×

Lucky Number Aaj ka 31 December 2024 : इस नंबर को मिलेगी कामयाबी,लकी रहेगा दिन, जानिए अपना आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Lucky Number Aaj ka 31 December 2024 : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 Dec 2024 8:30 AM IST
1 March 2024 ka mulank rashifal
X

1 March 2024 ka mulank rashifal

Lucky Number Aaj ka 31 December 2024:ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Lucky Number Aaj ka 31 December 2024 (लकी नंबर आज का 31 दिसंबर 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज अपने दिमाग को खुला रखें और जो कुछ भी अच्छा सीखने को मिल रहा हैं, उसे सीखें। वैवाहिक जीवन में मामूली मनमुटाव हो सकता है लेकिन प्रेम भी रहेगा।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें।धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज ख्याली पुलाव पकाने से बेहतर है कि जमीन पर कुछ ठोस काम किया जाए। अपने लिए वक्त निकालें ताकि आप भी खुद को संतुष्ट और सुखी अनुभव कर सकें। लाइफ पार्टनर से इमोशनल सपोर्ट मिलेगा।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- काला, भूरा, कत्थई, मटमेला, सूर्ख लाल, जामूनी आदि रंगों का कम ही इस्तेमाल करें।

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन आपके लिए खुद को इम्प्रुव करने का दिन है। अपनी कमियों को पहचानें और उन्हें दूर करने का प्रयास करें। किसी एक्सपर्ट की सलाह के बिना पैसा कहीं निवेश न करें।

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-महिलाओं को चाहिए कि वे अपने वस्त्रों में पीले रंग का उपयोग करें

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज का दिन बिजनेस में किसी नए पार्टनर को जोड़ना चाहते हैं तो पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। गैरजरूरी चीजों से पहले जरूरी कामों को निपटाएं, तभी सफल हो पाएंगे।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- राहु और केतु से संबंधित वस्त्र ने पहने,संकटों का सामना कर सकते है

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन बाहर घूमने और जिंदगी को एक्सप्लोर करने का दिन है। घर और ऑफिस से बाहर की दुनिया भी देखें और उससे सीखें। जीवन में यही काम आएगा। अपने अड़ियल स्वभाव को सुधारें अन्यथा रिश्तों में चोट खा सकते हैं। घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के साथ समय बिताएंगे। वैवाहिक सुख का पूरा लाभ उठाएंगे।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन केले के पौधे में जल अर्पित करें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज बाहर ज्यादा कुछ खाने-पीने से बचें। ऐसा करना पेट संबंधी शिकायतों का कारण बन सकता है। घर खरीदने का फैसला ले सकते हैं। आपका आकर्षक व्यक्तित्व सबका मन मोह लेगा। जीवनसाथी की ओर से कोई जबरदस्त सरप्राइज मिल सकता है।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- उत्तर दिशा में बैठकर ही भोजन करें और भोजन की थाली में हाथ न धोएं।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज सट्टेबाजी और शेयर मार्केट में अच्छी कमाई होने के आसार बन रहे हैं। दुख के समय पति/पत्नी से भावनात्मक सपोर्ट मिलेगा। लोग आपके प्रयासों को सराहेंगे और आपकी मदद करेंगे। बच्चों के साथ खेलकूद में समय बिताएंगे। किसी अपने का साथ मिलने से कोई नई डील भी मिल सकती है।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-रोज सुबह नीम की लकड़ी से दातुन करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक आपके सपने पूरे होने का समय आ चुका है। लेकिन ज्यादा उत्साह में चीजों को बिगाड़ने से बचें। दूसरों का भला करते हुए खुद का भी ध्यान रखें। कार्य की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इसका खामियाजा घर में झगड़ों के रूप में निकलेगा। आज दिन अच्छा बीतेगा।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- रात को झूठे बर्तन किचन में न रखें।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज शुरुआत अच्छी रहेगी, किसी नए कार्य की शुरुआत भी संभव है। सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ें, निश्चित रूप से कामयाब होंगे। हालांकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए भविष्य में दुख का कारण बन सकता है।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- पूजा स्थान पर बांस से बनी हुई अगरबत्तियां न जलाएं। बांस के जलने से दुर्भाग्य पैदा होता है।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story