×

बजरंगबली की बरसेगी कृपा अगर करेंगे इन 12 नामों का जाप

Newstrack
Published on: 30 Jan 2016 2:44 PM IST
बजरंगबली की बरसेगी कृपा अगर करेंगे  इन 12 नामों का जाप
X

लखनऊ: हनुमान जी का नाम जहन में आते हर कष्ट से जैसे छुटकारा मिल जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सीता माता के आशीर्वाद से बजरंगबली आज भी साक्षात विराजमान है।कोई भी दुख हो बस हनुमान नाम का सहारा ही दुखों के अंत के लिए काफी है। पुराणों के मुताबिक, अगर हनुमान जी को प्रसन्न कर लिए तो ईश्वर की कृपा आप पर सदा बनी रहती हैं, क्योंकि हनुमान को भगवान के भक्तों में श्रेष्ठ माना जाता हैं और जो भक्त का भक्त होगा, उसपर तो ईश्वर की कृपा स्वयं ही बरसेगी। आज हम आपको बताएंगे बजरंगबली के 12 नाम से उनकी कृपा पा सकते है। बजरंगबली के ये नाम न सिर्फ आपको उनका भक्त बनाएंगे। बल्कि, सुख-शांति, धन-वैभव से भी भरेंगे। आइए जानें ये 12 नाम कौन-कौन से है और कब- कब लेने से क्या फल मिलता है...

* हनुमानजी

* अंजनीसुनू

* वायुपुत्र

* महाबल

* रामेष्ट

* फाल्गुनसख

* पिंगाश

* अमितविक्रम

* उद्धिक्रमण

* सीता शोकविनाशन

* लक्ष्मण प्राणदाता

* दस ग्रीव दर्पहा

नाम की महिमा

* सुबह सो कर उठते ही जिस अवस्था में हो इन 12 नामों को 11 बार लेने से व्यक्ति दीर्घायु होता है।

* रोज नियम से नाम लेने से ईस्ट की प्राप्ति होती है।

* दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति लक्ष्मीवान होता है।

* संध्या के समय पर नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।

* रात्रि को सोते समय नाम लेने व्यक्ति को शत्रु पर विजय प्राप्त होती हैं।

इसके अलावा भी किसी वक्त हनुमानजी का नाम लेेने से वो हमेशा रक्षा करते हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story