TRENDING TAGS :
Maha Shivratri Pooja: इस मंत्र से महाशिवरात्रि पर करें पूजा-अर्चना, फिर देखें होने वाला चमत्कार
Maha Shivratri 2024 Puja Timing: महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है
Maha Shivratri Pooja: महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा और इस दिन का भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था और इस दिन व्रत रखने और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। इस बार महाशिवरात्रि पर शिव योग, सिद्ध योग, गजकेसरी योग, धन योग और सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। ज्योतिष में महाशिवरात्रि का महत्व बताते हुए इन शुभ योग में ऐसे पूजा से सभी कष्ट दूर होते हैं ...
चार पहर चार मंत्र
शिवपुराण के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन प्रातः काल उठकर स्नान व नित्यकर्म से निवृत्त होकर भस्मका त्रिपुण्ड तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर शिवालय में जाना चाहिए और शिवलिंग का विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए। उसके बाद महाशिवरात्रि व्रत का संकल्प करना चाहिए। साथ ही इस दिन चार प्रहर के चार मंत्र का जाप करने से महाशिवरात्रि के व्रत का विशेष लाभ मिलता है।
महाशिवरात्रि के प्रथम प्रहर में संकल्प करके शिवलिंग को दूध से स्नान करवाकर ॐ ओम हीं ईशानाय नम: का जाप करना चाहिए।
द्वितीय प्रहर में शिवलिंग को दधि (दही) से स्नान करवाकर ॐ ओम हीं अधोराय नम: का जाप करें।
तृतीय प्रहर में शिवलिंग को घृत से स्नान करवाकर ॐ ओम हीं वामदेवाय नम: का जाप करें।
चतुर्थ प्रहर में शिवलिंग को मधु (शहद) से स्नान करवाकर ॐ ओम हीं सद्योजाताय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
महाशिवरात्री पर ऐसे बढ़ेगी समृद्धि
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को तिल और जौ अर्पित करें और 21 बेल पत्र पर 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद नंदी को हरा चारा खिलाएं। ऐसा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही सभी तरह के पाप और परेशानियों का अंत होता है और सुख में वृद्धि होती है।
महाशिवरात्रि पर रात्रि के समय शिव मंदिर जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें और देसी घी का दीपक जलाएं। पौराणिक कथा के अनुसार, कुबेर देव ने अपने पूर्व जन्म में रात के समय ही शिवलिंग के पास जाकर रोशनी की थी इसलिए वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बनाए गए थे। यह उपाय आपकी धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा
महाशिवरात्रि के दिन बेल के पेड़ के नीचे खड़े होकर खीर और गाय का घी दान करना बहुत उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव के साथ महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भौतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होता है।
महाशिवरात्रि के दिन गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को धन और अनाज का दान करना बहुत लाभकारी रहेगा। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
महाशिवरात्रि की रात घर पर छोटा सा शिवलिंग बनाकर विधि विधान से अभिषेक करें। साथ ही सच्चे मन से शिव आराधना करने के बाद 108 बार 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जप करें। ऐसा करने से दुख दरिद्रता दूर होती है और करियर में उन्नति के शुभ संयोग बनते हैं। भगवान शिव की कृपा से नौकरी व बिजनेस में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है।