×

28 दिसंबर: पार्टनर के साथ बिठाएंगे तालमेल या होगा माहौल खराब, जानिए राशिफल

suman
Published on: 27 Dec 2018 8:20 PM IST
28 दिसंबर: पार्टनर के साथ बिठाएंगे तालमेल या होगा माहौल खराब, जानिए राशिफल
X

जयपुर:कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि शुक्रवार का दिन पौष मास में है। सुबह 10 बजकर 07 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग और राज योग भी रहेगा। दोपहर पहले 11 बजकर 49 मिनट तक आयुष्मान योग भी है। शुक्रवार के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र पड़ना बहुत ही शुभ संयोग होता है। तिथि – सप्तमी – 27:51:13 तक, नक्षत्र – पूर्वा फाल्गुनी – 10:07:19 तक,करण – विष्टि – 16:44:07 तक, बव – 27:51:13 तक, पक्ष – कृष्ण, योग – आयुष्मान – 11:48:45 तक, वार – शुक्रवार, सूर्योदय – 07:12:30, सूर्यास्त – 17:32:33 ,राहु काल – 11:05:01 से 12:22:32 तक।

मेष सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ होगा ।सारी परेशानियों का समाधान आपको आसानी से मिल जायेगा। । माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं । घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। आपका मन खुश रहेगा । जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा । घर में किसी मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा ।

वृष गायत्री मंत्र का जप करें, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा । घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। किसी व्यावसायिक काम के लिये यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे । आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कुछ सुनहरे अवसर आपको मिलेंगे । सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी ।

मिथुन शिव चालीसा का पाठ करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं । सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है । आपकी शैक्षणिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है । किसी काम में जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है । घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। जल्द ही घर में कोई मांगलिक कार्य होने के भी संकेत हैं। ऑफिस में काम समय पर पूरा होगा।

कर्क आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी हुई है । स्थिरता आने में थोड़ा और समय लग सकता है । किसी काम की वजह से घूमने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ सकता है । किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए । घर में आपकी मदद से कई काम पूरे हो सकते हैं । तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए। इससे स्वास्थ्य फिट रहेगा । किसी छोटे बच्चे को पेन गिफ्ट करें,सभी समस्याओं का हल होगा ।

सिंह आपकी पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैं । अत्यधिक क्रोध से आपका कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है । आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है । दाम्पत्य जीवन में नई चेतना का संचार हो सकता है । सावधानीपूर्वक फैसला लेने से आपको सफलता मिल सकती है । चीडियों को दाना खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा ।

कन्या गणेश जी की आरती करें, आपके सारे काम सफल होंगे। दिन उत्तम रहेगा । कोई जरूरी घरेलू काम निपटाने में आप सफल रहेंगे । आपके प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे । दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी । धन से जुड़ी चिंताएं दूर होगी । रूके हुए धन की प्राप्ति होगी । किसी से मिलने के लिए आपको विदेश जाना पड़ सकता है । अपनी कार्यक्षमता के बल पर आप आगे बढ़ेंगे ।

तुला किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचे रहें, आपके लिये अच्छा रहेगा। जरूरतमंद दोस्तों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं । आपकी सेहत सामान्य रहेगी । आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी । छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है । आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा । आपको पैसों के प्रति थोड़ा सावधान रहना चाहिए। मंदिर में जाएं, सभी मनोकामना पूर्ण होगी ।

वृश्चिक दिन बेहतरीन रहेगा । आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं । खाने की चीज़ के प्रति आपका अधिक लगाव हो सकता है । आपके घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा । आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है । उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रह सकते हैं । घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है ।शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, घर का माहौल ख़ुशी से भरा रहेगा ।

धनु नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल समय है । आपको काम से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी । सही योजना के तहत आप करियर में बदलाव लायेंगे । कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम रहेंगे । खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा । जीवनसाथी के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बनायेंगे । सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे । मंदिर में इत्र चढ़ाएं, करियर में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।

मकर आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा । दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं । नकारात्मक सोच से मन थोड़ा उदास रहेगा । लेन-देन के मामलों में आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है । कामकाज की अधिकता आपको व्यस्त रख सकती है । साथ काम करने वाले कुछ लोगों से आपकी अनबन हो सकती है। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपकी परेशानियों का निवारण होगा ।

कुंभ दिन बढिया बितेगा। बिजनेस में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे । इसमें आप सफल भी होंगे । आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा । दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा । सेहत के मामले में आप फिट रहेंगे । आपको अपनी वाणी का लाभ मिलेगा । नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी । गाय को रोटी खिलाएं, आपके सारे काम सरलता पूर्वक होंगे ।

मीन आपको नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं । आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है ।दिन शानदार रहेगा । आपको किसी पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है। मित्रों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आयेगी । महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने की संभावना है । हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी ।



suman

suman

Next Story