×

16 जनवरी: कैस रहेगा दिन आपके लिए , जानने के लिए देखें बुधवार राशिफल

suman
Published on: 16 Jan 2019 5:42 AM IST
16 जनवरी: कैस रहेगा दिन आपके लिए , जानने के लिए देखें बुधवार राशिफल
X

जयपुर: आज बुधवार है गणेश जी की वंदना से दिन की शुरुआत करें। भरणी नक्षत्र, शुभ योग, सूर्योदय-7.22 मिनट, सूर्यास्त-5.52 मिनट, तिथि दशमी व राहुकाल-दोपहर 1210 से 1241 बजे तक।

मेषआज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है,लेकिन आज नया काम शुरू ना करें.कोई भी फैसला सोच समझकर लें. किसी से ना उलझे। वाणी पर संयम रखें।

वृषभ आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें. बॉस से विवाद होगा, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी. संयम से फैसला लें।

मिथुन आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस के साथ वाद-विवाद हो सकता है.इसलिए सावधानी से अपना काम करें।

कर्क आज आपको नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है, खर्च बढ़ेगा. किसी करीबी से वाद-विवाद हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा।

सिंह आज आपका परिवार से मनमुटाव होगा, गुस्से पर काबू रखें. यात्रा में रुकावट आएगी. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और खर्च भी बढ़ेगा. गाड़ी अच्छे से चलाएं।

कन्या आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे. सोच-समझकर काम करेंगे तो ही सफलता मिलेगी। माता-पिता की कोई बात ना टालें।

तुला आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, कुछ भी बोलने से पहले एकबार जरूर सोच लें. वाणी पर काबू रखें। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

वृश्चिक आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जल्दबाजी में कोई काम ना करें.किसी से ना उलझें। बिज़नेस में मुनाफा होगा।

धनु आज आपका मां के साथ मतभेद होगा, सेहत बिगड़ेगी, ज्यादा भावुक रहेंगे. जमीन-जायदाद के पेपर्स बनवाते समय सावधानी बरतें। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। करियर के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा होगा।

मकर आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा को लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, यात्रा का योग है.लेकिन गाड़ी संभालकर चलाएं।

कुंभ आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. परिवार से वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए किसी से ना उलझे।

मीन आज आपको धन लाभ होगा, साथ ही आज नौकरी में तरक्की मिलेगी. हर काम बिना रुकवट के पूरे होंगे.जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. माता-पिता की कोई भी बात ना टालें।



suman

suman

Next Story