×

28 जनवरी:किसी को होगा धन लाभ तो किसी का नुकसान, जानिए अपना राशिफल

suman
Published on: 28 Jan 2019 9:03 AM IST
28 जनवरी:किसी को होगा धन लाभ तो किसी का नुकसान, जानिए अपना राशिफल
X

जयपुर:सूर्य मकर राशि में है। शनि धनु में है। चंद्रमा तुला में है। आज सोमवार है। भगवान शिव जी की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। वार-सोमवार,नक्षत्र-स्वाती 02:30 तक फिर विशाखा, करण -कौलव 02:30 तक फिर तैतिल, माह-माघ,पक्ष-कृष्ण,सूर्योदय-0707,सूर्यास्त-06:00

मेष:नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता हैजिससे आपको फायदा होगा मानसिक शान्ति तो रहेगी, परन्तु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाई आ सकती है।

वृष: आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.क्रोध की अधिकता हो सकती है। बातचीत में संयत रहें। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में इच्छाविरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।

मिथुन: सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैंमानसिक तनाव रहेगा। पारिवारिक समस्याएं अभी बनी रहेंगी। धन की स्थिति में सुधार हो सकता है। सन्तान को कष्ट रहेगा।

कर्क: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परन्तु आत्मसंयत रहें। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी।अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

सिंह: नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है।बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें.

कन्या: आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी। धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा। नौकरी में आफसरों से मतभेद हो सकते हैं।पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है.

तुला: मन में शान्ति एवं प्रसन्न के भाव रहेंगे। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी।किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

वृश्चिक:कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ेगी। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। माता से धन मिल सकता है।

धनु: आत्मविश्वास में कमी आयेगी। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है। खर्च अधिक रहेंगे। कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

मकर: परिवार की समस्याएं अभी परेशान करेंगी। परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं।कारोबार के लिए यात्रा लाभप्रद रहेगी।किसी पर आंख बंद कर के भरोसा नकरें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

कुंभ: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है.क्रोध की अधिकता रहेगी। वाणी में कठोरता का प्रभाव भी हो सकता है। खर्च तो अधिक रहेंगे,परन्तु आय की स्थिति भी सन्तोषजनक रहेगी।

मीन: फिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। परिवार की समस्याएं अभी रहेंगी। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।



suman

suman

Next Story