नौकरी में प्रतिस्पर्धा की भावना आपके लिए हानिकारक रहेगी।
  • सेहत ( Health)स्वास्थ्य के लिए समय अनुकूल रहेगा। खान-पान पर नियंत्रण रखें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक निजी संबंधों में मजबूती लेकर आ रहा है। प्रेम के लिए समय अनुकूल है।
  • उपाय ( Remedy)रोज कुत्ते को रोटी देना ना भूले।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 10, 14, 16, 22
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार।

मासिक जून मीन राशिफल ( Monthly Pisces Horoscope ) मीन राशिफल की मासिक गणना के अनुसार कोर्ट से जुड़े विवादों में जीत मिलेगी। आमदनी अच्छी बनी रहेगी। यात्रा में समय लग सकता है। संतान का सहयोग मिलेगा। कुछ बिन बुलाए मेहमान घर आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में महिलाओं को लाभ होगा। लाइफ पार्टनर का सहयोग आपको मिलता रहेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह जातक अच्छा रहने वाला है. इस महीने आप काम में ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं. वैवाहिक जीवन बिता रहे जातकों के लिए यह महीना बेहतर रहने वाला है
  • सेहत ( Health) जातक पुरानी बीमारियां आपको थोड़ी परेशान कर सकती हैं।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक इस माह पार्टनरशिप में अनचाहा तनाव हो सकता है।
  • उपाय ( Remedy)हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ पूरे माह करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3, 7
  • शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार, रविवार

राशिफल ज्ञान


क्या राशिफल सही होता है?

हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।

क्या राशिफल नाम के अनुसार है?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

Masik Rashifal June 2024 , मासिक जून राशिफल ,June2024 Ka masik Rashifal, monthly Rashifal love, monthly Rashifal business, monthly Horoscope Astrology Remedies , जून का मासिक लव राशिफल, मासिक मीन राशिफल, मासिक कुंभ राशिफल, masik Rashifal ki bhavishyavani

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story