TRENDING TAGS :
17 जून: पूर्णिमा के दिन कैसा गुजरेगा पार्टनर के साथ दिन, जानिए पंचांग व राशिफल
सोमवार को काम को करने में देर लग सकती हैं, जिसे आपको लोगों के गुस्से के शिकार हो सकते हैं, लड़ाई झगड़े से बेहतर हैं आप समझ से काम ले आपके लिए बेहतर रहेगा, पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी, परिवार में किसी की तबियत ख़राब हो सकती है।
जयपुर: तिथि – पूर्णिमा – 14:02:24 तक,,नक्षत्र – ज्येष्ठा – 10:43:55 तक,,करण – बव – 14:02:24 तक, बालव – 26:13:31 तक,,पक्ष – शुक्ल,,योग – शुभ – 19:29:07 तक,वार – सोमवार,,माह – ज्येष्ठ,,सूर्योदय – 05:23:03,,सूर्यास्त – 19:20:49,राहु काल – 07:07:47 से 08:52:30 तक
मेष सोमवार को व्यापार में नया काम की शुरुआत करने के लिए आपको कोई राय दे सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा, लव लाइफ में रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकते हैं। शिव मंदिर जाएं।
वृष सोमवार के दिन लाभदायक रहने वाला हैं, सामाजिक कार्य में आपका योगदान रहेगा, आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, पारिवारिक जीवन सुखद रखेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लोगों से तारीफ सुनने को मिल सकती हैं। सोमवार का व्रत करें।
मिथुन सोमवार को थोड़ी परेशानिया बनी रह सकती हैं, गलतफहमी की वजह से आपका मन दुखी होगा, ऑफिस में विवाद हो सकता है,लेन देन से बच्चे नुकसान हो सकताहैं, संतान के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज पूर्णिमा का दान करें।
कर्क सोमवार को छात्रों के लिए दिन मेहनत करने का है, जिससे वह सफल जल्दी होगा, आज आय बढ़ सकती हैं, कार्यस्थल में काम ज़्यादा होने से तनाव में रह सकते हैं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए दिन बेहतर रहेगा, पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी। स्नान दान करें।
सिंह सोमवार को शिक्षा और बैंक के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, तबियत ख़राब हो सकती है, आज आपको पैसे खर्च करने में नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है, परन्तु परिवार साथ भरपूर मिलेगा। सोमावार को व्रत करें।
कन्या सोमवार को किस्मत आपके साथ देगी, ऑफिस में मेहनत से काम करने से आपको सफलता मिलेगी, छात्रों को अपने परिणामों का फल मिलेगा,लव लाइफ में तनाव पैदा हो सकता है, भूमि खरीदने में पैसा लगा सकते हैं, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।शिव मंदिर में कपूर जलाएं।
तुला सोमवार को नए काम कोई शुरू करने के लिए अनुकूल दिन नहीं हैं, पारिवारिक झगड़े हो सकते हैं, बेहतर रहेगा की आप सूझबूझ से फैसले ले, तबीयत थोड़ा बिगड़ सकती हैं, अपना ध्यान रखें, आज लोगों से आपको समाना मिलेगा। व्रत-पूजा व दान करें।
वृश्चिक सोमवार को काम को करने में देर लग सकती हैं, जिसे आपको लोगों के गुस्से के शिकार हो सकते हैं, लड़ाई झगड़े से बेहतर हैं आप समझ से काम ले आपके लिए बेहतर रहेगा, पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी, परिवार में किसी की तबियत ख़राब हो सकती है। पूर्णिमा का व्रत , स्नान व दान करें।
धनु सोमवार का दिन आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं,सफल बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता है, लोगो को खुश करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लाइफ पार्टनर के साथ उतार चढ़ाव नजर आएंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। शिव मंदिर जाएँ।
मकर सोमवार को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती हैं, अपने से छोटे व्यक्ति की सहायत करे जिससे आपको कुछ नया सिख पाए, लोगों से अपना व्यवहार ठीक रखें, वाहन ठीक से चलाएं दुर्घटना हो सकती है, अपने वाले समय में वो आपको फायदा दे सकते हैं। गरीबो को खाना खिलाएं।
कुम्भ सोमवार को आत्मविश्वास से काम करेंगे, व्यापार में काम करने के लिए नए अवसर मिलेंगे तथा धन लाभ होगा, संतान से खुशी महसूस होगी तथा आपके बिगड़ते काम पूरे होंगे, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। किसी जरुरतमंद की मदद करें।
मीन सोमवार को भूमि से जुड़े मामलों में आपको नुकसान सहना पढ़ सकते हैं, व्यापार में धन की प्राप्ति होगी तथा उधार दिए गए पैसे वापस आएगी, आज छोटी मोटी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। सोहल सोमवार के व्रत की शुरुआत कर सकते हैँ।