×

Maharashtra Election 2024 Prediction: ज्योतिष की नजर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, नहीं होगा कोई बदलाव

Maharashtra Election 2024 Prediction: ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृश्चिक लग्न एवं बृहस्पति की महादशा मे चुनाव प्रारम्भ होंगे। जिसमे अत्यधिक उतावला पन दृष्टिगोचर होगा ।

DR Vijay Taylor
Written By DR Vijay Taylor
Published on: 8 Nov 2024 11:03 AM IST (Updated on: 8 Nov 2024 11:03 AM IST)
Maharashtra Election 2024 Prediction
X

Maharashtra Election 2024 Prediction

Maharashtra Election 2024 Prediction: आगामी 20 नवम्बर 2024को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है जिसमे मुख्य दल समूह महायुति में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना शिंदे, गुट एन सी पी अजित पंवार गुट है। तथा महाविकास आघाडी मे राष्ट्रीय कांग्रेस इंदिरा, शिवसेना उद्धव गुट, एन सी पी शरद पंवार गुट है । बाकि अन्य क्षत्रप अपनी अपनी क्षमता से अवसरो की तलाश मे रण क्षेत्र मे है।

ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृश्चिक लग्न एवं बृहस्पति की महादशा मे चुनाव प्रारम्भ होंगे। जिसमे अत्यधिक उतावला पन दृष्टिगोचर होगा । एकनाथ शिंदे एवं अजित पंवार के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रभावी स्वरुप मे दिखाई देगी। लग्न मे सूर्य एवं बुध की युति राजयोग कारक है जो अदम्य साहस, मित्रों का सहयोग, एवं विरासत को प्रदान करने वाला है। परन्तु वाणी पर संयम रखना होगा।

भाग्य मे मानसिक सुख मे कमजोरी होंगी परन्तु मंगल का पराक्रम प्रभाव दिखाई देगा। कुछ अचंभित करने वाले परिणाम प्राप्त होंगे जिसमे अत्यधिक कुशाग्र बुद्धि का उपयोग, प्रयोग होगा। जनसम्पर्क प्रभावी होकर स्त्री रणनीतिकारों की बुद्धि का प्रयोग सभी को राय मानने पर मजबूर करेगा। धन की बर्बादी अत्यधिक होंगी। क्योकि धन संग्रह मे कठिनाई आएगी तथा हलकी रूकावट संभव है प्रतिष्ठा में साथ ही महा विकास आघाडी गठबंधन में शरद पंवार ऐश्वर्यशाली होकर सकारात्मक परिणाम देंगे परन्तु अपनी मीठी क्रूरता को भी परिलक्षित करेंगे।

साथ ही उद्धव ठाकरे समूह अपने गुप्त शत्रुओं द्वारा प्रताड़ित किया जाएगा जो उनके साथ कांग्रेस मे भी वाणी दोष कटुता उत्पन्न करेगा साथ ही अखिलेश, असिदुद्दीन,, केजरीवाल अपने अस्तित्व बचाने हेतु प्रयास करते दिखेंगे।

कुल मिलाकर चुनाव बौद्धिक चातुर्य,कूटनीति, का अनूठा खेल प्रस्तुत करेगा जिसमे राजनीति को व्यापार मानकर चलने वालो को अच्छा आर्थिक लाभ प्रदान करेगा तथा स्वार्थी, विनोदी चालबाजियो का प्रदर्शन करते हुए महायुति गठबंधन को प्रारंभिक दौर मे कठिनाई देते हुए सफलता की ओर अग्रसर होगा।महायुति गठबंधन की सरकार बनेगी।

(लेखक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं।)



Admin 2

Admin 2

Next Story