TRENDING TAGS :
Chaitra Navratri 2021: इस दिन से हो रही शुरू, जानें क्या है मां की सवारी
चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा से आरंभ होकर, नवमी तिथि को समाप्त होता है। इस बार मां दुर्गा घोड़े की सवारी करके आएगी।
लखनऊ: इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व, दुनियाभर में खूब उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। यह पर्व चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा से आरंभ होकर, नवमी तिथि को समाप्त होता है। इस बार मां दुर्गा घोड़े की सवारी करके आएगी।
घोड़े की सवारी
भगवतपुराण के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा जब घोड़े की सवारी करती है तो इसका असर गंभीर होता है। प्राकृतिक आपदाएं, सत्ता में उथल-पुथल जैसी कई विपदा आ सकती हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है। इस साल 13 अप्रैल से शुरू होकर समापन 22 अप्रैल को होगा।
घटस्थापना शुभ मुहूर्त
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 05:58 से 10:14 तक, अवधि – 04 घण्टे 16 मिनट, घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त – 11:56 am से 12:47 pm, घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है। प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 12, 2021 को 08:00 am बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 13, 2021 को 10:16 ऍम
रामनवमी मुहूर्त
21 अप्रैल 2021, बुधवार, रामनवमी मुहूर्त : 11:02:08 से 13:38:08 तक,अवधि : 2 घंटे 36 मिनट, रामनवमी मध्याह्न समय : 12:२० ।
अष्टमी और नवमी का महत्व
अष्टमी और नवमी तिथि, घटस्थापना तिथि की तरह ही नवरात्रि के दो विशेष दिन होते हैं. इसलिए मां के भक्त इन दोनों ही दिन, बड़े हर्षोल्लास के साथ देवी दुर्गा की उपासना करते हैं. इस दिन भक्त माँ दुर्गा से आशीर्वाद पाने के लिए, कन्या पूजन करते हैं।
चैत्र नवरात्रि की तिथियां
पहला दिन- 13 अप्रैल 2021- शैलपुत्री, दूसरा दिन- 14 अप्रैल 2021- ब्रह्मचारिणी, तीसरा दिन- 15 अप्रैल 2021- चंद्रघंटा, चौथा दिन- 16 अप्रैल 2021- कूष्मांडा, पांचवां दिन- 17 अप्रैल 2021- स्कंदमाता, छठा दिन- 18 अप्रैल 2021- कात्यायनी, सातवां दिन- 19 अप्रैल 2021- कालरात्रि, आठवां दिन- 20 अप्रैल 2021- महागौरी, नौवां दिन- 21 अप्रैल 2021- सिद्धिदात्री