×

मंगलवार के दिन किस पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानिए राशिफल

suman
Published on: 26 March 2019 7:04 AM IST
मंगलवार के दिन किस पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानिए राशिफल
X
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कि

जयपुर: वार- मंगलवार, तिथि- खष्ठी सप्तमी, माह- चैत्र,पक्ष- कृष्ण, सूर्योदय- 06:23,सूर्यास्त- 06:30 ।

मेषआज यात्रा के कारण विश्राम करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा। प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है। दोस्तों का सहयोग तो आपको प्राप्त होगा। आज कारोबार से संबंधित लक्ष्यों के प्रति आप कटिबद्ध रहेंगे तो व्यापार में आने वाली सभी बाधाएँ भी दूर होंगी।

वृष अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा। इससे कुछ हद तक आपका कार्यभार कम होगा। व्यापार के विस्तार में व्यय होना संभावित है। उच्चाधिकारियों से सहयोग की उम्मीद ना ही रखें तो बेहतर होगा, मदद मिलने की संभावना न के बराबर है।

मिथुन अपनी पसंद का काम करने में सफल रहेंगे। परिवार के साथ यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। आज कुछ नए दोस्त भी बनेंगे। आज सेहत का समुचित ख्‍याल रखें। दोस्तों के साथ मेल-भाव बनाए रखें, वरना दूरियाँ बढ़ सकती हैं।

कर्क यदि नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो प्रयास करिए, सफलता मिल सकती है। कारोबार से जुड़े कार्य आरंभ करें। सफलता मिल सकती है।आज प्रबंधन संबंधी कार्यों को अपने हाथ में लेने से परहेज करें, क्योंकि गलतियाँ होने की ज्‍यादा आशंका है।

सिंह आज धार्मिक कार्य के आयोजन में आपकी भूमिका ज्‍यादा रहेगी। आपके मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। परिवार में सुख-शांति की कमी को लेकर चिंता बढ़ सकती है। अपने कार्यों को पूरा करने के लिए हर-संभव प्रयास करें। कार्य-स्थल पर तर्क-वितर्क होने की संभावना है, इसलिए क्रोध और अहंकार का त्याग करें।

कन्या आज कारोबार के क्षेत्र में एकाग्रता की कमी रह सकती है, हालाँकि दोस्तों का सहयोग निश्चित रूप से प्राप्त होगा। आज आलस्य का पूरी तरह से त्याग करना ज़रूरी है। वाहन से चोट लगने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतें।

तुला आज कारोबार के नए स्रोत सामने आएंगे। भाग्य पूरी तरह से साथ देने वाला है। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। दोस्तों का सहयोग निश्चित रूप से प्राप्त होगा। क्या न करें - आज फैसलों के समय किसी प्रकार की ज़ल्दबाजी न करें। अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि दोस्तों का सहयोग निश्चित रूप से प्राप्त होगा।

वृश्चिक आज परिवार से संबंध ठीक-ठाक रहेगा। कारोबार से संबंधित कार्य संपन्न होंगे। कुछ प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होगी। आज मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें।आज साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें

धनु आप जोश से भरे हुए हैं, ऐसे में व्यवसायिक यात्राएं भी होंगी। आज अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही करें। आज आप दूसरों के इस्तेमाल किए वस्त्रो को ना पहनें खासकर आप दूसरों के तौलिए का उपयोग तो बिलकुल भी ना करें।

मकर आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे। अचानक धन लाभ और धन हानि की सम्भावना बन रही है। आज मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें। आज साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहने की कोशिश करें।

कुंभ आज आपका मित्र आपकी आर्थिक रुप से मदद कर सकता है आपके समक्ष जो खर्चे उभरकर सामने आएंगें उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे। आज आपकी कार्य क्षमता पर अंगुली उठाए जाने की बात अब प्रत्यक्ष रुप से सामने आ सकती है।

मीन आज आपकी आय व व्यय दोनो ही समान रुप से बने रह सकते हैं लेकिन निवेश के लिए अधिक अनुकूल है। आज आपकी कार्य क्षमता पर अंगुली उठाए जाने की बात अब प्रत्यक्ष रुप से सामने आ सकती है।



suman

suman

Next Story