×

Kal Ka Rashifal : कैसा रहेगा आने वाला कल, जानें 12 राशियों में किसे मिलेगा खुशियों का पल

Kal Ka Rashifal : आने वाले कल का राशिफल आपको पहले से ही बताएगा, कि आपके जीवन में कल क्या कुछ होने वाला है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 May 2021 1:30 PM GMT
कल का राशिफल
X

 कांसेप्ट तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Kal Ka Rashifal : भविष्यफल के जरिये ग्रह नक्षत्रों के आधार आपके जीवन में कल क्या बदलाव होने वाला है। जिससे आने वाले कल का राशिफल आपको पहले से ही बताएगा, कि आपके जीवन में कल क्या कुछ होने वाला है। कब सावधानियां बरतें, कि आपका जीवन खुशहाल रहे। राशिफल हर दिन की घटनाओं का फलित जो ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी मिलेगी।

जानिए कल क्या खास रहेगा आपके साथ....

कल का मेष राशि (Aries Horoscope) परिवार में जातक का पत्नी या किसी के साथ विवाद हो सकता है। बिजनेस और नौकरी में बिना विचारे काम ना करें। प्यार का साथ छोटा मगर यादगार रहेगा। जातक की बेफिक्री से माता-पिता और दोस्त को तकलीफ होगी।

  • पूर्वाभास (Forecast) अचानक से यात्रा होगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

कल का वृष राशि (Taurus Horoscope) जातक की जीवनशैली में बदलाव का असर परिवार और प्यार पर दिखेगा। मौज-मस्ती से दिन गुजरेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाए। व्यवसाय में धैर्य काम लेंगे तो लाभ मिलेगा।

  • पूर्वाभास ( Forecast) बारिश के कारण काम रुकेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

कल का मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) जातक को दूसरों की बुराई से बचना होगा, नहीं तो घर, परिवार और व्यवसाय प्रभावित हो सकता है। कोई कीमती चीजें खो सकती हैं। पत्नी का साथ सहयोग की उम्मीद करना बेकार रहेगा।

  • पूर्वाभास (Forecast) कहीं से अशुभ समाचार मिल सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1


कांसेप्ट तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)


कल का कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) जातक को सेहत का लाभ मिलेगा। व्यवसाय और नौकरी में डबल मुनाफा होगा। इससे घर में खुशियां दोगुनी हो जाएगी। विवाद और मतभेद को नजरअंदाज कर साथी को अहमियत देंगे।

  • पूर्वाभास (Forecast) ना चाहते हुए विवाद में फसेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

कल का सिंह राशि ( Leo Horoscope) जातक का धर्म-कर्म में मन लगेगा। काम को टालने की प्रवृति का असर काम पर दिखेगा। कारोबार में लेन-देन नुकसान देगा। पुरानी बातों को भूलकर रिश्तों का अहमियत देने का दिन है।

  • पूर्वाभास (Forecast) आज शेयर मार्केट में लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

कल का कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) जातक के लिए सफलता हासिल करने का दिन है। घर के जरूरी सामानों की ऑनलाइन खरीद भी करेंगे। प्यार की शुरुआत के लिए दिन बढ़िया रहेगा।

  • पूर्वाभास (Forecast) इस माहौल में सरप्राइज पार्टी आपका दिन बना देगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7

कल का तुला राशि ( Libra Horoscope ) जातक परिवार की बात को गंभीरता से नहीं लेंगे और दोस्तों या आस-पड़ोस में परेशानियों के चलते अच्छा महसूस नहीं करेंगे। घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा। व्यवसाय और नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगा।

  • पूर्वाभास (Forecast) बेटी की शादी का रिश्ता आएगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

कल का वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) जातक दूसरों की गलत बातों नजरअंदाज करेंगे को फायदा होगा। व्यवसायिक स्थिति अच्छी रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का साथ खुशी देगा और बड़ा से बड़ा दुख भी कम हो जाएगा।

  • पूर्वाभास (Forecast) ननिहाल पक्ष से धन लाभ होगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1


कांसेप्ट तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)


कल का धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) जातक सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। साथ में किसी का सहयोग व्यवसाय धन लाभ करवाएगा। सेहत का ख्याल रखें। निज संबंधों मे निजता से बचें।

  • पूर्वाभास (Forecast) ऑफिस का कोई साथी प्यार का इजहार कर सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

कल का मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) जातक वाणी और जुबान पर सयंम बनाकर चले। किसी समझदार व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा । शाम तक व्यवसाय में लाभ मिलेगा। सेहत को लेकर सचेत रहें। बचपन की मुहब्बत को दिल में जिंदा करने का दिन है।

  • पूर्वाभास (Forecast) पैसे के नुकसान का संकेत है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

कल का कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) जातक के लिए दिन विवाह हो या प्यार के लिए अनुकूल है। किसी खास की बीमारी चिंता का कारण बन सकती है। व्यवसाय मे हताशा, लेकिन नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेगी। लाभ के लिए शेयर मार्केंट मे निवेश मुनाफा देगा।

  • पूर्वाभास (Forecast) परिवार का कोई सदस्य इस विकट घड़ी में मिलने आ सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

कल का मीन राशि ( Pisces Horoscope) जातक को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। नौकरी , व्यवसाय में दिन अनुकूल रहेगा। कोरोना या किसी बीमारी की संभावना बनेगी। प्यार को लेकर बेफिक्र रहेंगे तो आप खुद फायदे में रहेंगे।

  • पूर्वाभास (Forecast) किसी अपने के जाने का गम सताएगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story