×

14NOV: बाल दिवस के दिन कैसा रहेगा बच्चों का दिन, जानिए राशिफल व पंचांग

माह – मार्गशीर्ष,तिथि – द्वितीया ,पक्ष – कृष्ण,वार – गुरूवार,नक्षत्र – रोहिणी ,सूर्योदय – 06:42, सूर्यास्त – 17:28, राहुकाल – 13:26:06 से 14:46:49 तक, चौघड़िया शुभ – 06:47 से 08:06, चर – 10:46 से 12:05, लाभ – 12:05 से 13:25, अमृत – 13:25 से 14:45।

suman
Published on: 13 Nov 2019 10:46 PM IST
14NOV: बाल दिवस के दिन कैसा रहेगा बच्चों का दिन, जानिए राशिफल व पंचांग
X
बीमारी या दुर्घटना का योग होने से उस सम्बंध में सावधानी रखें। मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचेगी। खर्च की मात्रा बढ़ेगी। मनोरंजन के पीछे खर्च होगा।घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे।

जयपुर माह – मार्गशीर्ष,तिथि – द्वितीया ,पक्ष – कृष्ण,वार – गुरूवार,नक्षत्र – रोहिणी ,सूर्योदय – 06:42, सूर्यास्त – 17:28, राहुकाल – 13:26:06 से 14:46:49 तक, चौघड़िया शुभ – 06:47 से 08:06, चर – 10:46 से 12:05, लाभ – 12:05 से 13:25, अमृत – 13:25 से 14:45। आ

मेष 14 नवंबर को आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। गंभीर सोच व दूरदर्शिता के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। साझेदारी में धोखा हो सकता है। पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी। पत्‍नी का सहयोग मिलेगा।अगर बच्चे है तो उनका दिन बेहतरीन बितने वाला है।

वृषभ 14 नवंबर को संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। इसलिए बालदिवस को यादगार बनाएं। किसी पर अधिक विश्‍वास करना हानि का कारण बन सकता है। प्रतिस्‍पर्धियों पर जीत हासिल कर सकते हैं। दांपत्‍य जीवन सुखमय व्‍यतीत होगा। सेहत पर ध्‍यान दें।

मिथुन 14 नवंबर को धन निवेश सोझ समझकर करें। कार्यक्षमता व कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी। स्‍थानांतरण व पदोन्‍नति के योग हैं। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। यात्रा लाभपूर्ण। आप बालदिवस पर अपने बच्चे के लिए कुछ खास करेंगे।

यह पढ़ें...जिंदगी से हताश है तो आने वाला गुरुवार नहीं करेगा निराश, बस करें ये सारे प्रयास

कर्क 14 नवंबर को गुप्‍त शत्रु षड्यंत्र में उलझा सकते हैं। करियर संबंधी मामले गति पकड़ेंगे। रुका पैसा प्राप्‍त हो सकता है। किसी से उपहार प्राप्‍त हो सकता है। खासकर बच्चों को तो उपहार जरूर मिलने वाला है।स्‍वास्‍थ्‍य की अनदेखी न करें।

सिंह 14 नवंबर को मेहमानों की आवभगत में व्‍यस्‍त रहेंगे। जनसंपर्कों का दायरा काफी विस्‍तृत होगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। व्‍यर्थ के विवाद के बचें। मित्रों व परिवार का सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं।अगर आप बच्चे है तो आप आज अकेले रहेंगे।

कन्या 14 नवंबर को को गंभीर सोच व दूर‍दर्शिता के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। धन की स्थिति अच्‍छी रहेगी। सहयोगियों व मित्रों से आशातीत सहयोग मिलेगा। सेहत अच्‍छी रहेगी। नया वाहन खरीद सकते हैं। आज बचपन की यादों मे खोएंगे। कही किसी समारोह में शामिल होकर बच्चो को प्रोत्साहित करेंगे।

तुला 14 नवंबर को कामकाज ढीला रहेगा। कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। पत्‍नी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ेगा। आत्‍मविश्‍वास व मनोबल में वृद्धि से सफलता मिलेगी। किसी प्रतियोगिता आपका बच्चा पुरस्कार जीतकर बालदिवस को खास बना देगा।

वृश्चिक 14 नवंबर को करियर को लेकर अनिर्णय की स्थिति बन सकती है। कोई शुभ समाचार मन को प्रफुल्लित कर सकता है। नया वाहन, भूमि क्रय कर सकते हैं। खानपान का शौक बढ़ेगा। निवेश से लाभ। बच्चों के साथ मौजमस्ती करेंगे।

यह पढ़ें... प्रदूषण! दिल्ली में 14 और 15 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल

धनु 14 नवंबर को परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। मित्रों की सलाह काम आ सकती है। कुछ नया करने की इच्‍छा जागृत होगी। नवीन स्राेतों से आय बढ़ेगी। खर्च को लेकर सजग रहें। अपने बच्चे को बाहर घूमने ले जाएंगे।

मकर 14 नवंबर को किसी प्रभावशाली व्‍यक्ति‍ से घनिष्‍ठता बढ़ेगी। व्‍यापार में मनचाही सफलता मिलेगी। मधुर वाणी से अपना काम निकाल लेंगे। जीवनसाथी से मधुर संबंध रहेंगे। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। अपने बच्चे के लिए बालदिवस पर छोटा कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।

कुंभ 14 नवंबर को आलस्‍य व तनाव का अनुभव करेंगे। वाहन, मशीनरी का प्रयोग करते समय सावधानी रखें। मांगलिक कार्यों पर व्‍यय होगा। व्‍‍यर्थ की बातों में समय न गंवाएं। रोजगार के उचित अवसर प्राप्‍त होंगे। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करके बालदिवस को खास बनाएंगे।

मीन 14 नवंबर को मेहमानों के आने से खर्च की अधिकता रहेगी। धार्मिक यात्रा का योग बनेगा। अचल संपत्ति बढ़ने के आसार हैं। किसी प्रियजन या पुराने रिश्‍तेदार से मुलाकात हो सकती है। सेहत से समझौता न करें। बाल दिवस पर आपके पुरस्कार मिलेगा , जिससे आपको खुशी मिलेगी।



suman

suman

Next Story