×

8दिसंबर: किसके पाले में खुशी, किसके पाले में है गम,पढ़िए शनिवार का राशिफल

suman
Published on: 8 Dec 2018 7:05 AM IST
8दिसंबर: किसके पाले में खुशी, किसके पाले में है गम,पढ़िए शनिवार का राशिफल
X

जयपुर:हिन्दू पंचांग में हिन्दू तिथियां बताई जाती हैं। अगर आप भी आज कोई शुभ कार्य करने वाले है, तो उससे पहले शुभ मुहूर्त, तिथि व नक्षत्र आदि जानना आवश्यक होता हैं, ताकि काम में कोई अड़चन न आएं। इस हिन्दू पंचांग स्टोरी में जानिए 7 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) का पंचांग-तिथि - 8 दिसंबर 2018 (शनिवार),सूर्योदय - 07:06,सूर्यास्त - 05:20 , चन्द्रोदय - 07:40,चन्द्रास्त - 07:25,माह - मार्गशीर्ष,नक्षत्र - मूल ,पक्ष - शुक्ल पक्ष ,चन्द्र मास- मार्गशीर्ष ,

मेष दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घुमने की योजना बना सकते हैं। प्रेमी आपके चाहत को पूरा करने के लिए कुछ खास कर सकते हैं, दिल थाम कर बैठिए। आप आज पूरे तरह पर्यटन के मिजाज में रंगे रह सकते हैं, विदेश भ्रमण की योजना बनाने की संभावना है।

वृष आपने काम में आपने बहुत समय दिया है अतः अब आप इससे बाहर निकलने में कामयाब हो सकते हैं, आपकी मेहनत आपके काम से दिख सकती है। रोमांटिक मोर्चे पर आपकी जो भी चाहत है पूरी होने की संभावना है। माता पिता आपके सपनों को पूरा करने के लिए अपने दायरे से बाहर जाकर सपोर्ट कर सकते हैं।

मिथुन विदेश यात्रा पर जाने की आपकी योजना अब अंतिम स्वरुप ले सकती है, यात्रा के लिए तैयार रहिए। जो लोग कमिशन पर काम करते हैं उन्हें अच्छी आमदनी होने की संभावना है। बहुत कुछ है जो आप अपने प्रेमी से कहना चाहते थे, उसके लिए सही मौका मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कर्क आजका दिन आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने की संभावना है। आप अपने वर्ममान परियोजना से परेशान हो सकते हैं, संभव है कि आवेश में आ कर आप उसे बीच में ही छोङ दें। इस वक्त बचत करना आपकी प्राथमिकता में बना रहेगा। वकाया राशि मिलने का सपना पूरा होने की संभावना है। समारोह के लिए जगह ढूंढने में व्यस्त रह सकते हैं। संपत्ति के मामले में कोई खुशखबरी मिल सकता है।

सिंह किसी के प्रति आपकी उदारता का मोल समझा जा सकता है। किसी करीबी के साथ रोमांचक समय बिता सकते हैं। जो लोग कहीं घुमने जाने का सोच रहे हैं वो अवकाश ले सकते हैं। प्रेमी आपके समक्ष अपने प्यार को आगे स्तर तक ले जाने का प्रस्ताव दे सकता है।

कन्या आपका प्रिय एक हद तक ही आपकी मदद कर सकता है ,जरुरत से ज्यादा अपेक्षा करने से बचें । किसी ऐसे काम में पङ सकते हैं जिसके लिए आपको बाद में पछताना पङे । लम्बा खिंच जाने वाला अवकाश आपको थका सकता है ।किसी भटकाव के कारण पढाई से आपका ध्यान बंटने की संभावना है ।कार्यस्थल पर वरिष्ठ आपसे और अधिक की आकांक्षा रख सकते हैं ,आप उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे ।

तुला आमदनी में वृद्धि होने की संभावना है । एक सक्रिय और संतुलित जीवन तंदरुस्त बने रहने के लिए काफी साबित होगा । प्रबंधन की समस्या को आप अपनी सूझबूझ से निपटा सकते हैं । संपत्ति के मामले में आप अपने विचार पर कायम रह सकते हैं ।

वृश्चिक अति आत्मविश्वास से आपका काम बिगङ सकता है ,शर्मिंदगी से बचने के लिए अपनी प्रवृति पर अंकुश लगा सकते हैं । जो लोग बीमार चल रहे हैं उन्हें खास देखभाल की आवश्यकता हो सकती है । पेशेवर मोर्चे पर टीम में न होने के कारण आपके हाथ से मौका निकल सकता है । किसी मामले में आपको बलि का बकरा बनाया जा सकता है । प्रेम प्रसंग में सिर्फ फूलों का सेज मिलना संभव नहीं है ।

धनु पेशेवर मोर्चे पर आपको सबकुछ बना बनाया मिल सकता है ।शैक्षणिक मोर्चे पर बङों की सलाह की अवहेलना कर आप नुकसान उठा सकते हैं । घर के वरिष्ठ आपके उम्मीद के अनुकूल सहायक साबित नहीं हो सकते हैं ।जो लोग प्रेम संबंध में हैं उन्हें साथ वक्त बिताने का मौका मिलने में कठिनाई हो सकती है । आपके बजट में आने लायक आवास मिल जाने की संभावना है ।

मकर आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है । परिवार के साथ घुमने जाने की योजना रोमांचक साबित होने वाला है ।समाजिक मोर्चो पर आपकी जो चाहत थी पूरी होने की संभावना है । रोमांटिक मोर्चे पर साकारात्मक परिणाम मिल सकता है ।

कुंभ कोई आपका एहसानमंद है ये महत्वपूर्ण है ,इससे ज्यादा की अपेक्षा करने से बचें । आपने जिसके समक्ष व्यापार का प्रस्ताव रखा है वो आपके साथ बङा सौदा कर सकता है। जो लोग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनके काम को पूरा श्रेय दिया जा सकता है । कुछ आपने हासिल किया है उसके लिए वाह वाही मिलने की संभावना है ।

मीन आप जो भी करेंगे उसमें घर के बङे बुजूर्गों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलने की संभावना है। समाजिक समारोह में आप सितारे की तरह चमक बिखेर सकते हैं। नए जोङे या दिल से जवान लोग अपने साथी के साथ एकांत क्षण का आनंद ले सकते हैं। आर्थिक समस्या दूर होने की संभावना है।



suman

suman

Next Story